रोहतक के गांव गांधरा स्थित एक बंद मकान को चोरों ने मंगलवार देर शाम निशाना बनाया। वारदात उस समय हुई जब बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के पास बहादुरगढ़ में गई हुई थी। इसी दौरान पीछे से ताले तोड़कर कैश व गहने समेत दस्तावेज चोरी कर लिए। जब वापस लौटी तो महिला को इस चोरी के बारे में पता लगा। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। रोहतक के गांव गांधरा निवासी विद्या देवी ने सांपला थाना में चोरी की शिकायत दी। जिसमें बताया कि उनकी उम्र करीब 80 वर्ष है और घर में अकेली रहती हैं। वह 21 मई को अपनी बेटी मीना के पास गई थी, जो बहादुरगढ़ में रहती है। 28 मई को वह अपनी बेटे के घर से वापस आई। जब घर आकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए पड़े थे। रिटायरमेंट के कागजात चोरी उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो पाया कि घर से 50 हजार रुपए कैश, चांदी की माला, उसके पति के रिटायरमेंट के कागजात चोरी कर लिए। जिसके बाद मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्लाट से बिजली का सामान चोरी
रोहतक के गांव टिटौली निवासी नरेंद्र ने सदर थाना पुलिस को चोरी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उसने जींद रोड पर अपने प्लाट में मकान बना रखा है। जिसके कारण प्लाट की चारदीवारी के अंदर करीब बिजली का सामान पड़ा था। किसी अज्ञात ने बिजली के सामान 2 पंखे, पानी की टंकी आदि करीब 11 हजार का सामान चुरा ले गए। जब प्लाट में जाकर देखा तो इस चोरी का पता लगा। वहीं मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। रोहतक के गांव गांधरा स्थित एक बंद मकान को चोरों ने मंगलवार देर शाम निशाना बनाया। वारदात उस समय हुई जब बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के पास बहादुरगढ़ में गई हुई थी। इसी दौरान पीछे से ताले तोड़कर कैश व गहने समेत दस्तावेज चोरी कर लिए। जब वापस लौटी तो महिला को इस चोरी के बारे में पता लगा। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। रोहतक के गांव गांधरा निवासी विद्या देवी ने सांपला थाना में चोरी की शिकायत दी। जिसमें बताया कि उनकी उम्र करीब 80 वर्ष है और घर में अकेली रहती हैं। वह 21 मई को अपनी बेटी मीना के पास गई थी, जो बहादुरगढ़ में रहती है। 28 मई को वह अपनी बेटे के घर से वापस आई। जब घर आकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए पड़े थे। रिटायरमेंट के कागजात चोरी उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो पाया कि घर से 50 हजार रुपए कैश, चांदी की माला, उसके पति के रिटायरमेंट के कागजात चोरी कर लिए। जिसके बाद मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्लाट से बिजली का सामान चोरी
रोहतक के गांव टिटौली निवासी नरेंद्र ने सदर थाना पुलिस को चोरी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उसने जींद रोड पर अपने प्लाट में मकान बना रखा है। जिसके कारण प्लाट की चारदीवारी के अंदर करीब बिजली का सामान पड़ा था। किसी अज्ञात ने बिजली के सामान 2 पंखे, पानी की टंकी आदि करीब 11 हजार का सामान चुरा ले गए। जब प्लाट में जाकर देखा तो इस चोरी का पता लगा। वहीं मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। हरियाणा | दैनिक भास्कर