रोहतक में पैसे व गहने सहित गाड़ी चोरी का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई जब पीड़ित अपनी पत्नी को अस्पताल से डिलीवरी के लिए लेकर आया था। पीछे से अज्ञात चोर ने गाड़ी को चोरी कर लिया जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। जिला झज्जर के गांव आसौदा निवासी मंजीत ने सिविल लाइन पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती हैं। 10 अगस्त को वह अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए अत्री नर्सिंग होम में लेकर आया था। जहां पर उसने अपनी पत्नी को दाखिल करवा दिया। वहीं उन्होंने अपनी गाड़ी नर्सिंग होम के सामने सोनीपत रोड पर खड़ी की थी। जो उन्होंने करीब दो साल पहले वर्ष 2022 में खरीदी थी। उसने अपनी गाड़ी में ही सभी दस्तावेज रखें थे। साथ ही उसकी पत्नी के सोने के गहने (2 अंगुठी व एक चैन) और लगभग 40,000 रुपए रखे हुए थे। उसने अपनी गाड़ी 11 अगस्त को तलाशी, तो वह नहीं मिली। जिसको कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरंभ कर दी। रोहतक में पैसे व गहने सहित गाड़ी चोरी का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई जब पीड़ित अपनी पत्नी को अस्पताल से डिलीवरी के लिए लेकर आया था। पीछे से अज्ञात चोर ने गाड़ी को चोरी कर लिया जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। जिला झज्जर के गांव आसौदा निवासी मंजीत ने सिविल लाइन पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती हैं। 10 अगस्त को वह अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए अत्री नर्सिंग होम में लेकर आया था। जहां पर उसने अपनी पत्नी को दाखिल करवा दिया। वहीं उन्होंने अपनी गाड़ी नर्सिंग होम के सामने सोनीपत रोड पर खड़ी की थी। जो उन्होंने करीब दो साल पहले वर्ष 2022 में खरीदी थी। उसने अपनी गाड़ी में ही सभी दस्तावेज रखें थे। साथ ही उसकी पत्नी के सोने के गहने (2 अंगुठी व एक चैन) और लगभग 40,000 रुपए रखे हुए थे। उसने अपनी गाड़ी 11 अगस्त को तलाशी, तो वह नहीं मिली। जिसको कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरंभ कर दी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रेवाड़ी में 20 लाख लेकर नौकर लापता:मालिक ने बैग में डालकर दिल्ली में दोस्त को भेजा था, रास्ते में फोन बंद
रेवाड़ी में 20 लाख लेकर नौकर लापता:मालिक ने बैग में डालकर दिल्ली में दोस्त को भेजा था, रास्ते में फोन बंद हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक फैक्ट्री मालिक का नौकर 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। उसने पैसे एक बैग में डालकर दिल्ली में अपने दोस्त के पास भेज दिए थे। लेकिन कुछ देर बाद उसका फोन बंद हो गया। बस स्टैंड थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के सेक्टर-4 निवासी वीरेंद्र कुमार ने राजीव नगर में लक्ष्मी ट्रेडिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग के नाम से फैक्ट्री लगा रखी है। कंपनी तांबे और बर्तनों का काम करती है। वीरेंद्र कुमार के अनुसार गांव रसूली निवासी नीरज पिछले 10 साल से उनके पास नौकर के तौर पर काम कर रहा है। बैग में भरकर भेजे थे 20 लाख रुपये वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनका एक दोस्त इमरत दिल्ली के करोल बाग में रहता है। चूंकि इमरत दिल्ली में सारा काम देखता है, इसलिए उसका नौकर नीरज अक्सर उसके पास आता था। पिछले दिन वीरेंद्र कुमार ने नीरज को बिजनेस के सिलसिले में बैग में भरकर 20 लाख रुपये कैश देकर दिल्ली भेजा था। मालिक ने खुद उसे बस स्टैंड पर छोड़ा वीरेंद्र ने उसे अपनी कार से बस स्टैंड पर छोड़ा भी। बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद उसे दिल्ली जाने वाली कोई बस नहीं मिली। नीरज ने मालिक वीरेंद्र से कहा कि जैसे ही उसे बस मिलेगी, वह चला जाएगा। इसके बाद वीरेंद्र बस स्टैंड से चला गया। कुछ देर बाद नीरज ने वीरेंद्र को फोन करके बताया कि उसे गुरुग्राम के लिए बस मिल गई है और वह गुरुग्राम पहुंचकर दिल्ली के लिए बस पकड़ लेगा। पैसे लेकर दोस्त के पास नहीं पहुंचा लेकिन इस बीच नीरज का फोन बंद हो गया। वीरेंद्र काफी देर तक नीरज को फोन करने की कोशिश करता रहा, लेकिन जब बात नहीं हो पाई तो उसने अपने दोस्त इमरत से नीरज के बारे में पूछताछ की, लेकिन नीरज करोल बाग में इमरत के पास भी नहीं पहुंचा। परेशान होकर वीरेंद्र ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बस स्टैंड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस नीरज की तलाश कर रही है।
विनेश ने भाई को बांधी राखी:शगुन में 500 के नोट की गड्डी मिली; हंसते हुए बोली-मेरे भाई ने जिंदगी में इतना ही कमाया
विनेश ने भाई को बांधी राखी:शगुन में 500 के नोट की गड्डी मिली; हंसते हुए बोली-मेरे भाई ने जिंदगी में इतना ही कमाया पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिस्क्वालिफाई होने पर मेडल से चूकी रेसलर विनेश फोगाट ने सोमवार को अपने पैतृक गांव बलाली में रक्षाबंधन का त्योहार बनाया। इस दौरान विनेश ने अपने भाई हरेंद्र फोगाट की कलाई पर राखी बांधी। भाई हरेंद्र फोगाट ने शगुन के तौर पर विनेश फोगाट को 500 के नोट की गड्डी दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें विनेश फोगाट भाई के हाथ पर बंधी राखी को दिखाते हुए हंसी-मजाक करती दिख रही है। वीडियो में विनेश हंसते हुए ये कहती दिख रही कि ‘मैं करीब 30 साल हो गई। पहले मुझे 10 रुपए मिलते थे। पिछले साल भाई ने 500 रुपए दिए थे, लेकिन इस बार मुझे (500 के नोट की गड्डी दिखाते हुए) ये मिला है। मेरे भाई ने जिंदगी में इतना ही कमाया है, जो मेरे हिस्से में आया।’ डिस्क्वालिफाई होने पर मेडल से चूकी बता दें कि इस बार विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में 50KG फ्रीस्टाइल कुश्ती में हिस्सा लिया था। 6 अगस्त को एक ही दिन में तीन मैच खेलकर फाइनल में एंट्री करते हुए सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था। 7 अगस्त की रात को विनेश का गोल्ड मेडल के लिए मैच होना था। लेकिन उसी दिन सुबह विनेश को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था, क्योंकि मैच से पहले उनका वजह 50KG की कैटेगरी के लिहाज से 100 ग्राम ज्यादा था। जिसके बाद विनेश ने कुश्ती से सन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। विनेश का भारत लौटने पर ग्रैंड वेलकम हो चुका दो दिन पहले विनेश पेरिस से भारत लौटी थी। विनेश के स्वागत में नई दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर उनके बलाली गांव तक करीब 125 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया, जिसमें 100 से ज्यादा जगह उनका स्वागत किया गया। जगह-जगह उन्हें नोटों की माला पहनाई गई। रात में बलाली गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया, जिसमें विनेश फोगाट को सम्मान के तौर पर उपहार की बारिश हुई। किसी ने उन्हें गोल्ड मेडल पहनाया तो किसी ने नोटों की माला से उनका सम्मान किया। ग्रैंड वेलकम देख विनेश की आंखे भर आई थी।
देवेंद्र बबली ने खोले दुष्यंत के राज:कहा- विधायक दल का नेता बनने के बाद बदले सुर, कोटे से 4 मंत्री भी नहीं बनाए
देवेंद्र बबली ने खोले दुष्यंत के राज:कहा- विधायक दल का नेता बनने के बाद बदले सुर, कोटे से 4 मंत्री भी नहीं बनाए टोहाना से जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक देवेंद्र बबली हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के राज खोलने में लग गए हैं। देवेंद्र बबली ने कहा कि दुष्यंत चौटाला पार्टी के नेताओं को आगे नहीं बढ़ा पाए। यह उनकी नाकामी है। 10 विधायक में आज उनके साथ आधे भी साथ नहीं है। बबली ने कहा कि जजपा के 10 विधायक चुनकर आने के बाद गठबंधन सरकार बनाने का फैसला हुआ।
दुष्यंत को विधायक दल का नेता बनाया गया मगर विधायक दल का नेता बनने के बाद से ही दुष्यंत के सुर बदल गए। पहले पार्टी की मीटिंग में बुलाया जाता मगर फिर अचानक व्यवहार बदल गया और विधायकों के साथ दूरियां बढ़ती गई। बबली ने बताया कि भाजपा ने जजपा कोटे से 4 मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया था मगर दुष्यंत चौटाला खुद ही सारे महकमे लेकर बैठ गया। अगर दुष्यंत चौटाला ऐसी गलती ना करता तो आज पार्टी की यह हालत नहीं हुई होती। दुष्यंत ने ऐसा क्यों किया आज तक पता नहीं चला। निशान सिंह जैसे नेताओं ने बढ़ाई दूरी बबली ने कहा कि जजपा ने निशान सिंह जैसे नेताओं को पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष बताया। इसका पता था कि यह पीठ में छुरा घोपेगा। मगर एक नहीं सुनी गई अब वहीं हुआ। अगर हमारी बात सुनी होती तो हम पार्टी के बुरे वक्त में भी साथ खड़े होते मगर निशान सिंह जैसे नेता ने किसी को दुष्यंत के करीब नहीं लगने दिया। बबली ने कहा जजपा से विधायक बनने वाले 80 प्रतिशत नेता अपने दम पर विधायक बने हैं। यह अगल बात है सभी सिंबल पर चुनाव लड़े अब वह जजपा के विधायक कहलाएंगे। बराला पर किया हमला, भाजपा को दी नसीहत विधायक देवेंद्र बबली ने बिना नाम लिए सुभाष बराला पर हमला किया है। देवेंद्र बबली ने कहा कि बराला को बड़ा नेता कहना गलत है क्योंकि उसको जनता ने नकार दिया है। भाजपा जनता के नकारे हुए नेताओं को आगे बढ़ा रही है इससे उसे नुकसान हो रहा है। इसमें भाजपा नेताओं की क्या मजबूरी है वह समझ नहीं आता। बबली ने कहा कि एक बार गलती से विधायक बन जाने से कोई इंसान बड़ा नहीं हो जाता। अगर बड़े नेता में दम है तो एक बार फिर टोहाना से लड़कर देख ले कौन बड़ा है जनता अपने आप बता देगी। लोकसभा में स्थानीय मुद्दे हावी रहे
विधायक बबली ने कहा कि लोकसभा में इस बार स्थानीय मुद्दे हावी रहे। भाजपा के यहां के स्थानीय नेता के खिलाफ क्षेत्र में नाराजगी है। इसका फायदा कांग्रेस को मिला। बबली ने कहा कि मेरे से सैलजा के लोगों ने संपर्क किया और जब मेरे समर्थकों ने कांग्रेस को समर्थन की बात कही तो हमने भी सैलजा से संपर्क कर उनको समर्थन देने की बात कही। बबली ने कहा कि मैं पहले भी कांग्रेस में रह चुका हूं। मेरे लिए टोहाना की जनता पहले है इसके बाद प्रदेश की जनता।