हरियाणा के रेवाड़ी शहर में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने रेलवे लाइन के पास बने पपीता के गोदाम पर रेड कर वहां से गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से साढ़े 28 हजार रुपए की ड्रग मनी और 970 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी मध्यप्रदेश का रहने वाला श्रीकांत साहू है। उसके खिलाफ पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मॉडल टाउन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंटेनर डिपो के पास रेलवे लाइन के समीप बने पपीता के गोदाम पर बने कमरे में रहने वाला मध्यप्रदेश के सतना जिले में गांव कपूरी का रहने वाला श्रीकांत साहू नशीला पदार्थ गांजा बेचता है। सूचना पुख्ता होने के बाद PSI सुरेंद्र के नेतृत्व में एक टीम ने पपीता के गोदाम पर रेड की। साढ़े 28 हजार कैश और गांजा मिला इस दौरान वहां बने कमरे में रहने वाले श्रीकांत को हिरासत में लिया गया। उसके हाथ में एक प्लास्टिक की थैली थी। पुलिस टीम ने शक होने पर तुरंत इसकी सूचना ड्यूटी मजिस्ट्रेट बावल डीएसपी नरेंद्र कुमार को दी। सूचना के बाद डीएसपी नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में तलाशी ली तो 970 ग्राम गांजे के अलावा 28 हजार 600 रुपए कैश मिला। पुलिस ने दर्ज की FIR पुलिस ने कैश को लेकर श्रीकांत साहू से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये उसने गांजा बेचकर कमाए हैं। पुलिस ने कैश और गांजा को कब्जे में लेने के बाद श्रीकांत के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी श्रीकांत से पूछताछ कर रही कि आखिर इस धंधे में उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे। हरियाणा के रेवाड़ी शहर में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने रेलवे लाइन के पास बने पपीता के गोदाम पर रेड कर वहां से गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से साढ़े 28 हजार रुपए की ड्रग मनी और 970 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी मध्यप्रदेश का रहने वाला श्रीकांत साहू है। उसके खिलाफ पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मॉडल टाउन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंटेनर डिपो के पास रेलवे लाइन के समीप बने पपीता के गोदाम पर बने कमरे में रहने वाला मध्यप्रदेश के सतना जिले में गांव कपूरी का रहने वाला श्रीकांत साहू नशीला पदार्थ गांजा बेचता है। सूचना पुख्ता होने के बाद PSI सुरेंद्र के नेतृत्व में एक टीम ने पपीता के गोदाम पर रेड की। साढ़े 28 हजार कैश और गांजा मिला इस दौरान वहां बने कमरे में रहने वाले श्रीकांत को हिरासत में लिया गया। उसके हाथ में एक प्लास्टिक की थैली थी। पुलिस टीम ने शक होने पर तुरंत इसकी सूचना ड्यूटी मजिस्ट्रेट बावल डीएसपी नरेंद्र कुमार को दी। सूचना के बाद डीएसपी नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में तलाशी ली तो 970 ग्राम गांजे के अलावा 28 हजार 600 रुपए कैश मिला। पुलिस ने दर्ज की FIR पुलिस ने कैश को लेकर श्रीकांत साहू से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये उसने गांजा बेचकर कमाए हैं। पुलिस ने कैश और गांजा को कब्जे में लेने के बाद श्रीकांत के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी श्रीकांत से पूछताछ कर रही कि आखिर इस धंधे में उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत में रिश्तेदारों ने हड़पा 16 तोला सोना:शादी में जाने की बात कहकर ले गए थे आभूषण; 7 साल बाद भी नहीं लौटाई
पानीपत में रिश्तेदारों ने हड़पा 16 तोला सोना:शादी में जाने की बात कहकर ले गए थे आभूषण; 7 साल बाद भी नहीं लौटाई हरियाणा के पानीपत जिले के बांध गांव के रहने वाले एक परिवार से उनके रिश्तेदारों ने सोने के आभूषण हड़प लिए। रिश्तेदारों ने एक शादी समारोह में जाने की बात कह कर दो बारी में उनसे 16 तोला वजन के अलग-अलग आभूषण लिए थे। जिन्हें 7 साल बाद भी लौटाया। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से की है। अधिकारियों के आदेशों पर इसराना थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
आरोपियों ने कहा- दूर की रिश्तेदारी में लगते है मौसा-मौसी
पुलिस को दी शिकायत में सुमन ने बताया कि वह गांव बांध की रहने वाली है। रिश्ते में बलबीर उसका मौसा और सावित्री उसकी मौसी लगती है। जिनका बेटा दलप्रीत है और उनकी पुत्रवधु भवनीत है। ये सभी सेक्टर 51बी, चंडीगढ़ के रहने वाले है। साल 2016 में वह चारों उनके घर आए थे। जिन्होंने पैसों की तंगी और पहले से गिरवी रखे अपने सोने के जेवरात का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें एक शादी में जाना है। इसलिए वह उन्हें अपने जेवरात पहनने के लिए देदें। सुमन ने बताया कि उसने और उसकी मां कृष्णा देवी ने उन्हें अपने घर से चार सोने की अंगूठी, एक जोड़ी झुमके, एक जोड़ी कुंडल सोने के व एक जोड़ी लंबे वाले सोने के टॉप्स उन्हें दे दिए। ये ज्वेलरी करीब 6 तोला वजन की थी।
दूसरी बार बिजनेस पार्टनर की पार्टी में जाने की कही थी बात
आरोपियों ने काफी समय तक आभूषण वापस नहीं करे। कुछ दिनों बाद आरोपियों ने कहा कि उन्हें एक बिजनेस पार्टनर की पार्टी में जाना है। कुछ दिन के लिए उन्हें और ज्वेलरी की जरूरत है। इसके बाद उन्हें दो सोने के कड़े, एक जोड़ी कानों की बाली और दो अंगूठियां लगभग 10 तोला सोना उन्हें दे दिया। आरोपी कई महीनों तक उन्हें दो-चार महीनों में आभूषण लौटाने की बात कहते रहे। लॉकडाउन में 2 साल तक आवाजाही बंद होने का बहाना बनाकर आभूषण नहीं लौटाए। 25 मई 2023 को आरोपियों की फैक्ट्री मोहाली में गए। जहां उनके साथ आरोपियों ने बदतमीजी की। वहां बातचीत में पता लगा कि आरोपियों ने उनकी ज्वेलरी गिरवी रखकर लोन लिया हुआ है। मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया। आरोपियों को थाने ले जाया गया। जहां आरोपियों ने 31 अगस्त 2023 तक गहने लौटाने का वादा किया था। लेकिन लिखित समझौते के बाद भी आरोपियों ने उन्हें ज्वेलरी नहीं लौटाई।
जींद में तीसरे दिन किसानों ने फ्री रखा खटकड़ टोल:सफल नहीं हो पाई टोल कर्मियों-किसानों की मीटिंग, धरना जारी
जींद में तीसरे दिन किसानों ने फ्री रखा खटकड़ टोल:सफल नहीं हो पाई टोल कर्मियों-किसानों की मीटिंग, धरना जारी हरियाणा के जींद जिला के उचाना नेशनल हाइवे पर खटकड़ गांव के पास टोल को वाहनों के लिए तीसरे दिन भी किसानों ने अनिश्चित कालीन धरना देते हुए वाहनों के लिए फ्री करवाया। धरने की अध्यक्षता गुरूदेव उझाना ने की। मंगलवार को आस-पास के गांवों से भी किसान धरने पर पहुंचे। वक्ताओं ने कहा कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होती, तब तक वाहनों के लिए टोल फ्री रखा जाएगा। 20 गांव के ग्रामीणों का टोल फ्री समाचार लिखे जाने तक खटकड़ टोल कर्मियों एवं किसान नेताओं के बीच जो मीटिंग हुई थी, वो अब तक सिरे नहीं चढ़ पाई थी। वाहनों के लिए टोल फ्री था। गुरूदेव उझाना, भूपेंद्र जागलान ने कहा कि रवि आजाद के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के सहित टोल के आस-पास 20 गांव के ग्रामीणों को टोल फ्री, किसी भी किसान संगठन की झंडी लगी गाड़ी, आई कार्ड पर टोल फ्री करने की मांग की जा रही है। पूरे हरियाणा में सबसे महंगे टोल में खटकड़ टोल शामिल है। किसान नेताओं के साथ बदसलूकी यहां जो कर्मचारी है, वो किसान नेताओं के साथ बदसलूकी करते है। किसान संगठन का आई कार्ड दिखाने के बाद उसको छीन लेते है। इस तरह की घटनाओं को अब किसान संगठन सहन नहीं करेंगे। जिन्होंने किसान नेताओं के साथ बदसलूकी की है, उनके खिलाफ जब तक कार्यवाही पुलिस प्रशासन नहीं करेगा, किसानों की मांगों को नहीं माना गया, तब तक टोल को किसान फ्री रखेंगे।
कैथल में शूरसैनी जयंती पर विवाद:समाज के नेता पालाराम को स्टेज से नीचे उतारा गया; बोले- डिप्रेशन में हूं, कर सकता हूं सुसाइड
कैथल में शूरसैनी जयंती पर विवाद:समाज के नेता पालाराम को स्टेज से नीचे उतारा गया; बोले- डिप्रेशन में हूं, कर सकता हूं सुसाइड कैथल में महाराज शूरसैनी जयंती कार्यक्रम में सैनी समाज के नेता पालाराम को मंच से उतार दिया गया। जिसके बाद पालाराम और उनके समर्थकों ने एक प्रेस कॉनफ्रेंस बुलाई और इस आयोजन पर जमकर हमला बोला। जेजेपी से पूर्व प्रत्याशी पालाराम ने कहा कि इस अपमान के बाद मैं इतना डिप्रेशन में हूं कि रात को सुसाइड भी कर सकता हूं। रविवार को कैथल में आयोजित शूरसैनी जयंती समारोह में समाज के गणमान्य लोगों को स्टेज पर न चढ़ाने को लेकर विवाद हो गया। इसको लेकर पालाराम सैनी ने कहा कि कुछ लोगों ने महाराजा शूरसैनी जयंती समारोह को बेच कर सीएम का अभिनंदन समर बना दिया। पालाराम सैनी ने कहा कि जींद के जवाहर सैनी व कुछ अन्य लोगों ने इस पूरे प्रोग्राम को हाईजैक कर राजनीतिक प्रोग्राम बना दिया। जो लोगों इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए कई दिनों से दिन-रात मेहनत कर रहे थे, उन लोगों को न तो स्टेज पर जगह दी गई और न ही उनके नाम आयोजकों की लिस्ट में डालें गए। इसके अलावा जिन लोगों ने प्रोग्राम के लिए लाखों रुपए का चंदा दिया था, समाज के उन गणमान्य व्यक्तियों को भी स्टेज पर नहीं जाने दिया गया। सैनी समाज के लोगों ने कहा की जब प्रोग्राम सरकारी था, तो फिर लोगों से करोड़ों रुपयों का चंदा क्यों इकट्ठा किया गया। पालाराम लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव
पूरे हरियाणा से लोगों को यह कहकर चंदा लिया गया कि उनको वीआईपी पास दिया जाएगा, जबकि प्रोग्राम में बैठने तक की जगह नहीं थी। उन्होंने कहा कि वह अब इस पूरे प्रोग्राम पर खर्च हुए पैसों का हिसाब लेंगे, यदि आयोजकों ने पैसों का हिसाब नहीं दिया तो जिन लोगों से उन्होंने चंदा इकट्ठा किया है उनका चंदा वापस किया जाएगा।
जननायक जनता पार्टी से कुरुक्षेत्र लोकसभा का चुनाव लड़ चुके पालाराम सैनी ने कहा कि जिस तरह आज उनकी बेइज्जती हुई है, इससे वह बहुत डिप्रेशन में हैं। यदि वह रात को सुसाइड करते हैं, तो इसके जिम्मेवार जींद के जवाहर सैनी, रिंकी सैनी, जग्गा सैनी, और विजय दहिया होगें। इन्होंने पूरे समाज का नाश करने का काम किया। “2.15 लाख चंदा देने वाले नेता को स्टेज पर नहीं दिया चढ़ने”
वहीं मीडिया से बात करते हुए सैनी समाज के नेता पाला राम सैनी ने बताया कि उन्होंने इस प्रोग्राम के लिए सवा दो लाख रुपए का चंदा दिया था, लेकिन जब वह प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे तो उनको स्टेज पर चढ़ने नहीं दिया गया, उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम का आयोजन कैथल शहर के सैनी समाज के लोगों ने किया था जबकि इस पर जींद जिले के जवाहर सैनी व उनके साथियों ने कब्जा कर लिया, उनको इस बात का दुख है कि उनके साथ सैनी समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों को बेइज्जत किया गया है। “जिन गांव से चंदा इकट्ठा किया उन सभी की बुलाएंगे पंचायत”
सैनी समाज के युवाओं ने कहा कि जब यह प्रोग्राम सरकार द्वारा आयोजित किया गया है तो फिर समाज के लोगों से करोड़ों रुपए का चंदा क्यों इकट्ठा किया गया, अगर चंदा लिया गया तो फिर उन लोगों को मंच पर जगह क्यों नहीं दी गई, वह इस प्रोग्राम पर खर्च हुए एक-एक रुपए का हिसाब लेंगे, इसको लेकर वह उन सभी गांव के गणमान्य व्यक्तियों को बुलाएंगे जिसे उन्होंने इस प्रोग्राम के लिए चंदा इकट्ठा किया था “कुछ जय चंदों ने प्रोग्राम को बेच दिया”
प्रेस वार्ता के दौरान सैनी समाज के युवाओं ने कहा कि उनके समाज के कुछ जयचंदों ने इस पूरे प्रोग्राम को बेच दिया, यह प्रोग्राम महाराज शूरसैन जयंती समारोह न होकर सीएम का अभिनंदन समर हो बनाया गया, जिन लोगों ने इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए डेढ़ महीने से दिन रात मेहनत की उनमें से किसी को भी स्टेज पर नहीं चढ़ने दिया गया, जिसके मुख्य रचयिता जींद के जवाहर सैनी है। “सैनी समाज के पार्षदों का भी हुआ अपमान”
जानकारी देते हुए सैनी समाज के युवाओं ने कहा कि उनके सैनिक समाज के कई पार्षदों का नाम तक भी स्टेट से नहीं लिया गया जबकि उन्होंने इसके लिए पहले ही लिस्ट बनाई हुई थी जिनको रातों-रात बदला गया, हम पास के लिए तरसते रहे, लेकिन हमें स्टेज पर नहीं जाने दिया गया।