करनाल की घोघड़ीपुर फाटक से नई अनाज मंडी की तरफ जाने वाली रेलवे लाइन पर एक बच्ची का शव मिला है। बच्ची स्कूल यूनिफार्म पहने हुए थी। बच्ची की दाहिनी टांग कटी हुई थी, जो मौके पर नहीं मिली। इसके अलावा, मृतका के गले में एक रस्सी भी मिली है, जिससे घटना के पीछे किसी साजिश की आशंका जाहिर की जा रही है। आज दोपहर जैसे ही मामले की सूचना GRP पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। 8 से 10 साल उम्र जीआरपी थाना के जांच अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि बच्ची की उम्र 8 से 10 साल के बीच है। अभी बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्ची किसी ट्रेन से गिरी है या किसी ने उसे मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंका है। इस मामले में जांच जारी है और पुलिस हर संभव पहलू को ध्यान में रखते हुए तफ्तीश कर रही है। करनाल की घोघड़ीपुर फाटक से नई अनाज मंडी की तरफ जाने वाली रेलवे लाइन पर एक बच्ची का शव मिला है। बच्ची स्कूल यूनिफार्म पहने हुए थी। बच्ची की दाहिनी टांग कटी हुई थी, जो मौके पर नहीं मिली। इसके अलावा, मृतका के गले में एक रस्सी भी मिली है, जिससे घटना के पीछे किसी साजिश की आशंका जाहिर की जा रही है। आज दोपहर जैसे ही मामले की सूचना GRP पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। 8 से 10 साल उम्र जीआरपी थाना के जांच अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि बच्ची की उम्र 8 से 10 साल के बीच है। अभी बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्ची किसी ट्रेन से गिरी है या किसी ने उसे मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंका है। इस मामले में जांच जारी है और पुलिस हर संभव पहलू को ध्यान में रखते हुए तफ्तीश कर रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पलवल में होटल मालिक को पीटा:कार में आए थे 6 लोग, देसी कट्टा और डंडों से मारा
पलवल में होटल मालिक को पीटा:कार में आए थे 6 लोग, देसी कट्टा और डंडों से मारा पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर स्थित गुलशन ढाबे पर रात में कार में आए हथियारबंद आधा दर्जन युवकों ने होटल मालिक के साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। झगड़े में होटल मालिक सहित दो आरोपी भी घायल हो गए। मुंडकटी थाना पुलिस ने गुलशन ढाबे के मालिक की शिकायत पर 6 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर होटल पर पड़े मिले दो जिंदा कारतूस कब्जे में ले लिए है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार, खटैला गांव निवासी विनोद ने दी शिकायत में कहा कि उसने नेशनल हाईवे-19 पर गुलशन ढाबा नाम से होटल खोला हुआ है। होटल पर रात करीब 11:20 बजे एक स्वीट कार आकर रूकी। कार में से खटैल गांव निवासी जीतू, अमित, सिद्धार्थ, सुंदर, भारत और वीरू निवासी तुमसरा उतरे। आरोप है कि आरोपी जीतू के हाथ में देसी कट्टा व अन्य के हाथों में डंडे थे। आरोपियों ने होटल पर आते ही उस पर डंडों से हमला कर जमीन पर गिराने के बाद लात-घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया। झगड़े का शोर सुनकर मौके पर खटैला गांव निवासी राम अवतार और मुनीत आ गए। जिसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहकर गए है कि आज तो तू बच गया है, आइंदा हम तुझे जान से खत्म कर देंगे। झगड़े में आरोपी सिद्धार्थ और अमित को भी चोट लगी है। आरोपियों के भागते समय दो कारतूस भी मौके पर गिर गए। झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मौके से दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर कब्जे में ले लिए। पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि ये कारतूस जीतू के पास से गिरे है। मुंडकटी थाना पुलिस ने विनोद की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रोहतक में चलते ऑटो में धमका, 8 झुलसे:बाहर से घुसा रॉकेट, भीतर रखे गंधक पटास में जा टकराया; छठ पूजा करने जा रहे थे श्रद्धालु
रोहतक में चलते ऑटो में धमका, 8 झुलसे:बाहर से घुसा रॉकेट, भीतर रखे गंधक पटास में जा टकराया; छठ पूजा करने जा रहे थे श्रद्धालु हरियाणा के रोहतक में एक चलते ऑटो में धमाका हो गया। जिससे ऑटो में बैठी 8 सवारियां झुलस गई। दरअसल, ऑटो से नहर पर छठ घाट के पास जा रहे श्रद्धालुओं की ऑटो में बाहर से एक रॉकेट आकर घुस गया। उसी ऑटो में गंधक पटास रखा हुआ था। जिसके कारण ऑटो में धमाका हुआ और उसमें बैठे आठ लोग बुरी तरह से झुलस गए। राहगीरों ने लोगों को पीजीआई में उपचार के लिए भेजा है। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। दिल्ली बाईपास पर हुआ हादसा
घायल के परिवार से नवल किशोर ने बताया कि वह घर से दिल्ली बाईपास पर भालौठ सब ब्रांच नहर पर बने छठ घाट पूजा की तरफ जा रहे थे। लेकिन दिल्ली बाईपास पर जैसे ही पहुंचे तो बाहर से ही एक रॉकेट सीधा ऑटो में आ गिरा। उसी जगह पर एक थैली के अंदर गंधक पटास रखा हुआ था। जिसके कारण उसमें एक दम से धमाका हो गया। ऐसे में ऑटो के अंदर बैठे रोनम, आशीष, रवि, निभा, दीपक, सचिन, कार्तिक और सीटी देवी बुरी तरह से झुलस गए। ऑटो के अंदर एक दम से शोर हुआ तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने ही ऑटो के अंदर से लोगों को बाहर निकाला और पीजीआई में उपचार के लिए भिजवाया है।
रोहतक में कैफे मालिक की पिटाई, VIDEO:पीड़ित बोला- फाइनेंसर 35 लाख के बदले 1 करोड़ मांग रहा, परिवार खत्म करने की धमकी दी
रोहतक में कैफे मालिक की पिटाई, VIDEO:पीड़ित बोला- फाइनेंसर 35 लाख के बदले 1 करोड़ मांग रहा, परिवार खत्म करने की धमकी दी रोहतक में बजरंग भवन के पास स्थित कैफे मालिक पर फाइनेंसर द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने कैफे में घुसकर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। यह सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमें आरोपियों को हमला करते देखा जा सकता है। कैफे मालिक का आरोप है कि हमलावर 35 लाख रुपये के बदले 1 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं। जबकि वह पैसे पहले ही दे चुका है। 50 लाख रुपए देने को कहा जसमीत सिंह ने बताया कि सुनारिया में पांच फाइनेंसर हैं, उनसे उसने पैसे लिए थे। उसके पैसे वापस कर दिए गए, जबकि आरोपियों ने चेक रख लिए। जब उसने चेक वापस मांगे तो उन्होंने जबरन कार के कागजों पर भी हस्ताक्षर करवा लिए। अब वे और पैसे मांग रहे हैं। फरवरी में आरोपियों ने उसे हिसाब-किताब के लिए अपने दफ्तर बुलाया। उन्होंने चेक भी ले जाने को कहा। जब वह फाइनेंसर के दफ्तर गया तो उन्होंने चेक नहीं दिए और कहा कि उसे 50 लाख रुपए और देने होंगे। रात को कैफे पर लाठी-डंडों से किया हमला
जसमीत ने कहा कि हथियार दिखाकर डराया और धमकी दी। जब जून में पैसे नहीं दे पाया तो उसके साले राघव को घर से उठा लिया था। जिसकी शिकायत भी दी थी। 15-20 दिन पहले भी आरोपी फाइनेंसर उसकी दुकान पर आए और धमकी देते हुए एक करोड़ रुपए की डिमांड की। वहीं शुक्रवार रात को आरोपी लाठी-डंडे लेकर दुकान पर आए। जिन्होंने आते ही मारना शुरू कर दिया। पैसे नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। 35 लाख के बनाए एक करोड़
जसमीत सिंह ने बताया कि उसका 35 लाख रुपए का लेनदेन था। लेकिन पहले आरोपी 35 लाख के 50 लाख मांग रहे थे और अब उस पैसे को एक करोड़ बना दिया है। उन्होंने गुहार लगाई कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। उनके पूरे परिवार को सुरक्षा दी जाए। उन्होंने कहा कि 10 दिन पहले उन्होंने अपने कैफे की ओपनिंग की है और अब वे कैफे पर जाने में डरते हैं। हर समय डर लगा रहता है।