रोहतक जिले में बिना मान्यता वाले 70 स्कूलों को शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार बंद करने के नोटिस जारी किए गए हैं। इसके बाद भी अगर स्कूलों के अंदर बच्चों का दाखिला करवाया जा रहा है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक ने बताया कि रोहतक के पांचों ब्लॉक से बिना मान्यता वाले स्कूलों की लिस्ट मांगी गई थी। स्कूलों की लिस्ट मिलने के बाद कुल 70 स्कूल ऐसे है, जिनके पास मान्यता नहीं है। इन स्कूलों को बंद करने के लिए अभी स्कूलों को बंद करने का नोटिस दिया गया है। गांवों में करवाई गई मुनादी
जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक ने बताया कि बिना मान्यता वाले स्कूलों में बच्चों का दाखिला न करवाने के लिए गांवों में मुनादी करवाई गई है। इसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति अपने बच्चों का दाखिला इन स्कूलों में करवाता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा। वहीं, शिक्षा विभाग स्कूल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगा। बिना मान्यता वाले सीनियर सेकेंडरी व सेकेंडरी स्कूल
सर छोटूराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल भैणी भैराण, श्रीचंद्र मांटेसरी स्कूल सीसर खास, श्रीराम हाई स्कूल सीसर खास, सैनिक हादस स्कूल सीसर खास, एसके पब्लिक स्कूल सीसर खास, एचआर ग्रीन फील्ड स्कूल मोखरा, शिव पब्लिक स्कूल किलोई, रतन इंटरनेशनल स्कूल किलोई, आईसीएस बहु-अकबरपुर शामिल है। वहीं, आईपीस सीनियर सेकेंडरी स्कूल आँवल, सरस्वती वंदना पब्लिक स्कूल बनियानी, इंडियन पब्लिक स्कूल बनियानी, एससीआर सेंटर खरावड़, एसडी हाई स्कूल सुंदरपुर, जनता हाई स्कूल टिटोली, एसएमएस हाई स्कूल टिटोली, नेहरु हाई स्कूल सुंदरपुर शामिल है। बिना मान्यता वाले मिडिल स्कूल
बाबा गिरधारी दास विद्या मंदिर गिरावड़, नव ज्योति मिडिल स्कूल निंदाना, गीता शिक्षा सदन महम, सुराइस पब्लिक स्कूल सीसर खास, जय मॉडल मिडिल स्कूल रोहतक, एवीएम पब्लिक स्कूल चमारिया, आर्या नेशनल पब्लिक स्कूल भगवतीपुर, संस्कार भारती विद्या समिति भगवतीपुर, कलावती स्कूल रूड़की, न्यू एमजीएम डीएलएफ कॉलोनी रोहतक, न्यू दिशा पब्लिक स्कूल बहु अकबरपुर शामिल है। इसके साथ ही एमडी हाई स्कूल धामड़, न्यू ज्योति प्रकाश सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहतक, भारत मिडिल स्कूल बालंद, केसीएम बालंद, सनराइस कांवेंट स्कूल आसन, एमडी मॉडल स्कूल ककराना, एसवीएम लाहली, कल्पना चावला विद्यापीठ समचाना, कमालवल वाटिका प्राइमरी स्कूल खरावड़, लिटल पैराडाइस स्कूल खरावड़, एमआर पब्लिक स्कूल खरावड़, हिंदू आदर्श स्कूल खेड़ी साध शामिल है। बिना मान्यता वाले प्राइमरी व प्ले स्कूल
प्रिंस पब्लिक स्कूल मोखरा, डीएसजे किड्स प्लेनेट स्कूल मदीना, शर्मा हाई स्कूल भिवानी चुंगी रोहतक, सरस्वती वंदना स्कूल कंसाला, ओम प्ले स्कूल रूड़की, देव पब्लिक स्कूल किलोई, एसआर स्कूल गद्दी खेड़ी, एसबी मॉडल् स्कूल जनता कॉलोनी रोहतक, सरस्वती मॉडल स्कूल विजय नगर रोहतक, सीएससी बाल स्कूल बलंभ, बाल सरस्वती बीएस जूनियर विंग ककराना शामिल है। इसके साथ ही जेके किड्स वैली स्कूल नौनंद, बाल आईटी स्कूल बलियाना, आईसीएस स्कूल बलियाना, गीता विद्या मंदिर स्कूल बलियाना, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल पाकस्मा, लिटल कैंपस प्ले स्कूल दत्तोड़, हैप्पी चाइल्ड स्कूल अटेली, जेके प्ले स्कूल दत्तौड़, मैरी गोल्ड प्ले स्कूल गिझी, आदर्श प्ले स्कूल गिझी स्कूल शामिल है। वहीं लिटल स्टार प्ले स्कूल गिझी, आईसीएस कोचिंग सेंटर सांपला, नवजवान भारत स्कूल सांपला, पतंजलि पैराडाइस पब्लिक स्कूल सांपला, बाबा छोटनाथ स्कूल चुलियाना, श्रीराम प्ले स्कूल खरैंटी, किड्स प्ले स्कूल खरैंटी, आर्या स्कूल टिटोली, लर्निंग सोपिया सुंदरपुर शामिल है। रोहतक जिले में बिना मान्यता वाले 70 स्कूलों को शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार बंद करने के नोटिस जारी किए गए हैं। इसके बाद भी अगर स्कूलों के अंदर बच्चों का दाखिला करवाया जा रहा है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक ने बताया कि रोहतक के पांचों ब्लॉक से बिना मान्यता वाले स्कूलों की लिस्ट मांगी गई थी। स्कूलों की लिस्ट मिलने के बाद कुल 70 स्कूल ऐसे है, जिनके पास मान्यता नहीं है। इन स्कूलों को बंद करने के लिए अभी स्कूलों को बंद करने का नोटिस दिया गया है। गांवों में करवाई गई मुनादी
जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक ने बताया कि बिना मान्यता वाले स्कूलों में बच्चों का दाखिला न करवाने के लिए गांवों में मुनादी करवाई गई है। इसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति अपने बच्चों का दाखिला इन स्कूलों में करवाता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा। वहीं, शिक्षा विभाग स्कूल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगा। बिना मान्यता वाले सीनियर सेकेंडरी व सेकेंडरी स्कूल
सर छोटूराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल भैणी भैराण, श्रीचंद्र मांटेसरी स्कूल सीसर खास, श्रीराम हाई स्कूल सीसर खास, सैनिक हादस स्कूल सीसर खास, एसके पब्लिक स्कूल सीसर खास, एचआर ग्रीन फील्ड स्कूल मोखरा, शिव पब्लिक स्कूल किलोई, रतन इंटरनेशनल स्कूल किलोई, आईसीएस बहु-अकबरपुर शामिल है। वहीं, आईपीस सीनियर सेकेंडरी स्कूल आँवल, सरस्वती वंदना पब्लिक स्कूल बनियानी, इंडियन पब्लिक स्कूल बनियानी, एससीआर सेंटर खरावड़, एसडी हाई स्कूल सुंदरपुर, जनता हाई स्कूल टिटोली, एसएमएस हाई स्कूल टिटोली, नेहरु हाई स्कूल सुंदरपुर शामिल है। बिना मान्यता वाले मिडिल स्कूल
बाबा गिरधारी दास विद्या मंदिर गिरावड़, नव ज्योति मिडिल स्कूल निंदाना, गीता शिक्षा सदन महम, सुराइस पब्लिक स्कूल सीसर खास, जय मॉडल मिडिल स्कूल रोहतक, एवीएम पब्लिक स्कूल चमारिया, आर्या नेशनल पब्लिक स्कूल भगवतीपुर, संस्कार भारती विद्या समिति भगवतीपुर, कलावती स्कूल रूड़की, न्यू एमजीएम डीएलएफ कॉलोनी रोहतक, न्यू दिशा पब्लिक स्कूल बहु अकबरपुर शामिल है। इसके साथ ही एमडी हाई स्कूल धामड़, न्यू ज्योति प्रकाश सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहतक, भारत मिडिल स्कूल बालंद, केसीएम बालंद, सनराइस कांवेंट स्कूल आसन, एमडी मॉडल स्कूल ककराना, एसवीएम लाहली, कल्पना चावला विद्यापीठ समचाना, कमालवल वाटिका प्राइमरी स्कूल खरावड़, लिटल पैराडाइस स्कूल खरावड़, एमआर पब्लिक स्कूल खरावड़, हिंदू आदर्श स्कूल खेड़ी साध शामिल है। बिना मान्यता वाले प्राइमरी व प्ले स्कूल
प्रिंस पब्लिक स्कूल मोखरा, डीएसजे किड्स प्लेनेट स्कूल मदीना, शर्मा हाई स्कूल भिवानी चुंगी रोहतक, सरस्वती वंदना स्कूल कंसाला, ओम प्ले स्कूल रूड़की, देव पब्लिक स्कूल किलोई, एसआर स्कूल गद्दी खेड़ी, एसबी मॉडल् स्कूल जनता कॉलोनी रोहतक, सरस्वती मॉडल स्कूल विजय नगर रोहतक, सीएससी बाल स्कूल बलंभ, बाल सरस्वती बीएस जूनियर विंग ककराना शामिल है। इसके साथ ही जेके किड्स वैली स्कूल नौनंद, बाल आईटी स्कूल बलियाना, आईसीएस स्कूल बलियाना, गीता विद्या मंदिर स्कूल बलियाना, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल पाकस्मा, लिटल कैंपस प्ले स्कूल दत्तोड़, हैप्पी चाइल्ड स्कूल अटेली, जेके प्ले स्कूल दत्तौड़, मैरी गोल्ड प्ले स्कूल गिझी, आदर्श प्ले स्कूल गिझी स्कूल शामिल है। वहीं लिटल स्टार प्ले स्कूल गिझी, आईसीएस कोचिंग सेंटर सांपला, नवजवान भारत स्कूल सांपला, पतंजलि पैराडाइस पब्लिक स्कूल सांपला, बाबा छोटनाथ स्कूल चुलियाना, श्रीराम प्ले स्कूल खरैंटी, किड्स प्ले स्कूल खरैंटी, आर्या स्कूल टिटोली, लर्निंग सोपिया सुंदरपुर शामिल है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
