रोहतक के वीटा चौक से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित पीरबोधी डिस्पोजल पर आधी रात को तेज धमाका हुआ। इस धमाके के कारण वहां कमरे में सो रहे दो कर्मचारियों की मौत हो गई। धमाके के साथ वहां पर रखे करीब 400 लीटर कॉर्प रसायन के 20 बॉक्स फट गए। इस हादसे में धुआं चारों और फैल गया। केमिकल का धुआं सांस में चढ़ने के कारण कई कर्मचारियों की तबीयत भी खराब हो गई। प्रत्यक्षदर्शी बिहार के कटिहार निवासी श्रवण का कहना है कि उससे करीब 40 मीटर दूर कमरे में विस्फोट हुआ है। वातानुकूलित कमरे में रखे केमिकल के बॉक्स फटने के साथ तेज धमाका हुआ। बिहार के कटिहार निवासी प्रेमनाथ और उत्तर प्रदेश के काशगंज निवासी धर्मवीर की चीखें सुनाई दी। धुएं के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। लेकिन डिस्पोजल पर तैनात कर्मचारियों ने हादसे वाले कमरे के खिड़की व दरवाजे तोड़े। लेकिन तब तक दोनों कर्मचारियों (प्रेमनाथ व धर्मवीर) की मौत हो चुकी थी। पाइप की टूटफूट की मरम्मत के लिए मंगवाया था केमिकल
वीटा चौक से पीरबोधी डिस्पोजल तक बरसाती नाले की पाइप की सफाई और मरम्मत का काम 2 महीने से चल रहा है। पाइप में हुई टूटफूट की मरम्मत के लिए पर्माइट कॉर्प केमिकल ठेकेदार की और से मंगवाकर डिस्पोजल के कमरे में रखा गया था। दिनभर काम करने के बाद दोनों कर्मचारी कमरे में सोने गए थे। रात को करीब 1 बजे हादसा हो गया। केमिकल बॉक्स में हुआ ब्लास्ट
पुरानी सब्जी मंडी के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि पीरबोधी डिस्पोजल पर रखे केमिकल बॉक्स में ब्लास्ट हुआ है। जिसके कारण 2 कर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। दोनों के परिवार वालों को सूचना देकर बुलाया गया है। परिजन पहुंचने के बाद बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। रोहतक के वीटा चौक से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित पीरबोधी डिस्पोजल पर आधी रात को तेज धमाका हुआ। इस धमाके के कारण वहां कमरे में सो रहे दो कर्मचारियों की मौत हो गई। धमाके के साथ वहां पर रखे करीब 400 लीटर कॉर्प रसायन के 20 बॉक्स फट गए। इस हादसे में धुआं चारों और फैल गया। केमिकल का धुआं सांस में चढ़ने के कारण कई कर्मचारियों की तबीयत भी खराब हो गई। प्रत्यक्षदर्शी बिहार के कटिहार निवासी श्रवण का कहना है कि उससे करीब 40 मीटर दूर कमरे में विस्फोट हुआ है। वातानुकूलित कमरे में रखे केमिकल के बॉक्स फटने के साथ तेज धमाका हुआ। बिहार के कटिहार निवासी प्रेमनाथ और उत्तर प्रदेश के काशगंज निवासी धर्मवीर की चीखें सुनाई दी। धुएं के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। लेकिन डिस्पोजल पर तैनात कर्मचारियों ने हादसे वाले कमरे के खिड़की व दरवाजे तोड़े। लेकिन तब तक दोनों कर्मचारियों (प्रेमनाथ व धर्मवीर) की मौत हो चुकी थी। पाइप की टूटफूट की मरम्मत के लिए मंगवाया था केमिकल
वीटा चौक से पीरबोधी डिस्पोजल तक बरसाती नाले की पाइप की सफाई और मरम्मत का काम 2 महीने से चल रहा है। पाइप में हुई टूटफूट की मरम्मत के लिए पर्माइट कॉर्प केमिकल ठेकेदार की और से मंगवाकर डिस्पोजल के कमरे में रखा गया था। दिनभर काम करने के बाद दोनों कर्मचारी कमरे में सोने गए थे। रात को करीब 1 बजे हादसा हो गया। केमिकल बॉक्स में हुआ ब्लास्ट
पुरानी सब्जी मंडी के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि पीरबोधी डिस्पोजल पर रखे केमिकल बॉक्स में ब्लास्ट हुआ है। जिसके कारण 2 कर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। दोनों के परिवार वालों को सूचना देकर बुलाया गया है। परिजन पहुंचने के बाद बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर