Revenue department official Sanjay Singh said it would take them at least 2-3 days to reach Devi Kund depending on the weather condition Revenue department official Sanjay Singh said it would take them at least 2-3 days to reach Devi Kund depending on the weather condition cities/dehradun-news Dehradun News, Latest Dehradun News, Dehradun News Today and Headlines | Hindustan Times
Related Posts
होशियारपुर में किसान की मौत:पेट्रोल पंप से तेल लेकर जा रहा था खेत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, ट्रैक्टर की नीचे दबा
होशियारपुर में किसान की मौत:पेट्रोल पंप से तेल लेकर जा रहा था खेत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, ट्रैक्टर की नीचे दबा होशियारपुर में ट्रैक्टर पर सवार होकर तेल लेने ज रहे एक किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पलट गया और उसके नीचे दबने से किसान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव नंदा चोर निवासी गुरमिंदर सिंह होशियारपुर के गांव बुलोवाला स्थित पेट्रोल पंप से तेल लेकर अपने खेत में जा रहा था। गांव के निकट जैसे ही वह अपने खेत की तरफ ट्रैक्टर मोड़ने लगा तो पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर पलट गया और गुरमिंदर सिंह ट्रैक्टर के नीचे दबने से गुरमिंदर सिंह की मौत हो गई। थाना बुलोवाल के एएसआई सुरिंदर पाल ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया कि जब किसान अपने खेत को ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। पीछे से कोई अज्ञात वाहन ने उसके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिस कारण ट्रैक्टर चला रहे किसान की नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज कंगाली जा रही है।
हिसार की 7 सीटों में कांग्रेस-भाजपा ने 3-3 सीटें जीतीं:नारनौंद में 52 साल बाद जीती कांग्रेस, आदमपुर में 57 साल का गढ़ टूटा
हिसार की 7 सीटों में कांग्रेस-भाजपा ने 3-3 सीटें जीतीं:नारनौंद में 52 साल बाद जीती कांग्रेस, आदमपुर में 57 साल का गढ़ टूटा हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार की 7 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा 3-3 सीटें जीतने में कामयाब रही। हिसार से पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल निर्दलीय चुनाव जीती हैं। वहीं बरवाला से भाजपा के रणबीर गंगवा, हांसी से विनोद भयाणा, नलवा से रणधीर पनिहार, आदमपुर से पूर्व आईएएस चंद्रप्रकाश, नारनौंद से जस्सी पेटवाड़ और उकलाना से नरेश सेलवाल चुनाव जीते। खास बात है कि 2019 में भाजपा ने हिसार, नलवा, हांसी सीट ही जीती थी इस बार भी भाजपा ने 3 सीटें जीती हैं, जिसमें नलवा, हांसी और बरवाला शामिल है। इसी तरह कांग्रेस ने 2019 में आदमपुर सीट जीती थी जो इस बार भी कांग्रेस के पास है साथ ही कांग्रेस ने उकलाना और नारनौंद सीट जजपा से छीनी है। इसी तरह भाजपा ने जजपा की बरवाला सीट पर कब्जा किया है। पिछले चुनाव में जजपा ने 3 सीटें हासिल की थी। मगर इस बार जजपा कहीं मुकाबले में भी नजर नहीं आई। अगर 2024 लोकसभा चुनाव से तुलना की जाए तो कांग्रेस ने हिसार, हांसी और बरवाला सीट छोड़कर सभी 4 सीट जीती थी मगर इन सीटों में नलवा सीट पर भाजपा परचम लहराने में कामयाब रही। ऐसे बने नए रिकॉर्ड और ऐसे टूट गए
खास बात यह है कि इस बार कांग्रेस ने बरसों पुराने रिकॉर्ड को हिसार में तोड़ दिया। कांग्रेस ने जहां 57 साल पुराने आदमपुर के दुर्ग को भेदा तो वहीं नारनौंद में 52 साल के सूखे को भी खत्म किया। आदमपुर में बिश्नोई परिवार 1967 से चुनाव जीतता आ रहा था मगर अबकी बार कांग्रेस के पूर्व आइएएस चंद्रप्रकाश ने उनको हरा दिया। वहीं नारनौंद में अंतिम बार कांग्रेस 1972 में जीती थी। जब जोगेंद्र जोग यहां से विधायक चुने गए थे। अब कांग्रेस के जस्सी पेटवाड़ चुनाव जीते हैं। कांग्रेस ने इन दोनों के अलावा उकलाना सीट भी जीती है। उकलाना में कांग्रेस 15 साल बाद कोई विधानसभा चुनाव जीती है। खास बात है कि तब भी कांग्रेस के नरेश सेलवाल ने ही चुनाव जीता था और अब भी नरेश सेलवाल ने ही कांग्रेस से चुनाव जीता है। हिसार सीट भाजपा 10 साल बाद हारी
भाजपा अपने गढ़ हिसार में 10 साल बाद हार गई। भाजपा लगातार 10 साल से चुनाव जीत रही थी। इस बार BJP प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता के खिलाफ लोगों में नाराजगी थी। जनता को उम्मीद थी कि भाजपा सावित्री जिंदल को टिकट देगी मगर कमल गुप्ता अपनी राजनीतिक पहुंच के कारण टिकट लेने में कामयाब रहे। इस चुनाव में कमल गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे वह कांग्रेस के रामनिवास राड़ा से भी पीछे रहे। इस चुनाव में सावित्री जिंदल विजयी रही। सावित्री जिंदल को हिसार से 49231 वोट मिले। वहीं कांग्रेस के रामनिवास राड़ा को 30290 वोट और कमल गुप्ता को 17385 वोट मिले। भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले पूर्व मेयर गौतम सरदाना महज 6831 वोट लेने में ही कामयाब हुए। भाजपा से बागी हुए तरूण जैन को सिर्फ 1135 वोट मिले। हांसी, बरवाला और हिसार में कांग्रेस का सूखा
कांग्रेस हांसी, हिसार और बरवाला में भी जीत को तरस रही है। यहां 2009 में कांग्रेस के विधायक चुने गए थे। हांसी में 2009 में अंतिम बार कांग्रेस से विनोद भयाणा जीते थे। विनोद भयाणा अब भाजपा में हैं। 2014 में कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणुका बिश्नोई चुनाव जीती थी जो अब भाजपा में हैं। इसी तरह हिसार से 2009 में सावित्री जिंदल कांग्रेस की टिकट पर जीती थी मगर वह अबकी बार निर्दलीय चुनाव लड़ी और जीत गई। बरवाला पहली बार खिला कमल
भाजपा की बात करें पार्टी ने बरवाला हलके में पहली बार कमल खिलाया है। 2019 में भाजपा के सुरेंद्र पूनिया महज कुछ मतों से बरवाला से हार गए थे और जजपा के जोगीराम सिहाग विधायक बने थे। इससे पहले कांग्रेस और इनेलो ही यहां से विधायक बनाती आई है। इस बार भाजपा ने नलवा से विधायक रहे रणबीर गंगवा का स्थान बदलकर बरवाला से टिकट दिया जिससे सबको हैरानी भी हुई मगर रणबीर गंगवा ने बरवाला में मेहनत कर चुनाव उठाया और जीता भी। बरवाला में लोकसभा चुनाव में भाजपा को बढ़त मिली थी। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत दोबारा रंग लाई और विधानसभा चुनाव में पहली बार कमल खिला। नारनौंद हलके से 3 विधायक चुने गए
नारनौंद हलके से अबकी बार भी 3 विधायक चुने गए हैं। पेटवाड़ गांव से कांग्रेस के जस्सी पेटवाड़, नारनौंद के रामकुमार गौतम की भाजपा से सफीदों हल्के से चुने गए हैं। लोहारी राघो गांव के विनोद भ्याना हांसी से भाजपा के विधायक बने हैं। पिछली बार भी रामकुमार गौतम, विनोद भ्याना और जोगीराम सिहाग विधायक बने थे। जैसे ही नारनौंद की मतगणना शुरू हुई पहले राउंड से ही कांग्रेस के प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ ने बढ़त बनानी शुरू कर दी। एक से 6 राउंड में लगातार बढ़त बनाई। सातवें, आठवें ओर बाहर वें राउंड में ही कैप्टन को बढ़त मिली। उसके बाद जस्सी लगातार बढ़त बनाते रहे। जस्सी को बाहरा खाप ओर रोघी खाप में अच्छी बढ़त मिली। नारनौंद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के जस्सी पेटवाड़ को 84086 वोट मिले, जबकि भाजपा के कैप्टन अभिमन्यु को 71836 वोट मिले। जस्सी पेटवाड़ 13086 मत से विजेता रहे।
NTA के लिए गठित हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष से मिला ABVP प्रतिनिधिमंडल, इन सुधारों पर जोर देने की मांग
NTA के लिए गठित हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष से मिला ABVP प्रतिनिधिमंडल, इन सुधारों पर जोर देने की मांग <p style=”text-align: justify;”><strong>ABVP Delegation Met K. Radhakrishnan:</strong> अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) में सुधार के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने एनटीए की कार्य प्रणाली, जेईई, नीट, यूजीसी-नेट जैसी विभिन्न परीक्षाओं में सुधार और इससे संबंधित अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा. साथ ही एनडीए में सुधार को लेकर तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की. <br /> <br />एबीवीपी ने उच्च स्तरीय समिति को सौंपे अपने सुझाव पत्र में एनटीए में प्रशासनिक सुधार, परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कदम उठाने और परीक्षा के आयोजन के लिए उच्च स्तरीय आधारभूत संरचना के विकास जैसे विषयों से जुड़े सुझाव दिए हैं. एबीवीपी के अन्य सुझावों में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी में पर्याप्त संख्या में स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति, शासकीय संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाना, नीट-यूजी की परीक्षा जेईई की तर्ज पर दो चरणों में आयोजित करने, परीक्षाओं के आयोजन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने, ओएमआर शीट को एनटीए वेबसाइट पर अपलोड करना शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन कमियों को दूर करने की मांग </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा, एबीवीपी ने अपने सुझाव-पत्र में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के आयोजन में इंटरनेट सुरक्षा, एआई आधारित प्रॉक्टरिंग एल्गोरिथम अपनाने, पेपर लीक से जुड़े कानून के प्रभावी क्रियान्वयन, उत्तर कुंजी की घोषणा के दौरान जीरो त्रुटियां सुनिश्चित करने, तय समय में शिकायत निवारण, परीक्षाओं के प्रश्नपत्र बैंक को बनाने के लिए विषय विशेषज्ञ टीम के गठन की भी मांग की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एनटीए विश्वास बहाली के लिए उठाए कदम </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की विश्वसनीयता को लेकर छात्रों के मन में संदेह को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है. एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल के मुताबिक ऐसा करना इसलिए जरूरी है कि अलग-अलग परीक्षाओं की विश्वसनीयता को लेकर लगातार प्रश्न उठ रहे हैं, जिनके समाधान के लिए शीघ्रता से कदम उठाने की आवश्यकता है. उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सुझावों पर एनटीए की ओर निकट भविष्य में उचित कदम उठाए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Dwarka Rape: दिल्ली के द्वारका में पिस्टल की नोक पर नाबालिग से दोबारा रेप, फिर बिल्डिंग से नीचे फेंका” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-rape-case-minor-raped-at-gunpoint-in-dwarka-pocso-bns-2746069″ target=”_blank” rel=”noopener”>Dwarka Rape: दिल्ली के द्वारका में पिस्टल की नोक पर नाबालिग से दोबारा रेप, फिर बिल्डिंग से नीचे फेंका</a></strong></p>