कांग्रेस रविवार को रोहतक की नई अनाज मंडी में कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी। इस सम्मेलन में रोहतक समेत तीन विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ता जुटेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहेंगे। विधानसभा चुनाव की तैयारियों और लोकसभा चुनाव में जीत के बाद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मलेन को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां कर ली हैं, लोगों से इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान भी किया जा रहा है। रोहतक ग्रामीण जिले के किलोई, कलानौर और महम विधानसभा क्षेत्रों के लिए धन्यवाद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले शनिवार को दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक शहर में धन्यवाद यात्रा निकाली थी। कांग्रेस रविवार को रोहतक की नई अनाज मंडी में कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी। इस सम्मेलन में रोहतक समेत तीन विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ता जुटेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहेंगे। विधानसभा चुनाव की तैयारियों और लोकसभा चुनाव में जीत के बाद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मलेन को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां कर ली हैं, लोगों से इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान भी किया जा रहा है। रोहतक ग्रामीण जिले के किलोई, कलानौर और महम विधानसभा क्षेत्रों के लिए धन्यवाद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले शनिवार को दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक शहर में धन्यवाद यात्रा निकाली थी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार में साले ने की जीजा की पिटाई:घर से बाहर ले जाकर बीयर की बोतल मारी, बहन से चल रहे विवाद पर भड़का
हिसार में साले ने की जीजा की पिटाई:घर से बाहर ले जाकर बीयर की बोतल मारी, बहन से चल रहे विवाद पर भड़का हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव भकलाना में साले द्वारा जीजा को घर से बाहर ले जाकर लाकर बीयर की बोतल व डंडे से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बास थाना पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भकलाना निवासी विजय ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है और शादी शुदा है। उसका एक 3 साल का बेटा रुद्र है। उसकी शादी भिवानी जिले के तालू गांव निवासी प्रियंका के साथ हुई थी। कुछ समय से विजय और प्रियंका के बीच अनबन चल रही है। एक साल से उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही है। विजय ने बताया कि, 18 जून को उसका साला तालू निवासी सोमबीर उसके घर आया और फिर बाइक पर बैठाकर आईटीआई भकलाना के पास ले गया। दोनों वहां पर बैठकर आपस में बातचीत करने लगे और उसके साले ने वहीं पर पड़ी बियर की बोतल उठाकर उसके बाएं गाल पर मार दी। इसके बाद डंडा उठाकर उसके हाथ, पैर व कमर पर मारे। बाद में फोन करके भतीजे को वहां पर बुला लिया। भतीजा उसे और सोमबीर को घर पर ले आया। घर पहुंचकर पीड़ित ने डायल 112 पर अपने साथ हुई मारपीट की सूचना दी। जिस पर उसका साला मौके से भाग अया। आरोप है कि जाते जाते आरोपी साल जान से मारने की धमकी देकर गया है। पिटाई से घायल विजय को इलाज के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बास थाना पुलिस ने विजय के बयानों के आधार पर सोमबीर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोनीपत में बिजली कर्मियों से मारपीट की VIDEO:छिछड़ाना में पकड़ी थी बिजली चोरी; कस्सी लेकर भागा पीछे, डंडों से पिटाई
सोनीपत में बिजली कर्मियों से मारपीट की VIDEO:छिछड़ाना में पकड़ी थी बिजली चोरी; कस्सी लेकर भागा पीछे, डंडों से पिटाई हरियाणा के सोनीपत में बिजली कर्मियों से हुई मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। टीम ने एक घर में बिजली चोरी पकड़ी थी। वीडियो में एक ग्रामीण जहां कस्सी लेकर बिजली कर्मी के पीछे भाग रहा है, वहीं अन्य कर्मियों को डंडे से पीटा जा रहा है। बिजली भागते हुए और अपनी जान बचाने की गुहार लगाते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। पुलिस ने थाना बरोदा में 5 नामजद समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज किया है। तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पहले जानें क्या था पूरा मामला… बिजली निगम के SDO कपिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विभाग के निर्देशानुसार बिजली निगम के जेई जिले सिंह, लाइनमैन मनोज, सियाराम, अशोक व संतोष, सहायक लाइनमैन जयकिशन, पवन व नरेन्द्र और एक कर्मी रवि 19 दिसंबर को गांव छिछड़ाना में बिजली की चोरी पकड़ने गये थे। टीम ने प्रदीप के घर पर बिजली चोरी मिली। इसी गली में आगे लीलू के घर में भी बिजली चोरी दिखाई दी। एसडीओ ने बताया कि टीम द्वारा यहां पर वीडियो ग्राफी की जा रही थी। उसी समय कई आदमी व औरतों ने लाठी व कस्सी बिजली कर्मियों पर हमला कर दिया। उन्होंने कर्मियों को जान से मारने की कोशिश की। जेई जिले सिंह व एएलएम जयकिशन के मोबाइल फोन तोड़ दिए। ग्रामीणों ने उनको जान से मारने की कोशिश की, सरकारी कार्य में बाधा डाली। पुलिस ने धारा 191(3),190,221,121(A),132,324(4),351(2) BNS में केस दर्ज किया है। वीडियो में दिखा भयावह नजारा बिजली कर्मियों से मारपीट का एक लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में 2 ग्रामीणों के हाथों में लाठी व कस्सी नजर आ रही है। बिजली कर्मचारियों की पिटाई की जा रही है। वीडियो में एक महिला भी नजर आ रही है। महिला वीडियो बनाने वाले युवक को रोकने का प्रयास करती है। वीडियो में बिजली कर्मी ग्रामीणों की पिटाई से बच कर भागते हुए दिखाई दे रहे है। एक कर्मी चिल्ला रहा है कि बिजली वाले मार दिए। बिजली कर्मी जान बचा कर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। 3 को किया गिरफ्तार गोहाना के एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि पुलिस ने बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर थाना बरोदा में 5 व्यक्तियों व एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वायरल वीडियो की जांच हो रही है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी हो रहे हैं। देखें घटना से जुड़े कुछ और PHOTOS…
कश्मीर से कन्याकुमारी तक मशहूर हुई ताऊ बलजीत की जलेबी:कुरुक्षेत्र के गीता महोत्सव में लगाया स्टॉल, देसी घी में तैयार होती है
कश्मीर से कन्याकुमारी तक मशहूर हुई ताऊ बलजीत की जलेबी:कुरुक्षेत्र के गीता महोत्सव में लगाया स्टॉल, देसी घी में तैयार होती है कश्मीर से कन्या कुमारी तक कई प्रदेशों में ताऊ बलजीत की देशी घी की जलेबी मशहूर हो चुकी है। इस जलेबी का बेलगांव, कर्नाटक, पांडुचेरी, हैदराबाद, गोवा, शिमला, देहरादून, मेरठ, पंतनगर, लुधियाना सहित अन्य प्रदेशों के लोग बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। खास बात यह है कि ताऊ बलजीत हरियाणा, पंजाब और कर्नाटक के पर्यटकों के लिए प्रति किलो दाम में छूट भी देते है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित अतंराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 में पर्यटकों के स्वाद को पूरा करने के लिए ताऊ बलजीत ने अपने स्टॉल लगाए हैं। गांव गोसाना से ताऊ बलजीत की देशी घी वाली जलेबी महोत्सव में अपनेपन की मिठास को घोलने का काम कर रही है। इस महोत्सव में आने वाले पर्यटक अपने-अपने आप ही ताऊ बलजीत के जलेबी के स्टॉल की तरफ खींचे चले आते है। देशी घी में तैयार की जाने वाली इस जलेबी की खुशबू से बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी अपने आपको जलेबी को खाने से रोक नहीं पाते है। खास बात यह है कि पर्यटकों की मांग को पूरा करने के लिए ताऊ बलजीत ने ब्रह्मसरोवर के दोनों तरफ स्टॉल को स्थापित किया है। एक किलो जलेबी के रेट 400 रुपए सोनीपत के गांव गोसाना निवासी ताऊ बलजीत ने बातचीत करते हुए बताया कि पिछले 11 सालों से कुरुक्षेत्र में आयोजित गीता महोत्सव में पर्यटकों के स्वाद को बढ़ाने के लिए गोहाना की प्रसिद्ध जलेबियों को लेकर आ रहे हैं। इस बार वे अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव में स्टॉलों पर शहर वासियों के लिए देशी घी वाली जलेबियां लेकर आएं है। इस वर्ष एक किलो जलेबी का दाम लगभग 400 रुपए रखा गया है। एक जलेबी का वजन 250 ग्राम हैं। शुद्धता और स्वच्छता के साथ देशी घी से जलेबी बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें व उनके परिजन विजय कुमार और सुनील कुमार को महोत्सव का तो बेसब्री से इंतजार रहता है। इसलिए वे महोत्सव में पर्यटकों के लिए देशी घी से बनी जलेबियां लेकर आएं है। यहां आकर उन्हें सकून मिलता है और पर्यटकों को स्वादिष्ठ जलेबी खिलाकर मन को भी संतुष्टि मिलती हैं। इसलिए पर्यटकों के स्वाद का विशेष ध्यान रखा जाता है। चार दशकों से बना रहे जलेबी उन्होंने कहा कि देशी घी की जलेबी का अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव में पर्यटक और शहरवासी बेसब्री से उनका इंतजार करते हैं। वे करीब 4 दशकों से जलेबी बनाने का काम कर रहे हैं। इन सालों में उनकी जलेबी के चाहने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। महोत्सव में आने वाले विदेशी पर्यटक भी उनकी जलेबी के कद्रदान है और बड़े चाव के साथ जलेबी के स्वाद को चखने के लिए उनके स्टॉलों पर पहुंचते है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और केडीबी द्वारा उन्हें हर बार पूरा सहयोग मिलता है। प्रशासन द्वारा महोत्सव के दौरान सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सभी पुख्ता प्रबंध किए गए है।