रेवाड़ी में ज्वेलरी शोरूम लूट मामला:रेकी के बाद की वारदात; लोकल अपराधियों पर शक, 50 ग्राम सोना और 1kg चांदी लूटी

रेवाड़ी में ज्वेलरी शोरूम लूट मामला:रेकी के बाद की वारदात; लोकल अपराधियों पर शक, 50 ग्राम सोना और 1kg चांदी लूटी

हरियाणा में रेवाड़ी के बावल में ज्वेलरी शोरूम पर हुई लूट के मामले में पुलिस की 5 टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। दिनभर पुलिस ने रेवाड़ी के अलावा नजदीकी जिलों में भी रेड की। हालांकि पुलिस के हाथ CCTV फुटेज जरूर हाथ लगी है, लेकिन अभी बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस तरह बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया, उससे पूरा शक है कि वारदात को रेकी के बाद अंजाम दिया गया। शोरूम मालिक प्रीतम सिंह सोनी के मुताबिक, बदमाशों ने 50 ग्राम सोना, 1 kg चांदी के अलावा 30 हजार रुपए कैश लूटा है। बदमाशों द्वारा उनके बेटे हितेंद्र को पैर में गोली मारी गई, जिसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी गौरव राजपुरोहित की तरफ से जिले की तीनों CIA टीमों के अलावा दो अन्य टीमें इस केस को सॉल्व करने में लगाई गई हैं। सिलसिलेवार तरीके से पढ़े पूरी लूट की पूरी कहानी 1. दो बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा, तीसरे ने हेलमेट पहना था बावल के वार्ड नंबर-7 स्थित गुजरान चौक निवासी प्रीतम सिंह सोनी द्वारा दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक, मैंने कटला बाजार के नुनकरण गेट के पास कोमल ज्वेलर्स के नाम से दुकान की हुई है। 11 नवंबर की सुबह करीब 11.50 बजे मैं व मेरा पुत्र हितेन्द्र और हरिओम पुत्र श्री धर्मवीर सोनी निवासी बावल अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। उसी समय तीन लड़के, जिनमें से दो ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था व एक लड़के ने हेलमेट पहन रखा था। 2. पिस्टल लगाकर बोले- हिलना मत, गोली मार देंगे एक लड़के ने लाल रंग की टी-शर्ट और काले रंग का लोवर पहन रखा था। दूसरे लड़ने ने काले रंग की पेंट और काले रंग की जैकेट तथा तीसरे लड़के ने नीले रंग की पेंट तथा काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी। आरोपियों के हाथ में पिस्टल और एक लड़के के हाथ में हथोड़ी थी। पिस्टल वाले लड़कों ने कहा कि हिलना नहीं है, वरना गोली मार देंगे तथा एक लड़के ने अपने हाथ में ली हुई हथोड़ी से शोरूम के अंदर रखे शो केस के शीशे तोड़कर करीब 50 ग्राम सोने तथा एक किलो चांदी के जेवरात व मूर्तियों के अलावा गल्ले में से करीब 30 हजार नकद अपने बैग में रख लिए। 3. विरोध करने में फायरिंग, पैर में लगी गोली प्रीतम के मुताबिक, हमारे विरोध करने दो बदमाशों ने अपने हाथ में ली हुई पिस्टल से जान से मारने की नीयत से हमारे ऊपर सीधे दो फायर किए, जिनमें से एक गोली मेरे लड़के हितेन्द्र के दाएं पैर में लगी तथा तीनों बदमाश जेवरात से भरा बैग लेकर भाग गए। दुकान से बाहर आने के बाद एक लड़के के मुंह पर बंधा हुआ कपड़ा हट गया था, जिसको मैं सामने आने पर पहचान सकता हूं। रेकी के बाद वारदात का शक दरअसल, प्रीतम की दुकान में CCTV कैमरे जरूर लगे थे, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई गार्ड नहीं था। बदमाशों ने जिस स्टाइल से दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया, उससे शक है कि बदमाशों ने पहले रेकी जरूर की होगी। क्योंकि बदमाश बड़े इतमनान से सीधे शोरूम में दाखिल हुए और भरे बाजार वारदात को अंजाम देकर निकल भी गए। पुलिस ने फुटेज कब्जे में ले ली है। एक शख्स का चेहरा भी कैद हो गया है। पुलिस की टीमें ने कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की है। SP बोले- पांच टीमें लगी हुई हैं रेवाड़ी SP गौरव राजपुरोहित ने कहा कि धारा 309(4)/109/3(5) BNS 25-54-59 ARMS एक्ट के तहत प्रीतम सिंह की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई हैं। 5 टीमें गठित की हैं, जो जांच में जुटी हुई हैं। कई जगह हमारी टीमों ने छापेमारी की है। जल्द ही इस केस को सुलझा लिया जाएगा। हरियाणा में रेवाड़ी के बावल में ज्वेलरी शोरूम पर हुई लूट के मामले में पुलिस की 5 टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। दिनभर पुलिस ने रेवाड़ी के अलावा नजदीकी जिलों में भी रेड की। हालांकि पुलिस के हाथ CCTV फुटेज जरूर हाथ लगी है, लेकिन अभी बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस तरह बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया, उससे पूरा शक है कि वारदात को रेकी के बाद अंजाम दिया गया। शोरूम मालिक प्रीतम सिंह सोनी के मुताबिक, बदमाशों ने 50 ग्राम सोना, 1 kg चांदी के अलावा 30 हजार रुपए कैश लूटा है। बदमाशों द्वारा उनके बेटे हितेंद्र को पैर में गोली मारी गई, जिसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी गौरव राजपुरोहित की तरफ से जिले की तीनों CIA टीमों के अलावा दो अन्य टीमें इस केस को सॉल्व करने में लगाई गई हैं। सिलसिलेवार तरीके से पढ़े पूरी लूट की पूरी कहानी 1. दो बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा, तीसरे ने हेलमेट पहना था बावल के वार्ड नंबर-7 स्थित गुजरान चौक निवासी प्रीतम सिंह सोनी द्वारा दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक, मैंने कटला बाजार के नुनकरण गेट के पास कोमल ज्वेलर्स के नाम से दुकान की हुई है। 11 नवंबर की सुबह करीब 11.50 बजे मैं व मेरा पुत्र हितेन्द्र और हरिओम पुत्र श्री धर्मवीर सोनी निवासी बावल अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। उसी समय तीन लड़के, जिनमें से दो ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था व एक लड़के ने हेलमेट पहन रखा था। 2. पिस्टल लगाकर बोले- हिलना मत, गोली मार देंगे एक लड़के ने लाल रंग की टी-शर्ट और काले रंग का लोवर पहन रखा था। दूसरे लड़ने ने काले रंग की पेंट और काले रंग की जैकेट तथा तीसरे लड़के ने नीले रंग की पेंट तथा काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी। आरोपियों के हाथ में पिस्टल और एक लड़के के हाथ में हथोड़ी थी। पिस्टल वाले लड़कों ने कहा कि हिलना नहीं है, वरना गोली मार देंगे तथा एक लड़के ने अपने हाथ में ली हुई हथोड़ी से शोरूम के अंदर रखे शो केस के शीशे तोड़कर करीब 50 ग्राम सोने तथा एक किलो चांदी के जेवरात व मूर्तियों के अलावा गल्ले में से करीब 30 हजार नकद अपने बैग में रख लिए। 3. विरोध करने में फायरिंग, पैर में लगी गोली प्रीतम के मुताबिक, हमारे विरोध करने दो बदमाशों ने अपने हाथ में ली हुई पिस्टल से जान से मारने की नीयत से हमारे ऊपर सीधे दो फायर किए, जिनमें से एक गोली मेरे लड़के हितेन्द्र के दाएं पैर में लगी तथा तीनों बदमाश जेवरात से भरा बैग लेकर भाग गए। दुकान से बाहर आने के बाद एक लड़के के मुंह पर बंधा हुआ कपड़ा हट गया था, जिसको मैं सामने आने पर पहचान सकता हूं। रेकी के बाद वारदात का शक दरअसल, प्रीतम की दुकान में CCTV कैमरे जरूर लगे थे, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई गार्ड नहीं था। बदमाशों ने जिस स्टाइल से दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया, उससे शक है कि बदमाशों ने पहले रेकी जरूर की होगी। क्योंकि बदमाश बड़े इतमनान से सीधे शोरूम में दाखिल हुए और भरे बाजार वारदात को अंजाम देकर निकल भी गए। पुलिस ने फुटेज कब्जे में ले ली है। एक शख्स का चेहरा भी कैद हो गया है। पुलिस की टीमें ने कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की है। SP बोले- पांच टीमें लगी हुई हैं रेवाड़ी SP गौरव राजपुरोहित ने कहा कि धारा 309(4)/109/3(5) BNS 25-54-59 ARMS एक्ट के तहत प्रीतम सिंह की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई हैं। 5 टीमें गठित की हैं, जो जांच में जुटी हुई हैं। कई जगह हमारी टीमों ने छापेमारी की है। जल्द ही इस केस को सुलझा लिया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर