रेवाड़ी में व्यापारी की हत्या का मास्टरमाइंड गिरफ्तार:मामूली कहासुनी में सीने पर गोली मारी थी, नौकर को मारा था थप्पड़

रेवाड़ी में व्यापारी की हत्या का मास्टरमाइंड गिरफ्तार:मामूली कहासुनी में सीने पर गोली मारी थी, नौकर को मारा था थप्पड़

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कपड़ा व्यापारी दिनेश कुमार की हत्या के मामले में अपराध जांच एजेंसी (सीआईए-1) ने वारदात के मास्टरमाइंड शिव कुमार उर्फ ​​एसपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रेवाड़ी के जलालपुर गांव का रहने वाला है। इस हत्याकांड के एक आरोपी सुनील उर्फ ​​सुम्मी को पुलिस ने घटना के कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि इस मामले में नामजद अन्य आरोपियों की तलाश में सीआईए के अलावा कसौला थाना पुलिस की टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। बता दें कि 5 जुलाई की रात हुई दिनेश की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से खफा गांव राणौली, किशनपुरा और प्राणपुरा के ग्रामीणों ने रविवार को पंचायत की थी। इतना ही नहीं एक दिन पहले सोमवार को तीनों गांवों के ग्रामीण एसपी गौरव राजपुरोहित से मिलने पहुंचे थे। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस दबाव के चलते आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही। एसपी ने आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इसके बाद ही मंगलवार को पुलिस ने केस के मास्टरमाइंड को पकड़ लिया है। छाती में गोली मारकर कर दी थी हत्या
दरअसल, रेवाड़ी के गांव रानौली निवासी दिनेश कुमार (27) ने बावल रोड स्थित गांव जलियावास में कपड़े की दुकान की हुई थी। 5 जुलाई को उसका बर्थडे था। जन्मदिन के उसने अपने दोस्त पवन कुमार के लिए पास में ही मोमोज की रेहड़ी पर अपने नौकर को मोमोज लाने के लिए भेजा था। इसी दौरान जलालपुर के रहने वाले शिव कुमार उर्फ एसपी ने उसके नौकर को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद बीच बचाव के लिए मौके पर गए दिनेश के साथ भी कहासुनी हो गई थी। हालांकि जब रात को दिनेश अपने दोस्त पवन कुमार के साथ दुकान बंद कर घर जाने लगा तो कार और बाइकों पर सवार होकर आए आरोपियों ने दिनेश को गोली मार दी। गोली दिनेश की छाती में लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस केस में 6 से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी अभी फरार है। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कपड़ा व्यापारी दिनेश कुमार की हत्या के मामले में अपराध जांच एजेंसी (सीआईए-1) ने वारदात के मास्टरमाइंड शिव कुमार उर्फ ​​एसपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रेवाड़ी के जलालपुर गांव का रहने वाला है। इस हत्याकांड के एक आरोपी सुनील उर्फ ​​सुम्मी को पुलिस ने घटना के कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि इस मामले में नामजद अन्य आरोपियों की तलाश में सीआईए के अलावा कसौला थाना पुलिस की टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। बता दें कि 5 जुलाई की रात हुई दिनेश की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से खफा गांव राणौली, किशनपुरा और प्राणपुरा के ग्रामीणों ने रविवार को पंचायत की थी। इतना ही नहीं एक दिन पहले सोमवार को तीनों गांवों के ग्रामीण एसपी गौरव राजपुरोहित से मिलने पहुंचे थे। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस दबाव के चलते आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही। एसपी ने आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इसके बाद ही मंगलवार को पुलिस ने केस के मास्टरमाइंड को पकड़ लिया है। छाती में गोली मारकर कर दी थी हत्या
दरअसल, रेवाड़ी के गांव रानौली निवासी दिनेश कुमार (27) ने बावल रोड स्थित गांव जलियावास में कपड़े की दुकान की हुई थी। 5 जुलाई को उसका बर्थडे था। जन्मदिन के उसने अपने दोस्त पवन कुमार के लिए पास में ही मोमोज की रेहड़ी पर अपने नौकर को मोमोज लाने के लिए भेजा था। इसी दौरान जलालपुर के रहने वाले शिव कुमार उर्फ एसपी ने उसके नौकर को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद बीच बचाव के लिए मौके पर गए दिनेश के साथ भी कहासुनी हो गई थी। हालांकि जब रात को दिनेश अपने दोस्त पवन कुमार के साथ दुकान बंद कर घर जाने लगा तो कार और बाइकों पर सवार होकर आए आरोपियों ने दिनेश को गोली मार दी। गोली दिनेश की छाती में लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस केस में 6 से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी अभी फरार है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर