रोहतक जिले में हेल्थ विभाग की टीम ने बिहार की फर्म यंगमार्ट डॉट इन वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आईएमटी थाने में केस दर्ज किया है। आईएमटी थाना पुलिस मामले में जांच करते हुए यंगमार्ट के अधिकारियों से जल्द पूछताछ करेगी। सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्या ने बताया कि 28 फरवरी को ऑनलाइन एमटीपी किट की बिक्री के बारे सूचना मिली थी। इसमें यंगमार्ट डॉट इन वेबसाइट पर बिना किसी डॉक्टर परामर्श के कोई भी व्यक्ति गर्भपात की दवाईयों को मंगवा सकता था। वेबसाइट पर गैर कानूनी ढंग से दवाइयां बेची जा रही थी। डीसी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने वेबसाइट पर गैर कानूनी तरीके से गर्भपात की दवाई बेचने के मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में हेल्थ विभाग की टीम ने आईएमटी थाने में केस दर्ज करवाया है। हेल्थ विभाग की टीम ने ऑनलाइन ऑर्डर पर जो पैकेट मिला था, वह भी पुलिस के हवाले कर दिया है। लिंगानुपात पर नकारात्मक पड़ा रहा प्रभाव
सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र ने बताया कि गैर कानूनी तरीके से वेबसाइट के माध्यम से गर्भपात की दवाइयां बेचने से प्रदेश के लिंगानुपात पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। डिजिटल युग में अपराधियों ने कोख में भ्रूण की हत्या करने का नया तरीका निकाला है, जिसे काबू करने के लिए हेल्थ विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। ऑनलाइन फर्म के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच
थाना आईएमटी प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि हेल्थ विभाग की शिकायत पर यंगमार्ट डॉट इन वेबसाइट फर्म के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही मामले में फर्म के अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। रोहतक जिले में हेल्थ विभाग की टीम ने बिहार की फर्म यंगमार्ट डॉट इन वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आईएमटी थाने में केस दर्ज किया है। आईएमटी थाना पुलिस मामले में जांच करते हुए यंगमार्ट के अधिकारियों से जल्द पूछताछ करेगी। सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्या ने बताया कि 28 फरवरी को ऑनलाइन एमटीपी किट की बिक्री के बारे सूचना मिली थी। इसमें यंगमार्ट डॉट इन वेबसाइट पर बिना किसी डॉक्टर परामर्श के कोई भी व्यक्ति गर्भपात की दवाईयों को मंगवा सकता था। वेबसाइट पर गैर कानूनी ढंग से दवाइयां बेची जा रही थी। डीसी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने वेबसाइट पर गैर कानूनी तरीके से गर्भपात की दवाई बेचने के मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में हेल्थ विभाग की टीम ने आईएमटी थाने में केस दर्ज करवाया है। हेल्थ विभाग की टीम ने ऑनलाइन ऑर्डर पर जो पैकेट मिला था, वह भी पुलिस के हवाले कर दिया है। लिंगानुपात पर नकारात्मक पड़ा रहा प्रभाव
सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र ने बताया कि गैर कानूनी तरीके से वेबसाइट के माध्यम से गर्भपात की दवाइयां बेचने से प्रदेश के लिंगानुपात पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। डिजिटल युग में अपराधियों ने कोख में भ्रूण की हत्या करने का नया तरीका निकाला है, जिसे काबू करने के लिए हेल्थ विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। ऑनलाइन फर्म के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच
थाना आईएमटी प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि हेल्थ विभाग की शिकायत पर यंगमार्ट डॉट इन वेबसाइट फर्म के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही मामले में फर्म के अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
