बुजुर्ग दौड़ में कनीना व लौंग जम्प में रेवाड़ी रहा प्रथम

रेवाड़ी| गांव निमोठ स्थित बाबा बिशनदास मंदिर में वामन द्वादसी पर मेला, भंडारा व खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कबड्डी (नेशनल प्रो) में पाटौदा की विजेता टीम को 21000 रुपए तथा खुशपुरा की उपविजेता टीम को 11,000 रुपए से पुरस्कृत किया गया। वॉलीबॉल में पथरेड़ी की विजेता टीम को 21000 रुपए तथा मोहनपुर की उपविजेता टीम को 11,000 रुपए से पुरस्कृत किया गया। बुजुर्ग दौड़ में रोशन लाल कनीना प्रथम, रामकिशन शर्मा बाढड़ा दूसरे तथा विजयपाल धनौंदा तीसरे स्थान पर रहे। लौंग जम्प में अविनाश रेवाड़ी प्रथम रहा। रेवाड़ी| गांव निमोठ स्थित बाबा बिशनदास मंदिर में वामन द्वादसी पर मेला, भंडारा व खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कबड्डी (नेशनल प्रो) में पाटौदा की विजेता टीम को 21000 रुपए तथा खुशपुरा की उपविजेता टीम को 11,000 रुपए से पुरस्कृत किया गया। वॉलीबॉल में पथरेड़ी की विजेता टीम को 21000 रुपए तथा मोहनपुर की उपविजेता टीम को 11,000 रुपए से पुरस्कृत किया गया। बुजुर्ग दौड़ में रोशन लाल कनीना प्रथम, रामकिशन शर्मा बाढड़ा दूसरे तथा विजयपाल धनौंदा तीसरे स्थान पर रहे। लौंग जम्प में अविनाश रेवाड़ी प्रथम रहा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर