रोडवेज की 12 हजार 400 बसों पर UPSRTC का नया फैसला लागू होगा। इससे रोजाना सफर करने वाले 16 लाख पैसेंजर प्रभावित होंगे। दरअसल, रोडवेज बस में एक यात्री अपने साथ में 20 किलो तक सामान निःशुल्क लेकर जा सकता है, लेकिन पूरी बस में 5 क्विंटल से अधिक सामान नहीं ले जाए जा सकते हैं। ताकि बस में सफर के दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। नियमों का उल्लंघन करने पर बिना बुकिंग सामान ले जाने पर नियमित चालक-परिचालकों पर निलंबन और संविदा ड्राइवर कंडक्टरों को सेवा से बर्खास्त करने की चेतावनी दी गई है। व्यवसायिक सामान के लिए जारी किया गया निर्देश UPSRTC की अपर प्रबंध निदेशक रामसिंह वर्मा का कहना है कि बस में व्यवसायिक सामानों की बुकिंग को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत पांच कुंटल से कम भार के सामान बुक होने पर सामान के मालिक होना अनिवार्य किया गया है। यहीं नहीं बस के अंदर सामान इस प्रकार नहीं रखा जाएगा, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। इसकी निगरानी के लिए एटीआई को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 77 हजार किलो सामान पकड़ा गया पिछले महीने में चेकिंग दलों ने रोडवेज बसों में बिना बुकिंग के 77 हजार 425 किलो सामान पकड़े है। इससे यात्रियों को बस में सफर के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा। इस वजह से रोडवेज प्रशासन ने इस बार पांच कुंटल से ज्यादा लगेज बुकिंग पर रोक लगा दी है। रोडवेज की 12 हजार 400 बसों पर UPSRTC का नया फैसला लागू होगा। इससे रोजाना सफर करने वाले 16 लाख पैसेंजर प्रभावित होंगे। दरअसल, रोडवेज बस में एक यात्री अपने साथ में 20 किलो तक सामान निःशुल्क लेकर जा सकता है, लेकिन पूरी बस में 5 क्विंटल से अधिक सामान नहीं ले जाए जा सकते हैं। ताकि बस में सफर के दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। नियमों का उल्लंघन करने पर बिना बुकिंग सामान ले जाने पर नियमित चालक-परिचालकों पर निलंबन और संविदा ड्राइवर कंडक्टरों को सेवा से बर्खास्त करने की चेतावनी दी गई है। व्यवसायिक सामान के लिए जारी किया गया निर्देश UPSRTC की अपर प्रबंध निदेशक रामसिंह वर्मा का कहना है कि बस में व्यवसायिक सामानों की बुकिंग को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत पांच कुंटल से कम भार के सामान बुक होने पर सामान के मालिक होना अनिवार्य किया गया है। यहीं नहीं बस के अंदर सामान इस प्रकार नहीं रखा जाएगा, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। इसकी निगरानी के लिए एटीआई को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 77 हजार किलो सामान पकड़ा गया पिछले महीने में चेकिंग दलों ने रोडवेज बसों में बिना बुकिंग के 77 हजार 425 किलो सामान पकड़े है। इससे यात्रियों को बस में सफर के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा। इस वजह से रोडवेज प्रशासन ने इस बार पांच कुंटल से ज्यादा लगेज बुकिंग पर रोक लगा दी है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
‘क्या राजनीति गुंडों को करनी चाहिए’, भगवा रंग पर खड़गे के बयान से भड़के जगदगुरू रामभद्राचार्य
‘क्या राजनीति गुंडों को करनी चाहिए’, भगवा रंग पर खड़गे के बयान से भड़के जगदगुरू रामभद्राचार्य <p style=”text-align: justify;”><strong>Mallikarjun Kharge statement:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> के भगवा वस्त्रों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर सियासत गरमाई हुई है. इस पूरे विवाद में अब जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने खड़गे के बयान पर पलटवार करेत हुए कहा कि ये कहां लिखा है? कि राजनीति भगवाधारियों को नहीं करनी चाहिए. ये भगवानन का रंग है. भगवाधारी को ही राजनीति करनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रामभद्राचार्य ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि “ये कहां लिखा है कि राजनीति गुंडों को करनी चाहिए, राजनीति लफंगों को करनी चाहिए… राजनीति भगवाधारी को ही करनी चाहिए. ये भगवा रंग भगवान का रंग है. इस भगवा को रंग का ध्वज फहराकर शिवाजी ने पूरे महाराष्ट्र को एकजुट किया था. भगवाधारी को ही राजनीति करनी चाहिए. सूट-बूट वाले को राजनीति नहीं करनी चाहिए.” </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Jaipur, Rajasthan: On Congress President Mallikarjun Kharge’s statement, Jagadguru Shri Rambhadracharya Ji says, “Where is it written? Should goons be into politics? Should loafers do politics? ‘Bhagwadhari’ should do politics. Bhagwa is a colour of ‘Bhagwan’. Shivaji… <a href=”https://t.co/O0VfA41gWZ”>https://t.co/O0VfA41gWZ</a> <a href=”https://t.co/VZkOuR9Xer”>pic.twitter.com/VZkOuR9Xer</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1856177102829302073?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 12, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक चुनावी सभा में सीएम योगी का नाम लिए बिना उनके भगवा वस्त्रों को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि कई नेता साधुओं के भेष में रहते हैं और वो अब राजनेता बन गए हैं और कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन गए हैं. वो गेरुआ कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी से कहूंगा या तो सफेद कपड़े पहने या अगर आप संन्यासी हैं और गेरुआं कपड़े पहनते हैं तो राजनीति से बाहर जाए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी की ओर से आई तीखी प्रतिक्रिया</strong><br />खरगे के इस बयान पर बीजेपी की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ये कांग्रेस नहीं तय करेगी कि साधु संत क्या पहनेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सनातन संस्कृति और साधु-संतो पर जो बयान दिया है उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. जिस तरह से मुगल अक्रांताओं ने सनातन को खत्म करने का प्रयास किया था, लेकिन फिर भी आज सनातन दुनिया को दिशा दिखा रहा है. साधु-संत क्या पहनेंगे ये कांग्रेस पार्टी तय नहीं करेगी, जो खुद भ्रष्टाचार के आकंठ दलदल में डूबी हुई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypolls-election-2024-akhilesh-yadav-said-yogi-adityanath-will-be-removed-from-cm-post-ann-2821513″>अखिलेश यादव ने फिर किया सीएम योगी की कुर्सी जाने का दावा, कहा-‘दिल्लीवाले मौका देख रहे हैं'</a></strong><br /><br /></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना में लगा दी बड़ी सेंध, एक ही खाते में गया 30 महिलाओं का पैसा
महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना में लगा दी बड़ी सेंध, एक ही खाते में गया 30 महिलाओं का पैसा <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News: </strong>महाराष्ट्र में धोखाधड़ी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी सरकारी योजना में ही सेंधमारी करने में लगे हुए थे. पुलिस ने इस पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना सतारा जिले की है जहां एक दंपति ने महाराष्ट्र सरकार की हाल ही में लॉन्च मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन (Majhi Ladkhi Bahin Yojana) योजना के लिए 30 आवेदन दे डाले ताकि ज्यादा से ज्यादा पैसा उनके खाते में आ सके. लेकिन उनकी इस करतूत का भंडाफोड़ हो गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों धोखेबाजों ने आवेदन के लिए 30 अलग-अलग आधार कार्ड नंबर दिया था. हालांकि जो बैंक खाता इस आधार कार्ड से जुड़ा था वह एक ही था. गिरफ्तार किए गए दंपती की पहचान प्रतीक्षा पोपट जाधव और गणे संजय घडगे के रूप में हुई है. यह बैंक खाता प्रतीक्षा का है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आधार कार्ड 30 लेकिन बैंक खाता था एक</strong><br />दरअसल, पनवेल की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद मामले की जांच की गई. जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई. जब मामला खुला तो अधिकारियों के होश उड़ गए. पता चला कि 30 आवेदकों के पैसे एक ही खाते में डिपॉजिट हुए हैं. इसके बाद दोनों पति-पत्नी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपनी जरूरत पूरी करने रचा था प्लान</strong><br />मामले की जांच कर रहे एसपी समीर शेख ने बताया कि शुरुआत जांच में पता चला कि अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए इस जोड़े ने यह योजना बनाई. बता दें कि इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महीने देने का प्रावधान है. इस योजना के तहत 21 से 65 साल के बीच की शादीशुदा, तलाकशुदा और बेसहारा महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महीने दिए जाते हैं. ये उन महिलाओं को दिए जाते हैं जिनकी सलाना आय 2.5 लाख रुपये तक ही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं- <a title=”शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, मूर्तिकार जयदीप आप्टे गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/shivaji-maharaj-statue-collapse-case-maharashtra-police-arrested-sculptor-jaydeep-apte-ann-2776499″ target=”_self”>शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, मूर्तिकार जयदीप आप्टे गिरफ्तार</a></strong></p>
पटियाला बीजेपी नेता जीवन गर्ग के बॉडीगार्ड की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस को सुसाइड का शक
पटियाला बीजेपी नेता जीवन गर्ग के बॉडीगार्ड की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस को सुसाइड का शक <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab News:</strong> पंजाब के पटियाला में बीजेपी नेता जीवन गर्ग के बॉडीगार्ड नवजोत सिंह की संदिग्ध हालते में गोली लगने से मौत हो गई. ये घटना रविवार (13 अक्टूबर) की बताई जा रही है, जब नवजोत सिंह पटियाला से भवानीगढ़ अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जब नवजोत सिंह कई घंटों के बाद भी नहीं पहुंचे तो तो बीजेपी नेता को पता चला कि उन्होंने पटियाला-संगरूर हाईवे पर गुरुद्वारा परमेश्वर द्वार के पास अपनी गाड़ी में ही खुद को गोली मार ली. हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.</p>