रोहतक पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री धनखड़:किसानों के दिल्ली कूच पर बोले- शांति पूर्वक बात रखने का सबको है अधिकार

रोहतक पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री धनखड़:किसानों के दिल्ली कूच पर बोले- शांति पूर्वक बात रखने का सबको है अधिकार

रोहतक पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बयान दिया है। धनखड़ ने कहा कि शांति पूर्वक अपनी बात रखने का सबको अधिकार है। यह अधिकार हमारे संविधान ने दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछली बार किसानों ने जो दिल्ली बॉर्डर पर जमावड़ा किया, उससे सोनीपत और बहादुरगढ़ के लोग परेशान रहे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के किसानों के आंदोलन को जायज़ बताने पर धनखड़ ने कहा कि आंदोलन जब होता है कोई अपेक्षा होती है। सरकार सब की मां बाप होती है- धनखड़ उन्होंने कि कर्मचारी अपने वेतन और मजदूर अपनी मजदूरी बढ़ाने के लिए आंदोलन करते है। किसान अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए आंदोलन करते है। सरकार सब की मां बाप होती है, सरकार से अपनी बात मंगवाना होता है। धनखड़ ने कह कि हुड्डा साहेब को अपने नजरिए से बाहर आना चाहिए। हरियाणा में जो भी फसल है। सरकार उसे MSP पर खरीदने का काम करती है। उन्होंने कहा कि गेहूं धान,बाजार,सरसों, सूरजमुखी,तिलहन खरीदने का इंतजाम सरकार ने किया है। यहां तक सब्जियों पर भी भावांतर योजना से लाभ दिया जाता है रोहतक पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बयान दिया है। धनखड़ ने कहा कि शांति पूर्वक अपनी बात रखने का सबको अधिकार है। यह अधिकार हमारे संविधान ने दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछली बार किसानों ने जो दिल्ली बॉर्डर पर जमावड़ा किया, उससे सोनीपत और बहादुरगढ़ के लोग परेशान रहे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के किसानों के आंदोलन को जायज़ बताने पर धनखड़ ने कहा कि आंदोलन जब होता है कोई अपेक्षा होती है। सरकार सब की मां बाप होती है- धनखड़ उन्होंने कि कर्मचारी अपने वेतन और मजदूर अपनी मजदूरी बढ़ाने के लिए आंदोलन करते है। किसान अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए आंदोलन करते है। सरकार सब की मां बाप होती है, सरकार से अपनी बात मंगवाना होता है। धनखड़ ने कह कि हुड्डा साहेब को अपने नजरिए से बाहर आना चाहिए। हरियाणा में जो भी फसल है। सरकार उसे MSP पर खरीदने का काम करती है। उन्होंने कहा कि गेहूं धान,बाजार,सरसों, सूरजमुखी,तिलहन खरीदने का इंतजाम सरकार ने किया है। यहां तक सब्जियों पर भी भावांतर योजना से लाभ दिया जाता है   हरियाणा | दैनिक भास्कर