हरियाणा में रोहतक के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के टॉयलेट में शुक्रवार को साढ़े 4 फीट लंबा कोबरा घुस गया। इसके दिखते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया। कॉलेज प्रशासन ने तुरंत स्नेकमैन को बुलाया। स्नेकमैन ने 10 मिनट में सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज सांपला के सिक्योरिटी गार्ड मंजीत ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे टॉयलेट में सांप देखा गया। काले रंग का सांप जहरीला लग रहा था, जिसके कारण कॉलेज स्टाफ और छात्राएं डर गईं थीं। कॉलेज में अफरातफरी का माहौल बन गया। आनन फानन पर सांप को पकड़ने के लिए स्नेकमैन दीपक को बुलाया गया। 4 फुट से लंबा था जहरीला सांप
स्नेकमैन दीपक ने बताया कि कुछ सांप जहरीले होते है, जिनके बारे में पता होना चाहिए। कॉलेज के टॉयलेट में जो सांप था, वह कोबरा प्रजाति का था, जो काफी जहरीला था। करीब साढ़े चार फुट लंबे कोबरा सांप के कारण कॉलेज स्टाफ डरा नजर आया। जब सांप को रेस्क्यू किया गया, तब भी लोग डरे हुए थे। सांप काट लेता तो होता बड़ा हादसा
दीपक ने बताया कि अगर ये सांप किसी को काट लेता है और उसे 30 से 45 मिनट के अंदर इलाज नहीं मिलता तो उसकी जान जा सकती है। उन्होंने कहा कि सांप को मारने की बजाय उसके बारे में वन्य जीव विभाग या सांप को पकड़ने वाले लोगों को सूचित करें, ताकि उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जा सके। सांप निकलने से डर गए थे छात्र व स्टाफ
गवर्नमेंट कॉलेज की प्रिंसिपल संतोष हुड्डा ने बताया कि टॉयलेट में सांप दिखने पर छात्र व स्टाफ डरा हुआ था। स्नेकमैन ने मौके पर आकर सांप को रेस्क्यू किया। इसके बाद स्टाफ ने राहत की सांस ली। —————– ये खबर भी पढ़ें… सोनीपत की यूनिवर्सिटी में मिली अफीम की खेती, कैंपस में लगे मिले 400 पौधे सोनीपत में राई एजुकेशन सिटी में एक यूनिवर्सिटी में अब नशे की खेती का मामला सामने आया है। रोहतक के बाद अब सोनीपत में भी यूनिवर्सिटी कैंपस में अफीम की खेती का खुलासा हुआ है। पुलिस ने यूनिवर्सिटी में छापेमारी कर 400 अफीम के पौधे बरामद किए हैं। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा में रोहतक के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के टॉयलेट में शुक्रवार को साढ़े 4 फीट लंबा कोबरा घुस गया। इसके दिखते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया। कॉलेज प्रशासन ने तुरंत स्नेकमैन को बुलाया। स्नेकमैन ने 10 मिनट में सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज सांपला के सिक्योरिटी गार्ड मंजीत ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे टॉयलेट में सांप देखा गया। काले रंग का सांप जहरीला लग रहा था, जिसके कारण कॉलेज स्टाफ और छात्राएं डर गईं थीं। कॉलेज में अफरातफरी का माहौल बन गया। आनन फानन पर सांप को पकड़ने के लिए स्नेकमैन दीपक को बुलाया गया। 4 फुट से लंबा था जहरीला सांप
स्नेकमैन दीपक ने बताया कि कुछ सांप जहरीले होते है, जिनके बारे में पता होना चाहिए। कॉलेज के टॉयलेट में जो सांप था, वह कोबरा प्रजाति का था, जो काफी जहरीला था। करीब साढ़े चार फुट लंबे कोबरा सांप के कारण कॉलेज स्टाफ डरा नजर आया। जब सांप को रेस्क्यू किया गया, तब भी लोग डरे हुए थे। सांप काट लेता तो होता बड़ा हादसा
दीपक ने बताया कि अगर ये सांप किसी को काट लेता है और उसे 30 से 45 मिनट के अंदर इलाज नहीं मिलता तो उसकी जान जा सकती है। उन्होंने कहा कि सांप को मारने की बजाय उसके बारे में वन्य जीव विभाग या सांप को पकड़ने वाले लोगों को सूचित करें, ताकि उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जा सके। सांप निकलने से डर गए थे छात्र व स्टाफ
गवर्नमेंट कॉलेज की प्रिंसिपल संतोष हुड्डा ने बताया कि टॉयलेट में सांप दिखने पर छात्र व स्टाफ डरा हुआ था। स्नेकमैन ने मौके पर आकर सांप को रेस्क्यू किया। इसके बाद स्टाफ ने राहत की सांस ली। —————– ये खबर भी पढ़ें… सोनीपत की यूनिवर्सिटी में मिली अफीम की खेती, कैंपस में लगे मिले 400 पौधे सोनीपत में राई एजुकेशन सिटी में एक यूनिवर्सिटी में अब नशे की खेती का मामला सामने आया है। रोहतक के बाद अब सोनीपत में भी यूनिवर्सिटी कैंपस में अफीम की खेती का खुलासा हुआ है। पुलिस ने यूनिवर्सिटी में छापेमारी कर 400 अफीम के पौधे बरामद किए हैं। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा | दैनिक भास्कर
