रोहतक के प्राइवेट अस्पताल में हेल्थ विभाग की रेड:अलमारी के लॉकर से मिली एमपीटी किट, 2 युवकों को किया काबू

रोहतक के प्राइवेट अस्पताल में हेल्थ विभाग की रेड:अलमारी के लॉकर से मिली एमपीटी किट, 2 युवकों को किया काबू

रोहतक के हेल्थ विभाग की टीम ने गर्भवती महिलाओं को एमपीटी किट देने की सूचना लाखनमाजरा के संजीवनी अस्पताल में रेड की। रेड के दौरान टीम को 2 एमपीटी किट मिली। हेल्थ विभाग की टीम ने दो युवकों को मौके पर काबू किया। गर्भवती महिलाओं को अवैध तरीके से एमपीटी किट देकर गर्भपात करवाने की शिकायत हेल्थ विभाग को मिल रही थी। इसी के आधार पर हेल्थ विभाग की टीम ने प्राइवेट अस्पताल में रेड करते हुए एमपीटी किट सहित दो युवकों को पकड़ा। टीम ने आरोपियों के खिलाफ लाखनमाजरा थाने में शिकायत भी दी है। अस्पताल पहुंचकर स्टाफ से की पूछताछ
पीसीपीएनडीटी के नोडल ऑफिसर डॉ. विश्वजीत रथी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रेड टीम का गठन किया गया, जिसमें उनके साथ पीएचसी घिलौड़ से एमपीएचडब्लू रंजीत सिंह, डीसीओ मंदीप मान मौजूद रहे। टीम ने अस्पताल पहुंचकर एमपीटी किट के बारे में पूछा और दो युवकों को किट के साथ पकड़ा। लॉकर के अंदर रखी थी एमपीटी किट
डॉ. विश्वजीत रथी ने बताया कि जब हेल्थ विभाग की टीम रेड करने गई तो अस्पताल में नरेश पार्टनर व डायरेक्टर, अंकित टीपीए स्टाफ, डॉ. प्रदीप कुमार बीएएमएस डॉक्टर, मनीषा जीएनएम, विक्रांत वार्ड ब्वाय, गीता स्वीपर मिले। रेड टीम ने अस्पताल में जांच की तो लड़की की अलमारी के अंदर लॉकर में दो एमपीटी किट बरामद हुई। जुलाना के संदीप मेडिकल स्टोर से खरीदी थी किट
मौके पर पकड़े गए अस्पताल के डायरेक्टर नरेश ने बताया कि एमपीटी किट संदीप मेडिकल स्टोर जुलाना से खरीदी गई थी। इसके लिए संदीप को 8 मई के दिन 1100 रुपए पीटीएम किए गए। वहीं, टीपीए स्टाफ अंकित भी मामले में शामिल रहा है। दोनों ने मिलकर गर्भपात की किट को जुलाना से मंगवाया था। लाखनमाजरा पुलिस कर रही जांच
डॉ. विश्वजीत रथी ने बताया कि ने बताया कि संजीवनी अस्पताल से पकड़े गए नरेश व अंकित के खिलाफ लाखनमाजरा थाने में शिकायत दी गई है। लाखनमाजरा पुलिस मामले में जांच कर रही है। दोनों आरोपियों को फिलहाल हिरासत में लेते हुए पुलिस पूछताछ कर रही है। रोहतक के हेल्थ विभाग की टीम ने गर्भवती महिलाओं को एमपीटी किट देने की सूचना लाखनमाजरा के संजीवनी अस्पताल में रेड की। रेड के दौरान टीम को 2 एमपीटी किट मिली। हेल्थ विभाग की टीम ने दो युवकों को मौके पर काबू किया। गर्भवती महिलाओं को अवैध तरीके से एमपीटी किट देकर गर्भपात करवाने की शिकायत हेल्थ विभाग को मिल रही थी। इसी के आधार पर हेल्थ विभाग की टीम ने प्राइवेट अस्पताल में रेड करते हुए एमपीटी किट सहित दो युवकों को पकड़ा। टीम ने आरोपियों के खिलाफ लाखनमाजरा थाने में शिकायत भी दी है। अस्पताल पहुंचकर स्टाफ से की पूछताछ
पीसीपीएनडीटी के नोडल ऑफिसर डॉ. विश्वजीत रथी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रेड टीम का गठन किया गया, जिसमें उनके साथ पीएचसी घिलौड़ से एमपीएचडब्लू रंजीत सिंह, डीसीओ मंदीप मान मौजूद रहे। टीम ने अस्पताल पहुंचकर एमपीटी किट के बारे में पूछा और दो युवकों को किट के साथ पकड़ा। लॉकर के अंदर रखी थी एमपीटी किट
डॉ. विश्वजीत रथी ने बताया कि जब हेल्थ विभाग की टीम रेड करने गई तो अस्पताल में नरेश पार्टनर व डायरेक्टर, अंकित टीपीए स्टाफ, डॉ. प्रदीप कुमार बीएएमएस डॉक्टर, मनीषा जीएनएम, विक्रांत वार्ड ब्वाय, गीता स्वीपर मिले। रेड टीम ने अस्पताल में जांच की तो लड़की की अलमारी के अंदर लॉकर में दो एमपीटी किट बरामद हुई। जुलाना के संदीप मेडिकल स्टोर से खरीदी थी किट
मौके पर पकड़े गए अस्पताल के डायरेक्टर नरेश ने बताया कि एमपीटी किट संदीप मेडिकल स्टोर जुलाना से खरीदी गई थी। इसके लिए संदीप को 8 मई के दिन 1100 रुपए पीटीएम किए गए। वहीं, टीपीए स्टाफ अंकित भी मामले में शामिल रहा है। दोनों ने मिलकर गर्भपात की किट को जुलाना से मंगवाया था। लाखनमाजरा पुलिस कर रही जांच
डॉ. विश्वजीत रथी ने बताया कि ने बताया कि संजीवनी अस्पताल से पकड़े गए नरेश व अंकित के खिलाफ लाखनमाजरा थाने में शिकायत दी गई है। लाखनमाजरा पुलिस मामले में जांच कर रही है। दोनों आरोपियों को फिलहाल हिरासत में लेते हुए पुलिस पूछताछ कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर