रोहतक से 3 गाड़ियां गायब:गुरुग्राम और फरीदाबाद लेकर जा रही थी 24 लाख रुपए का माल, केस दर्ज

रोहतक से 3 गाड़ियां गायब:गुरुग्राम और फरीदाबाद लेकर जा रही थी 24 लाख रुपए का माल, केस दर्ज

रोहतक से गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए माल लेकर जा रहे 3 वाहनों के गायब होने का मामला सामने आया है। ये करीब 24 लाख रुपए का माल लेकर निकले थे। लेकिन अपने निर्धारित गंतव्य तक नहीं पहुंचे। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोहतक के IMT स्थित कोका कोला कंपनी के डायरेक्टर हरविंदर ने IMTथाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि ट्रक यूनियन के प्रधान जितेंद्र डांगी के साथ उनका ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट है। कंपनी का सारा माल ट्रक यूनियन से ही आता-जाता है। एक मई को उनकी कंपनी से तीन वाहनों में माल लोड हुआ था। जिसकी कीमत 24 लाख रुपए थी। जो सामान गुरुग्राम व फरीदाबाद की बिल्टी की हुई थी। गाड़ियां सामान लेकर गायब उन्होंने बताया कि तीनों गाड़ियों को भरकर ठीक से रवाना किया। लेकिन ये तीनों गाड़ियां सामान लेकर समय पर नहीं पहुंची। जो तीनों रास्ते से ही गायब हो गई। वहीं कोका कोला कंपनी ने अनुबंध के आधार पर 19 लाख 35 हजार 880 रुपए जितेंद्र के खाते से काट लिए। वहीं अब पुलिस को शिकायत देकर गाड़ियों को बरामद करने की गुहार लगाई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके गाड़ियों की तलाश आरंभ कर दी। रोहतक से गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए माल लेकर जा रहे 3 वाहनों के गायब होने का मामला सामने आया है। ये करीब 24 लाख रुपए का माल लेकर निकले थे। लेकिन अपने निर्धारित गंतव्य तक नहीं पहुंचे। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोहतक के IMT स्थित कोका कोला कंपनी के डायरेक्टर हरविंदर ने IMTथाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि ट्रक यूनियन के प्रधान जितेंद्र डांगी के साथ उनका ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट है। कंपनी का सारा माल ट्रक यूनियन से ही आता-जाता है। एक मई को उनकी कंपनी से तीन वाहनों में माल लोड हुआ था। जिसकी कीमत 24 लाख रुपए थी। जो सामान गुरुग्राम व फरीदाबाद की बिल्टी की हुई थी। गाड़ियां सामान लेकर गायब उन्होंने बताया कि तीनों गाड़ियों को भरकर ठीक से रवाना किया। लेकिन ये तीनों गाड़ियां सामान लेकर समय पर नहीं पहुंची। जो तीनों रास्ते से ही गायब हो गई। वहीं कोका कोला कंपनी ने अनुबंध के आधार पर 19 लाख 35 हजार 880 रुपए जितेंद्र के खाते से काट लिए। वहीं अब पुलिस को शिकायत देकर गाड़ियों को बरामद करने की गुहार लगाई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके गाड़ियों की तलाश आरंभ कर दी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर