रेवाड़ी में 23 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल:वायु प्रदूषण का स्तर 395 पर पहुंचा; अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ी

रेवाड़ी में 23 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल:वायु प्रदूषण का स्तर 395 पर पहुंचा; अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ी

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में वायु गुणवत्ता के स्तर को देखते हुए जिला के सरकारी व निजी स्कूलों में 12वीं तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए स्कूल संचालक अब ऑनलाइन कक्षाएं लगाएंगे। रेवाड़ी जिले का आज मंगलवार को वायु गुणवत्ता स्तर (AQI) दोपहर 12 बजे से पहले 400 पर दर्ज किया गया था। दोपहर बाद 395 पर है। सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भी आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने पर मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। डॉक्टर ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि जरूरी काम के लिए घर से निकले। और घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। रेवाड़ी के डीसी अभिषेक मीणा ने जिला में खराब वायु गुणवत्ता के स्तर के मद्देनजर 23 नवंबर या आगामी आदेशों तक 12वीं तक की कक्षाएं ना लगाने जाने संबंधी आदेश जारी किए हैं। ये आदेश सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी तथा निजी स्कूलों पर जारी रहेंगे। इस दौरान सभी विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जाएंगी। यह निर्देश 19 नवंबर से 23 नवंबर या आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे। गौरतलब है कि सेकेंडरी एजुकेशन विभाग द्वारा प्रदेश के जिला उपायुक्तों को वायु गुणवत्ता के स्तर के मध्य नजर छुट्टी करने संबंधी निर्णय के लिए पत्र लिखा गया था। 17 व 18 नवंबर को जिले में वायु गुणवत्ता का स्तर खराब रहा, जिसके चलते जिला उपायुक्त द्वारा यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने जारी आदेशों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जिला में कंस्ट्रक्शन एवं डेमोलिशन से संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियों के अलावा बोरिंग, ड्रिलिंग, मिट्टी खुदाई और भराई, ओपन ट्रेंच सिस्टम द्वारा सीवर लाइन, पानी की लाइन, ड्रेनेज और इलेक्ट्रिक केबलिंग आदि बिछाना, ईंट व चिनाई के कार्य, पेंटिंग, पॉलिशिंग और वार्निशिंग कार्य, टाइल्स, पत्थरों और अन्य फ़्लोरिंग सामग्री की कटिंग, सड़क निर्माण गतिविधियां और मरम्मत, परियोजना स्थलों के भीतर/बाहर ईंटें, रेत, कंकड़, पत्थर आदि जैसी धूल पैदा करने वाली सामग्रियों का स्थानांतरण, लोडिंग/अनलोडिंग, कच्ची सडक़ों पर निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी है हरियाणा के रेवाड़ी जिले में वायु गुणवत्ता के स्तर को देखते हुए जिला के सरकारी व निजी स्कूलों में 12वीं तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए स्कूल संचालक अब ऑनलाइन कक्षाएं लगाएंगे। रेवाड़ी जिले का आज मंगलवार को वायु गुणवत्ता स्तर (AQI) दोपहर 12 बजे से पहले 400 पर दर्ज किया गया था। दोपहर बाद 395 पर है। सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भी आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने पर मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। डॉक्टर ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि जरूरी काम के लिए घर से निकले। और घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। रेवाड़ी के डीसी अभिषेक मीणा ने जिला में खराब वायु गुणवत्ता के स्तर के मद्देनजर 23 नवंबर या आगामी आदेशों तक 12वीं तक की कक्षाएं ना लगाने जाने संबंधी आदेश जारी किए हैं। ये आदेश सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी तथा निजी स्कूलों पर जारी रहेंगे। इस दौरान सभी विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जाएंगी। यह निर्देश 19 नवंबर से 23 नवंबर या आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे। गौरतलब है कि सेकेंडरी एजुकेशन विभाग द्वारा प्रदेश के जिला उपायुक्तों को वायु गुणवत्ता के स्तर के मध्य नजर छुट्टी करने संबंधी निर्णय के लिए पत्र लिखा गया था। 17 व 18 नवंबर को जिले में वायु गुणवत्ता का स्तर खराब रहा, जिसके चलते जिला उपायुक्त द्वारा यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने जारी आदेशों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जिला में कंस्ट्रक्शन एवं डेमोलिशन से संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियों के अलावा बोरिंग, ड्रिलिंग, मिट्टी खुदाई और भराई, ओपन ट्रेंच सिस्टम द्वारा सीवर लाइन, पानी की लाइन, ड्रेनेज और इलेक्ट्रिक केबलिंग आदि बिछाना, ईंट व चिनाई के कार्य, पेंटिंग, पॉलिशिंग और वार्निशिंग कार्य, टाइल्स, पत्थरों और अन्य फ़्लोरिंग सामग्री की कटिंग, सड़क निर्माण गतिविधियां और मरम्मत, परियोजना स्थलों के भीतर/बाहर ईंटें, रेत, कंकड़, पत्थर आदि जैसी धूल पैदा करने वाली सामग्रियों का स्थानांतरण, लोडिंग/अनलोडिंग, कच्ची सडक़ों पर निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी है   हरियाणा | दैनिक भास्कर