रोहतक जिले के किलोई गांव में गैर मान्यता प्राप्त 4 स्कूलों में शिक्षा विभाग की तरफ से कार्रवाई की गई। शिक्षा विभाग द्वारा पहले नोटिस दिया था, जिसके बाद भी स्कूल में कक्षा लगाई जा रही थी। इसी के चलते विभाग ने कार्रवाई की और स्कूल पर ताला जड़ते हुए सील कर दिया। बता दें कि शिक्षा विभाग की तरफ से गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। विभाग की तरफ से 70 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की लिस्ट जारी की गई थी। जिन्हें बंद करवाया जा रहा है। शिक्षा विभाग की तरफ से इन स्कूलों को दो बार नोटिस दिया और खुद मौके पर जाकर बंद करवाया, लेकिन स्कूल संचालक नहीं माने। अब विभाग ने इन्हें सील किया है। 1 अप्रैल को बंद करने का दिया था नोटिस
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य महादेव शास्त्री ने बताया कि किलोई के 4 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को कलेस्टर हेड के माध्यम से एक अप्रैल को बंद करने का नोटिस दिया गया था। इसके बाद 14 अप्रैल को स्कूलों में जाकर इन्हें बंद करवा दिया था। लेकिन स्कूल संचालक नहीं माने और स्कूल को खोल लिया, जिसके बाद सील किया गया है। गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में ये शामिल
किलोई के जिन 4 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को सील किया गया है। उनमें शिव पब्लिक स्कूल, एसएस देव इंटरनेशनल स्कूल, रतन इंटरनेशनल स्कूल और एसएस किड्स कॉलेज शामिल है। इन सभी स्कूलों में नोटिस दिया गया था। विभाग की तरफ से सख्त निर्देश हैं कि इन्हें सील किया जाए, जिसके बाद कार्रवाई की गई है। पुलिस बल के साथ की सीलिंग कार्रवाई
महादेव शास्त्री ने बताया कि पुलिस बल के साथ स्कूलों को बंद करवाने के स्टैंडिंग दिशा-निर्देश दिए गए है। इसलिए सदर पुलिस स्टेशन से सम्पर्क कर पुलिस बल की मांग की थी। जैसे ही पुलिस बल किलोई गांव पहुंचा तो इन सभी चारों स्कूलों को फिर से बंद करवा दिया है। अगर फिर से इन स्कूलों को चलाया जाता है तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रोहतक जिले के किलोई गांव में गैर मान्यता प्राप्त 4 स्कूलों में शिक्षा विभाग की तरफ से कार्रवाई की गई। शिक्षा विभाग द्वारा पहले नोटिस दिया था, जिसके बाद भी स्कूल में कक्षा लगाई जा रही थी। इसी के चलते विभाग ने कार्रवाई की और स्कूल पर ताला जड़ते हुए सील कर दिया। बता दें कि शिक्षा विभाग की तरफ से गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। विभाग की तरफ से 70 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की लिस्ट जारी की गई थी। जिन्हें बंद करवाया जा रहा है। शिक्षा विभाग की तरफ से इन स्कूलों को दो बार नोटिस दिया और खुद मौके पर जाकर बंद करवाया, लेकिन स्कूल संचालक नहीं माने। अब विभाग ने इन्हें सील किया है। 1 अप्रैल को बंद करने का दिया था नोटिस
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य महादेव शास्त्री ने बताया कि किलोई के 4 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को कलेस्टर हेड के माध्यम से एक अप्रैल को बंद करने का नोटिस दिया गया था। इसके बाद 14 अप्रैल को स्कूलों में जाकर इन्हें बंद करवा दिया था। लेकिन स्कूल संचालक नहीं माने और स्कूल को खोल लिया, जिसके बाद सील किया गया है। गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में ये शामिल
किलोई के जिन 4 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को सील किया गया है। उनमें शिव पब्लिक स्कूल, एसएस देव इंटरनेशनल स्कूल, रतन इंटरनेशनल स्कूल और एसएस किड्स कॉलेज शामिल है। इन सभी स्कूलों में नोटिस दिया गया था। विभाग की तरफ से सख्त निर्देश हैं कि इन्हें सील किया जाए, जिसके बाद कार्रवाई की गई है। पुलिस बल के साथ की सीलिंग कार्रवाई
महादेव शास्त्री ने बताया कि पुलिस बल के साथ स्कूलों को बंद करवाने के स्टैंडिंग दिशा-निर्देश दिए गए है। इसलिए सदर पुलिस स्टेशन से सम्पर्क कर पुलिस बल की मांग की थी। जैसे ही पुलिस बल किलोई गांव पहुंचा तो इन सभी चारों स्कूलों को फिर से बंद करवा दिया है। अगर फिर से इन स्कूलों को चलाया जाता है तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
