रेवाड़ी में 26 लाख 56 हजार कैश बरामद:राजस्थान, यूपी, दिल्ली के रहने वाले आरोपी; मजिस्ट्रेट के सामने जब्त किए

रेवाड़ी में 26 लाख 56 हजार कैश बरामद:राजस्थान, यूपी, दिल्ली के रहने वाले आरोपी; मजिस्ट्रेट के सामने जब्त किए

रेवाड़ी में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 26 लाख 56 हजार रुपए जब्त किए। ड्यूटी मजिस्ट्रेट जितेन्द्र कुमार की मौजूदगी में तलाशी के दौरान दो गाडियों से दो लोगों के कब्जे से रुपए पकड़े। गाड़ी चालक रूप चंद निवासी जड़थल गांव से 1 लाख 10 हजार, गाड़ी चालक जीतराम निवासी ​​​​​​​झड़का गांव ​​​​जिला अलवर राजस्थान से 80 हजार रुपए की राशि बरामद की है। बावल ​​​​​​​पुलिस टीम ने खण्डोडा नाका पर चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी चालक शिव चरण के कब्जे से 2 लाख 65 हजार रुपए की राशि बरामद की है। तीन गाडियों से 3 लोगों के कब्जे से 3 लाख 21 हजार रुपए की राशि बरामद की है। गाड़ी चालक आशु निवासी ​​​​​​​कादला गांव​​​​​​​ जिला शामली यूपी के कब्जे से 61 हजार रुपए की राशि, गाड़ी चालक बलवंत निवासी शिमला, बहरोड़ राजस्थान से 60 हजार रुपए की राशी, गाड़ी चालक गुलशन निवासी संगम विहार दिल्ली से 2 लाख रुपए पकड़े। रोडहाई पुलिस टीम ने गुरावड़ा नाका पर पर चेकिंग के दौरान दो गाडियों से दो लोगों के कब्जे से 4 लाख रुपए की राशि बरामद की है। गाड़ी चालक पवन निवासी झुलझुली बाग नजबगढ़ दिल्ली से 3 लाख रुपए की राशी, गाड़ी चालक अंकुर निवासी माता गेट झज्जर से 1 लाख रुपए की राशी बरामद की। रामपुरा पुलिस ने सहारवास के नजदीक नारनौल रोड पर चेकिंग के दौरान के दौरान एक ब्रेज्जा गाड़ी चालक अकलेश निवासी ​​​​​​​शिकोपुर गांव जिला गुरुग्राम से 3 लाख 80 हजार रुपए की राशी बरामद की है।फॉर्च्यूनर गाड़ी चालक जगदीश कुमार निवासी गांव चैहड जिला झुंझुनू राजस्थान और उमेद निवासी गांव डोयढइ से 11 लाख रुपए पकड़े। रेवाड़ी में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 26 लाख 56 हजार रुपए जब्त किए। ड्यूटी मजिस्ट्रेट जितेन्द्र कुमार की मौजूदगी में तलाशी के दौरान दो गाडियों से दो लोगों के कब्जे से रुपए पकड़े। गाड़ी चालक रूप चंद निवासी जड़थल गांव से 1 लाख 10 हजार, गाड़ी चालक जीतराम निवासी ​​​​​​​झड़का गांव ​​​​जिला अलवर राजस्थान से 80 हजार रुपए की राशि बरामद की है। बावल ​​​​​​​पुलिस टीम ने खण्डोडा नाका पर चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी चालक शिव चरण के कब्जे से 2 लाख 65 हजार रुपए की राशि बरामद की है। तीन गाडियों से 3 लोगों के कब्जे से 3 लाख 21 हजार रुपए की राशि बरामद की है। गाड़ी चालक आशु निवासी ​​​​​​​कादला गांव​​​​​​​ जिला शामली यूपी के कब्जे से 61 हजार रुपए की राशि, गाड़ी चालक बलवंत निवासी शिमला, बहरोड़ राजस्थान से 60 हजार रुपए की राशी, गाड़ी चालक गुलशन निवासी संगम विहार दिल्ली से 2 लाख रुपए पकड़े। रोडहाई पुलिस टीम ने गुरावड़ा नाका पर पर चेकिंग के दौरान दो गाडियों से दो लोगों के कब्जे से 4 लाख रुपए की राशि बरामद की है। गाड़ी चालक पवन निवासी झुलझुली बाग नजबगढ़ दिल्ली से 3 लाख रुपए की राशी, गाड़ी चालक अंकुर निवासी माता गेट झज्जर से 1 लाख रुपए की राशी बरामद की। रामपुरा पुलिस ने सहारवास के नजदीक नारनौल रोड पर चेकिंग के दौरान के दौरान एक ब्रेज्जा गाड़ी चालक अकलेश निवासी ​​​​​​​शिकोपुर गांव जिला गुरुग्राम से 3 लाख 80 हजार रुपए की राशी बरामद की है।फॉर्च्यूनर गाड़ी चालक जगदीश कुमार निवासी गांव चैहड जिला झुंझुनू राजस्थान और उमेद निवासी गांव डोयढइ से 11 लाख रुपए पकड़े।   हरियाणा | दैनिक भास्कर