मेरठ में बिजनौर पार्ट-2 जैसा कांड सामने आया है। जहां पत्नी अपने पति की हत्या करने पर उतारू है। पत्नी ने पति का गुप्तांग काटने की सिर्फ धमकी नहीं दी बल्कि उसके हाथपैर बांधकर उसके गुप्तांग को काटने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उसे धमकी दी है कि अगर पति ने पत्नी की बात नहीं मानी, उसके मायके में जाकर घरजमाई बनकर नहीं रहा तो वो उसका गुप्तांग काटकर हाथ में दे देगी। उसे नपुंसक बना देगी। रोते हुए पीड़ित पति ने पूरी बात पुलिस को बताई और पत्नी के खिलाफ शिकायत दी है।
पति की शिकायत पर पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है। गुप्तांग काटकर दिव्यांग बनाने की दी धमकी मेरठ लोहियानगर निवासी हनीफ अली पुत्र सईदुल इस्लाम है। जो जाहिदपुर बुढेरा लोहियानगर थाना क्षेत्र में रहता है। हनीफ ने बताया कि उसकी शादी अंजूमा जो ज्वालापुर हरिद्वार की रहने वाली है उसके साथ छह साल पहले हुई है। युवक ने बताया कि उसका परिवार यहां मेरठ में रहता है लेकिन वो काम के सिलसिले में अक्सर आसाम रहता है। घरवालों ने भी मेरा साथ छोड़ दिया पीड़ित पति ने पुलिस को अपनी पत्नी अंजूमा, सास, ससुर, साला, साली के खिलाफ तहरीर दी है। पीड़ित ने बताया कि पत्नी अंजूमा उस पर जुल्म ढाती है। वो मेरे बुजुर्ग माता, पिता से झगड़ा करती है। इसलिए मेरे माता, पिता, भाई मेरा घर छोड़कर अलग रहने लगे हैं। लेकिन अब भी पत्नी मुझसे खुश नहीं है। वो चाहती है कि मैं मेरठ छोड़कर ज्वालापुर में उसके घर जाकर रहूं। पीड़ित ने बताया मेरे ससुरालवाले, साला, साली और पत्नी बार-बार मुझ पर घरजमाई बनने का दवाब बना रहे हैं। घरजमाई बनाकर रखना चाहती है पत्नी जब मैंने घरजमाई बनकर रहने से इंकार कर दिया तो पत्नी मुझसे चिढ़ने लगी। वो कई बार मुझ पर हमला कर चुकी है। इतना ही नहीं उसने मुझे जान से मारने का प्रयास भी किया है। जान से मारने की अक्सर धमकी भी देती है। पति ने आरोप लगाया कि पत्नी ने उसे उसका गुप्तांग काटकर अपंग बनाने की धमकी भी दी है। पत्नी ने कहा कि तूने मेरी बात नहीं मानी तो तुझे वो बना दूंगी। एक बार उसने मुझे बांधकर मेरे गुप्तांग को काटने का पूरा प्रयास किया। लेकिन किसी तरह मैंने खुद को बचाया है। पुलिस को सौंपी पत्नी की वीडियो, कॉल रिकार्डिंग
पीड़ित ने कहा कि पत्नी के मायकेवाले, उसके भाई, पिंकी, मनीशा को बुलाकर रोजाना लड़ती, झगड़ती रहती है। जब उसने मेरा गुप्तांग काटने का प्रयास किया इसके बाद हमारा झगड़ा पंचायत तक पहुंचा। तब पंचायत ने उसे समझाया और किसी तरह सुलह कराई। इसके बाद भी वो नहीं सुधरी। पति ने पुलिस को रिकार्डिंग और सुबूत भी सौंपी है जिसमें पत्नी ने उसे निजी अंग काटकर दिव्यांग बनाने की धमकी दी है। मेरठ में बिजनौर पार्ट-2 जैसा कांड सामने आया है। जहां पत्नी अपने पति की हत्या करने पर उतारू है। पत्नी ने पति का गुप्तांग काटने की सिर्फ धमकी नहीं दी बल्कि उसके हाथपैर बांधकर उसके गुप्तांग को काटने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उसे धमकी दी है कि अगर पति ने पत्नी की बात नहीं मानी, उसके मायके में जाकर घरजमाई बनकर नहीं रहा तो वो उसका गुप्तांग काटकर हाथ में दे देगी। उसे नपुंसक बना देगी। रोते हुए पीड़ित पति ने पूरी बात पुलिस को बताई और पत्नी के खिलाफ शिकायत दी है।
पति की शिकायत पर पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है। गुप्तांग काटकर दिव्यांग बनाने की दी धमकी मेरठ लोहियानगर निवासी हनीफ अली पुत्र सईदुल इस्लाम है। जो जाहिदपुर बुढेरा लोहियानगर थाना क्षेत्र में रहता है। हनीफ ने बताया कि उसकी शादी अंजूमा जो ज्वालापुर हरिद्वार की रहने वाली है उसके साथ छह साल पहले हुई है। युवक ने बताया कि उसका परिवार यहां मेरठ में रहता है लेकिन वो काम के सिलसिले में अक्सर आसाम रहता है। घरवालों ने भी मेरा साथ छोड़ दिया पीड़ित पति ने पुलिस को अपनी पत्नी अंजूमा, सास, ससुर, साला, साली के खिलाफ तहरीर दी है। पीड़ित ने बताया कि पत्नी अंजूमा उस पर जुल्म ढाती है। वो मेरे बुजुर्ग माता, पिता से झगड़ा करती है। इसलिए मेरे माता, पिता, भाई मेरा घर छोड़कर अलग रहने लगे हैं। लेकिन अब भी पत्नी मुझसे खुश नहीं है। वो चाहती है कि मैं मेरठ छोड़कर ज्वालापुर में उसके घर जाकर रहूं। पीड़ित ने बताया मेरे ससुरालवाले, साला, साली और पत्नी बार-बार मुझ पर घरजमाई बनने का दवाब बना रहे हैं। घरजमाई बनाकर रखना चाहती है पत्नी जब मैंने घरजमाई बनकर रहने से इंकार कर दिया तो पत्नी मुझसे चिढ़ने लगी। वो कई बार मुझ पर हमला कर चुकी है। इतना ही नहीं उसने मुझे जान से मारने का प्रयास भी किया है। जान से मारने की अक्सर धमकी भी देती है। पति ने आरोप लगाया कि पत्नी ने उसे उसका गुप्तांग काटकर अपंग बनाने की धमकी भी दी है। पत्नी ने कहा कि तूने मेरी बात नहीं मानी तो तुझे वो बना दूंगी। एक बार उसने मुझे बांधकर मेरे गुप्तांग को काटने का पूरा प्रयास किया। लेकिन किसी तरह मैंने खुद को बचाया है। पुलिस को सौंपी पत्नी की वीडियो, कॉल रिकार्डिंग
पीड़ित ने कहा कि पत्नी के मायकेवाले, उसके भाई, पिंकी, मनीशा को बुलाकर रोजाना लड़ती, झगड़ती रहती है। जब उसने मेरा गुप्तांग काटने का प्रयास किया इसके बाद हमारा झगड़ा पंचायत तक पहुंचा। तब पंचायत ने उसे समझाया और किसी तरह सुलह कराई। इसके बाद भी वो नहीं सुधरी। पति ने पुलिस को रिकार्डिंग और सुबूत भी सौंपी है जिसमें पत्नी ने उसे निजी अंग काटकर दिव्यांग बनाने की धमकी दी है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर