रोहतक में हुई सर्वखाप पंचायत:नशे के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला, विधानसभा चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं

रोहतक में हुई सर्वखाप पंचायत:नशे के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला, विधानसभा चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं

रोहतक के डेहरी पाना स्थित खाप चौरासी चबूतरा पर हरियाणाभर की खापों की सर्वखाप पंचायत हुई। जिसमें युवाओं को नशे से बचाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। रोहतक खाप 84 प्रधान चौधरी हरदीप अहलावत ने कहा कि पंचायत में नशे को लेकर चर्चा की गई, क्योंकि आज युवा पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ रही है। जिस कारण युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए खापों को इकट्‌ठा होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल व कॉलेजों में जाएंगे। पूरे प्रदेश की सभी खापें यहां पहुंची हैं। कोई भी खाप का प्रधान किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं कर सकता। इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी प्रधान खाप की तरफ से किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन ना करे। प्रधान निजी तौर पर कहीं भी जा सकता है। नशे के खिलाफ चलेगा अभियान
सर्वखाप पंचायत में चुनाव पर चर्चा नहीं की गई। यही सलाह हुई की गई कि खापों में कोई भी राजनीति की बात नहीं आएगी। जो राजनीति करनी है, वह बाहर की जाए। सर्व खाप पंचायत में नशा मुक्ति, मेल-जोल व समाज को सुधारने की बात की जाएगी। पूरे हरियाणा के खापों की पंचायत बुलाई गई। जिसमें नशे के खिलाफ अभियान का आगाज कर दिया। रोहतक के डेहरी पाना स्थित खाप चौरासी चबूतरा पर हरियाणाभर की खापों की सर्वखाप पंचायत हुई। जिसमें युवाओं को नशे से बचाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। रोहतक खाप 84 प्रधान चौधरी हरदीप अहलावत ने कहा कि पंचायत में नशे को लेकर चर्चा की गई, क्योंकि आज युवा पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ रही है। जिस कारण युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए खापों को इकट्‌ठा होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल व कॉलेजों में जाएंगे। पूरे प्रदेश की सभी खापें यहां पहुंची हैं। कोई भी खाप का प्रधान किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं कर सकता। इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी प्रधान खाप की तरफ से किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन ना करे। प्रधान निजी तौर पर कहीं भी जा सकता है। नशे के खिलाफ चलेगा अभियान
सर्वखाप पंचायत में चुनाव पर चर्चा नहीं की गई। यही सलाह हुई की गई कि खापों में कोई भी राजनीति की बात नहीं आएगी। जो राजनीति करनी है, वह बाहर की जाए। सर्व खाप पंचायत में नशा मुक्ति, मेल-जोल व समाज को सुधारने की बात की जाएगी। पूरे हरियाणा के खापों की पंचायत बुलाई गई। जिसमें नशे के खिलाफ अभियान का आगाज कर दिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर