बड़ौली गैंगरेप केस, रॉकी मित्तल बोला– ये स्कैंडल:मेरे पास कॉल रिकॉर्डिंग, मार्केट में आईं तो मुंह नहीं दिखा सकेंगे, पीड़िता घड़ियाली आंसू बहा रही हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन बड़ौली से जुड़े गैंगरेप केस के दूसरे आरोपी सिंगर रॉकी मित्तल ने कहा है कि यह पूरा मामला राजनीतिक गंदगी का है। मेरे पास इसे लेकर कॉल रिकॉर्डिंग हैं। अगर वे मार्केट में आ गईं तो कई मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहेंगे। रॉकी ने इस मामले की CBI जांच की मांग करते हुए कहा कि सबके नार्को टेस्ट होने चाहिए। यह स्कैंडल है, जिसके पीछे 5-6 साल से एक रैकेट काम कर रहा है। खुद को गैंगरेप पीड़िता बताने वाली घड़ियाली आंसू बहा रही है। रॉकी मित्तल ने कहीं 4 अहम बातें… 1. ये राजनीतिक गंदगी, इसकी सफाई होनी चाहिए
रॉकी मित्तल ने कहा- मोहन बड़ौली और मुझ पर जो आरोप लगे हैं और आज जो घड़ियाली आंसू (पीड़िता के द्वारा) बहाए गए, मैं इनको देखकर एक ही बात बोलूंगा कि वक्त आ गया कि राजनीति में गंदगी को प्रॉपर दूर किया जाना चाहिए। इसकी CBI जांच हो। सबके नार्को टेस्ट होने चाहिए। अब जरूरत है वर्ना ये गंदगी हमेशा चलती रहेगी। ये वक्त है, जब मामला उठ गया तो गंदगी दूर करनी चाहिए। ये बहुत बड़ी राजनीतिक गंदगी है। मैं फिल्मों में भी रहा हूं, इतनी गंदगी फिल्मों में भी नहीं थी। फिल्मों का काम छोड़े मुझे 18 साल हो गए। उसमें रहने के दौरान ऐसी कोई नौबत नहीं आई। 2. कुर्सी के लिए भाजपा नेताओं की गिरावट, मनगढ़ंत स्टोरियां आ रहीं
राजनीति में अपने हित साधने और दूसरे की कुर्सी छीनने के लिए भाजपा के नेताओं में गिरावट और आपाधापी मैंने कहीं नहीं देखी। जो रोजाना ये मनगढ़ंत स्टोरियां आ रही हैं, इस पर विराम लगना चाहिए। मेरे पास हर सबूत है। CBI या रिटायर्ड जज बोले या IPS की टीम कहे, मैं दे दूंगा। बड़े लेवल पर इसकी जांच होनी चाहिए। इसे ठंडे बस्ते में डालने के बजाय उच्च स्तरीय जांच हो। 3. स्कैंडल में कई बड़े मगरमच्छ
इसमें कई बड़े मगरमच्छ पकड़े जाएंगे। कई मगरमच्छों के नाम आएंगे। ये बहुत बड़ा स्कैंडल है। ये रैकेट का खत्म होना बहुत जरूरी है। ये रैकेट 5–6 साल से चला हुआ है। 2021 के अंदर भी मुझ पर आरोप लगाने की कोशिश की गई। मुझे डीएसपी लेवल के अधिकारी ने मुझे वीडियो दिखाई। वह अधिकारी मुकर गया। उसकी आज तक जांच बाहर नहीं आई। 4. फर्जी CD बनीं हुईं, डराया जा रहा
आज तक कितनी ऐसी फर्जी CD बनीं हुईं हैं। कितने लोगों को डराया जा रहा है। जो नहीं डरता, उसे ओपन कर दिया जाता है। भाजपा वालों की लड़ाई है, तुम खुद लड़ो, मुझे घसीटने की जरूरत नहीं है। किसी को टिकट चाहिए, किसी को चेयरमैनी चाहिए, न मेरी ये देने की औकात है। मेरे तो खुद भाजपा से अच्छे संबंध नहीं है। मुझे बदनाम न करो। उच्चस्तरीय जांच हुई तो जो रिकॉर्डिंग मेरे पास हैं, वह मार्केट में आने से कई मुंह दिखाने के काबिल नहीं बचेंगे। पीड़िता की वीडियो में 5 अहम बातें… 1. मेरा मरने का मन करता है
इधर, पीड़ित महिला ने भी एक वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है। उसने कहा- मैं दिल्ली की हूं। आप सभी से अपना दर्द साझा करना चाहती हूं। आपको बताना चाहती हूं, मेरे साथ बीती एक घटना के बारे में। जो मेरे साथ हुआ, उसे सोचने पर भी मरने का मन करता है। मेरे साथ जो बीती है, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती। मेरे साथ बहुत गलत हुआ। मेरे साथ 2 लोगों ने 3 जुलाई 2023 की रात को कसौली में गलत काम किया। उन पर हैवानियत सवार थी। उन्होंने अपनी उम्र का भी ख्याल नहीं किया। 2. मेरे साथ इतना गलत हुआ, मैं बता नहीं सकती
इन लोगों ने मेरे साथ क्या किया, मैं बोल भी नहीं सकती। उनका नाम मैं आपको बताना चाहूंगी। उनका नाम इस समय सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल भी हो रहा है। मोहन लाल बड़ौली एंड रॉकी मित्तल उर्फ जयभगवान जिसका नाम है। इन्होंने मेरे साथ इतना गलत किया है कि मुझे ही पता है। मैं आपको नहीं बता सकती। 3. मुझे सत्ता और राजनीति से डरा रखा है
मुझे पता है कि डेढ़ साल से मुझ पर क्या बीत रही है। मैं कैसे जी रही हूं। उन लोगों ने मुझे सत्ता और राजनीति से बुरी तरह डरा रखा है। उन लोगों ने मुझे मारने की धमकी दे रखी है। जो भी लोग मुझ पर सवाल उठा रहे हैं कि केस झूठा है। मैं आपसे जवाब चाहती हूं, जो मुझे झूठा कहते हैं। मैं आंसर चाहती हूं कि आपके घर में कोई बेटी हो, उसके साथ कोई बड़ी उम्र का आदमी ऐसा गलत करे तो क्या आप उस लड़की को ही गुनहगार बताएंगे? उस लड़की के ही बारे में गलत बोलेंगे? क्या वो गलत नहीं हो सकते? खैर, मेरे साथ तो गलत हुआ है। 4. मेरी सहेली से झूठा बयान दिलाया
मैं आपको एक और चीज बताना चाहूंगी। इस केस के 2 गवाह थे। एक मेरे बॉस और दूसरी मेरी सहेली। सहेली उसी रूम में थी। उसका एड्रेस मैंने किसी को नहीं दिया। उसका पता सिर्फ होटल आईडी और पुलिसवालों के पास था। इन लोगों ने उसका पता निकलवाकर डरा धमकाकर उसे झूठे बयान के लिए मजबूर किया। मैं उसका दर्द समझ सकती हूं। वो मुझे कितना डरा रहे हैं, ये मैं जानती हूं। 5. मेरी जान को खतरा
फ्रेंड ये भी बोला कि कसौली से आने के बाद हम एक-दूसरे से नहीं मिले। उसे ये तो याद होगा ना कि इन लोगों ने हमें फोन कर पंचकूला बुलाया था। वहां हमारे खिलाफ झूठी कंप्लेंट दर्ज कराई। मुझे फंसाने की कोशिश की गई। मेरे देशवासियों, महिला आयोग और भारत सरकार की पुलिस से विनती है कि मेरे एड्रेस किसी को ना दीजिएगा, मेरी जान को खतरा है। वो लोग जब मेरी फ्रेंड का पता निकाल सकते हैं, तो मेरा भी निकाल सकते हैं। दूसरी बात, मैं आप लोगों से बस रिक्वेस्ट कर रही हूं कि मेरा साथ दीजिए। अपनी लड़ाई आधी नहीं छोड़ सकती। आने वाले समय में मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगी, जिसमें मै सारे सबूतों के साथ उनके सामने आऊंगी। यहां से शुरू हुआ मामला
मोहनलाल बड़ौली और रॉकी मित्तल पर 13 दिसंबर 2024 को गैंगरेप की FIR दर्ज की गई थी। 14 जनवरी को अचानक इसकी FIR की कॉपी सामने आ गई। जिसमें पीड़ित महिला ने कहा कि वह सहेली और अपने बॉस अमित के साथ घूमने कसौली गई थी। वहां होटल में बड़ौली और रॉकी मित्तल मिले। जो उसे व उसकी सहेली को कमरे में ले गए। जहां बड़ौली ने नौकरी और रॉकी मित्तल ने मॉडल बनाने का झांसा देकर जबरन शराब पिलाई और फिर गैंगरेप कर कमरे से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पंचकूला में बुलाकर किसी केस में फंसाने की कोशिश की। पीड़िता को लेकर उसके बॉस और सहेली के बयान की खास बातें… ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणा BJP अध्यक्ष-सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप की FIR:महिला बोली- कसौली में होटल के कमरे में जबरन शराब पिलाई, बारी-बारी से रेप किया हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (61) और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप की FIR दर्ज हुई है। ये केस हिमाचल के कसौली पुलिस थाने में 13 दिसंबर 2024 को दर्ज हुआ था, जिसकी जानकारी अब सार्वजनिक हुई है। पढ़ें पूरी खबर… हरियाणा BJP अध्यक्ष गैंगरेप केस, गवाह का खुलासा:पीड़िता-उसके बॉस मिले हुए, टिकट का चक्कर; रेप होता तो चिल्लाती, मैं बड़ौली को नहीं जानती हरियाणा BJP के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप केस की गवाह मीडिया के सामने आई। बुधवार को पंचकूला में कॉन्फ्रेंस कर पीड़िता की सहेली ने कहा कि वह कसौली के होटल में सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी। वह न तो मोहन बड़ौली को जानती है और न ही उसने उन्हें वहां देखा। पढ़ें पूरी खबर…