हरियाणा के रेवाड़ी में एक दर्दनाक हादसे में गैस गीजर से रिसाव के कारण 15 वर्षीय स्टूडेंट की मौत हो गई। एम्पलाइज कॉलोनी में रहने वाला यथार्थ एक प्राइवेट स्कूल में दसवीं कक्षा का स्टूडेंट था। घटना बृहस्पतिवार शाम की है, जब यथार्थ की मां स्कूल में ड्यूटी पर थी। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टूडेंट के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और जांच शुरू कर दी है। पड़ोसियों की मदद से पहुंचाया अस्पताल बाथरूम जाने के काफी देर बाद तक वापस नहीं लौटने पर, जब उसकी मां स्कूल से घर पहुंची, तो उन्हें बाथरूम की कुंडी बाहर से लगी मिली। बाथरूम का दरवाजा खोलने पर यथार्थ बेसुध अवस्था में मिला। पड़ोसियों की मदद से तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। माता-पिता का हो चुका था तलाक मॉडल टाउन थाना प्रभारी विद्यासागर के अनुसार प्रारंभिक जांच में मौत का कारण गैस गीजर से हुआ रिसाव सामने आया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है। यथार्थ अपनी मां के साथ रह रहा था, क्योंकि उसके माता-पिता का तलाक हो चुका था। यह घटना गैस गीजर के सुरक्षित उपयोग की अहमियत को रेखांकित करती है। हरियाणा के रेवाड़ी में एक दर्दनाक हादसे में गैस गीजर से रिसाव के कारण 15 वर्षीय स्टूडेंट की मौत हो गई। एम्पलाइज कॉलोनी में रहने वाला यथार्थ एक प्राइवेट स्कूल में दसवीं कक्षा का स्टूडेंट था। घटना बृहस्पतिवार शाम की है, जब यथार्थ की मां स्कूल में ड्यूटी पर थी। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टूडेंट के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और जांच शुरू कर दी है। पड़ोसियों की मदद से पहुंचाया अस्पताल बाथरूम जाने के काफी देर बाद तक वापस नहीं लौटने पर, जब उसकी मां स्कूल से घर पहुंची, तो उन्हें बाथरूम की कुंडी बाहर से लगी मिली। बाथरूम का दरवाजा खोलने पर यथार्थ बेसुध अवस्था में मिला। पड़ोसियों की मदद से तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। माता-पिता का हो चुका था तलाक मॉडल टाउन थाना प्रभारी विद्यासागर के अनुसार प्रारंभिक जांच में मौत का कारण गैस गीजर से हुआ रिसाव सामने आया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है। यथार्थ अपनी मां के साथ रह रहा था, क्योंकि उसके माता-पिता का तलाक हो चुका था। यह घटना गैस गीजर के सुरक्षित उपयोग की अहमियत को रेखांकित करती है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
