रेवाड़ी में पैदल जा रहे शख्स को टैंकर ने कुचला:10 मीटर तक घसीटता ले गया; मौके से ड्राइवर फरार, अस्पताल में तोड़ा दम

रेवाड़ी में पैदल जा रहे शख्स को टैंकर ने कुचला:10 मीटर तक घसीटता ले गया; मौके से ड्राइवर फरार, अस्पताल में तोड़ा दम

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में शख्स को तेल टैंकर ने पहले टक्कर मारी और फिर उसे कुचलते हुए 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। घायल को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने फरार टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम जिले के फरूखनगर में पड़ने वाले गांव सिवाड़ी निवासी कूड़ेराम की बेटी की शादी रेवाड़ी के गांव जीवड़ा में हुई हैं। उनके दोहयते की तबीयत खराब होने पर परिवार के लोगों ने शहर के रणबीर सिंह हुड्‌डा चौक स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। कूड़ेराम अपने दोहयते का हालचाल जानने के लिए रेवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल में आए हुए थे। 10 मीटर से घसीटते हुए ले गया चालक दोपहर के समय अस्पताल से निकलकर वापस बस स्टैंड जा रहे थे। तभी रणबीर चौक हुड्‌डा चौक के समीप बाइपास की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने कूड़ेराम को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कूड़ेराम सड़क पर गिरे और टैंकर चालक उन्हें कुचलते हुए करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इसके बाद भीड़ जमा हुई तो आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। अस्पताल में तोड़ा दम अस्पताल में मौजूद कूड़ेराम के रिश्तेदारों ने तुरंत उन्हें गंभीर हालत में रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और कूड़ेराम के समधी धर्मबीर की शिकायत पर फरार टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। साथ ही पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। हरियाणा के रेवाड़ी शहर में शख्स को तेल टैंकर ने पहले टक्कर मारी और फिर उसे कुचलते हुए 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। घायल को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने फरार टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम जिले के फरूखनगर में पड़ने वाले गांव सिवाड़ी निवासी कूड़ेराम की बेटी की शादी रेवाड़ी के गांव जीवड़ा में हुई हैं। उनके दोहयते की तबीयत खराब होने पर परिवार के लोगों ने शहर के रणबीर सिंह हुड्‌डा चौक स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। कूड़ेराम अपने दोहयते का हालचाल जानने के लिए रेवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल में आए हुए थे। 10 मीटर से घसीटते हुए ले गया चालक दोपहर के समय अस्पताल से निकलकर वापस बस स्टैंड जा रहे थे। तभी रणबीर चौक हुड्‌डा चौक के समीप बाइपास की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने कूड़ेराम को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कूड़ेराम सड़क पर गिरे और टैंकर चालक उन्हें कुचलते हुए करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इसके बाद भीड़ जमा हुई तो आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। अस्पताल में तोड़ा दम अस्पताल में मौजूद कूड़ेराम के रिश्तेदारों ने तुरंत उन्हें गंभीर हालत में रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और कूड़ेराम के समधी धर्मबीर की शिकायत पर फरार टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। साथ ही पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर