रेवाड़ी में चोरों ने बनाई ननद-भाभी की अश्लील VIDEO:पिस्टल-हथियार लेकर घर में घुसे 7 बदमाश; फर्श खोद निकाले लाखों के जेवर

रेवाड़ी में चोरों ने बनाई ननद-भाभी की अश्लील VIDEO:पिस्टल-हथियार लेकर घर में घुसे 7 बदमाश; फर्श खोद निकाले लाखों के जेवर

रेवाड़ी में चोरों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर में सो रही ननद-भाभी को पिस्टल के बल पर धमकाकर उनके कपड़े उतरवाए और उनकी अश्लील VIDEO बना ली। साथ ही वे घर से लाखों रुपए कीमत के गहने भी चोरी कर ले गए। चोरों ने जाते हुए ननद भाभी को धमकी दी है कि अगर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी तो वे उनका VIDEO वायरल कर देंगे। रेवाड़ी के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि वह 3 अप्रैल की रात को अपनी ननद के साथ घर में चौबारे में सो रही थी। रात के समय उनके घर में करीब 7 लोग घुस आए। सभी के पास धारदार हथियार थे और कुछ के पास पिस्टल भी थे। उन्होंने आते ही उनसे पूछा कि तुम्हारी मां कहां है। उन्होंने बता दिया मां तो नानी के घर गई है और पिता चंडीगढ़ गए हुए हैं। उसके बाद बदमाशों ने हथियार दिखाकर कहा कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे। पिस्टल दिखाकर उतरवाए कपड़े महिला ने बताया कि इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर कहा कि कपड़े उताराे। उन्होंने डर के मारे कपड़े उतार दिए। उसके बाद बदमाशों ने उनके गुप्तांगों के साथ छेड़छाड़ की और उनकी VIDEO बना ली। उसके बाद बदमाशों ने उनसे कैश व ज्वैलरी का ठिकाना पूछा। डर के मारे उन्होंने सभी जगह बता दी, जहां पर ज्वैलरी रखी थी। बदमाशों ने फर्श खोदकर भी ज्वैलरी निकाल ली। वहीं अलमारी की चाबी नहीं मिलने पर उसका लॉक तोड़ लिया। 18 लाख रुपए की ज्वैलरी ले गए चोर घर में घुसे बदमाश 5 तोला सोना का हार, 4 तोला सोने का हर, 9 सोने की अंगूठी, 2 तोले का सोने का मंगल सूत्र, 1 तोला सोने के कानों के बाले, 1 तोला सोने का लॉकेट, छोटे बच्चे के सोने के चांद-सूरज, चांदी की 4 जोड़ी पायल, चांदी के 7 कड़ूले, चांदी की हसली, 18 तोला चांदी की पायल व CCTV का सैटअप बॉक्स चोरी कर ले गए। तलाश में जुटी पुलिस: SHO राजेंद्र कुमार सदर थाना SHO राजेंद्र कुमार के अनुसार दो CIA सहित 3 टीमें लगातार मामले की जांच में जुटी हुई हैं। गांव व आसपास के एरिया में लगे CCTV खंगाले जा रहे हैं। उनका प्रयास है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रेवाड़ी में चोरों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर में सो रही ननद-भाभी को पिस्टल के बल पर धमकाकर उनके कपड़े उतरवाए और उनकी अश्लील VIDEO बना ली। साथ ही वे घर से लाखों रुपए कीमत के गहने भी चोरी कर ले गए। चोरों ने जाते हुए ननद भाभी को धमकी दी है कि अगर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी तो वे उनका VIDEO वायरल कर देंगे। रेवाड़ी के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि वह 3 अप्रैल की रात को अपनी ननद के साथ घर में चौबारे में सो रही थी। रात के समय उनके घर में करीब 7 लोग घुस आए। सभी के पास धारदार हथियार थे और कुछ के पास पिस्टल भी थे। उन्होंने आते ही उनसे पूछा कि तुम्हारी मां कहां है। उन्होंने बता दिया मां तो नानी के घर गई है और पिता चंडीगढ़ गए हुए हैं। उसके बाद बदमाशों ने हथियार दिखाकर कहा कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे। पिस्टल दिखाकर उतरवाए कपड़े महिला ने बताया कि इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर कहा कि कपड़े उताराे। उन्होंने डर के मारे कपड़े उतार दिए। उसके बाद बदमाशों ने उनके गुप्तांगों के साथ छेड़छाड़ की और उनकी VIDEO बना ली। उसके बाद बदमाशों ने उनसे कैश व ज्वैलरी का ठिकाना पूछा। डर के मारे उन्होंने सभी जगह बता दी, जहां पर ज्वैलरी रखी थी। बदमाशों ने फर्श खोदकर भी ज्वैलरी निकाल ली। वहीं अलमारी की चाबी नहीं मिलने पर उसका लॉक तोड़ लिया। 18 लाख रुपए की ज्वैलरी ले गए चोर घर में घुसे बदमाश 5 तोला सोना का हार, 4 तोला सोने का हर, 9 सोने की अंगूठी, 2 तोले का सोने का मंगल सूत्र, 1 तोला सोने के कानों के बाले, 1 तोला सोने का लॉकेट, छोटे बच्चे के सोने के चांद-सूरज, चांदी की 4 जोड़ी पायल, चांदी के 7 कड़ूले, चांदी की हसली, 18 तोला चांदी की पायल व CCTV का सैटअप बॉक्स चोरी कर ले गए। तलाश में जुटी पुलिस: SHO राजेंद्र कुमार सदर थाना SHO राजेंद्र कुमार के अनुसार दो CIA सहित 3 टीमें लगातार मामले की जांच में जुटी हुई हैं। गांव व आसपास के एरिया में लगे CCTV खंगाले जा रहे हैं। उनका प्रयास है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर