रोहतक में पानी के लिए प्रदर्शन:बूस्टर को जड़ा ताला, चार दिन से नहीं आई सप्लाई, खरीदकर पानी पी रहे लोग

रोहतक में पानी के लिए प्रदर्शन:बूस्टर को जड़ा ताला, चार दिन से नहीं आई सप्लाई, खरीदकर पानी पी रहे लोग

रोहतक के सलारा मोहल्ला स्थित जुलाहा वाला चौक बूस्टर से चार दिन से पानी की आपूर्ति नहीं होने से परेशान लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया। कॉलोनी वासी मटके व पानी के बर्तन लेकर बूस्टर पर पहुंचे। जहां पर जमकर नारेबाजी की और बूस्टर पर ताला जड़ दिया। साथ ही मांग की कि बूस्टर की खराब मोटर को जल्द से जल्द बदला जाए, ताकि पानी की किल्लत ना हो। कॉलोनी वासियों ने कहा कि जब तक पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चालू नहीं होगी और जुलाहा वाला चौक के बूस्टर की मोटर बदली नहीं जाएगी, वे ताला नहीं खोलेंगे। यहां बूस्टर में लगी पुरानी और खस्ता हाल मोटर आए दिन खराब होती रहती है और जलापूर्ति नहीं हो पाती है। उन्होंने डीसी से अपील की कि वे खुद अधिकारियों से जांच करवाएं कि यहां बूस्टर में लगी मोटर साल में कितनी बार जलती और खराब होती है। खरीदकर पी रहे पानी
बद्री गेट, प्रधाना मोहल्ला, सलारा मोहल्ला व डेयरी मोहल्ला वासियों ने कहा कि उन्हें पीने का पानी तो दूर हाथ धोने तक पानी नसीब नहीं हो रहा। पानी की सप्लाई ना मिलने से 20 रुपए प्रति पानी के कैंपर खरीदने पड़ रहे हैं। वहीं लोग हैंडपंप से पानी भरकर अपना गुजारा करने को मजबूर हैं। उच्च अधिकारियों को इसकी लिखित में शिकायत करने पर आज तक समाधान नहीं हुआ। खराब मोटर हो बदली
ऊषा, सन्नी, पायल, कमला रनी, सोनिया, भाना, मीणा रानी, ममता, ज्योति, जानकी, मधु, सोमनाथ, रजनी, चंद्र प्रकाश ने कहा कि प्रशासन का दावा है कि शहर के सभी जल घरों में जरूरत के मुताबिक पानी है। बावूजद इसके पीने के पानी की आपूर्ति सुचार रूप से नहीं है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि जुलाहा वाला चौक के बूस्टर का पानी सुचारू किया जाए और आए दिन खराब हुई मोटर को जल्द नई लगवाए, ताकि मोहल्ला वासी राहत की सांस ले सकें। रोहतक के सलारा मोहल्ला स्थित जुलाहा वाला चौक बूस्टर से चार दिन से पानी की आपूर्ति नहीं होने से परेशान लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया। कॉलोनी वासी मटके व पानी के बर्तन लेकर बूस्टर पर पहुंचे। जहां पर जमकर नारेबाजी की और बूस्टर पर ताला जड़ दिया। साथ ही मांग की कि बूस्टर की खराब मोटर को जल्द से जल्द बदला जाए, ताकि पानी की किल्लत ना हो। कॉलोनी वासियों ने कहा कि जब तक पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चालू नहीं होगी और जुलाहा वाला चौक के बूस्टर की मोटर बदली नहीं जाएगी, वे ताला नहीं खोलेंगे। यहां बूस्टर में लगी पुरानी और खस्ता हाल मोटर आए दिन खराब होती रहती है और जलापूर्ति नहीं हो पाती है। उन्होंने डीसी से अपील की कि वे खुद अधिकारियों से जांच करवाएं कि यहां बूस्टर में लगी मोटर साल में कितनी बार जलती और खराब होती है। खरीदकर पी रहे पानी
बद्री गेट, प्रधाना मोहल्ला, सलारा मोहल्ला व डेयरी मोहल्ला वासियों ने कहा कि उन्हें पीने का पानी तो दूर हाथ धोने तक पानी नसीब नहीं हो रहा। पानी की सप्लाई ना मिलने से 20 रुपए प्रति पानी के कैंपर खरीदने पड़ रहे हैं। वहीं लोग हैंडपंप से पानी भरकर अपना गुजारा करने को मजबूर हैं। उच्च अधिकारियों को इसकी लिखित में शिकायत करने पर आज तक समाधान नहीं हुआ। खराब मोटर हो बदली
ऊषा, सन्नी, पायल, कमला रनी, सोनिया, भाना, मीणा रानी, ममता, ज्योति, जानकी, मधु, सोमनाथ, रजनी, चंद्र प्रकाश ने कहा कि प्रशासन का दावा है कि शहर के सभी जल घरों में जरूरत के मुताबिक पानी है। बावूजद इसके पीने के पानी की आपूर्ति सुचार रूप से नहीं है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि जुलाहा वाला चौक के बूस्टर का पानी सुचारू किया जाए और आए दिन खराब हुई मोटर को जल्द नई लगवाए, ताकि मोहल्ला वासी राहत की सांस ले सकें।   हरियाणा | दैनिक भास्कर