रोहतक PGI में MBBS परीक्षा में घोटाला:2 कर्मचारी निलंबित, 3 आउटसोर्स कर्मियों को हटाया, सुरजेवाला ने भजपा पर साधा निशाना

रोहतक PGI में MBBS परीक्षा में घोटाला:2 कर्मचारी निलंबित, 3 आउटसोर्स कर्मियों को हटाया, सुरजेवाला ने भजपा पर साधा निशाना

हरियाणा के रोहतक में स्थित पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में MBBS परीक्षा से जुड़े घोटाले का मामला सामने आया है। जिसका पता लगने के बाद 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया और 3 आउटसोर्स कर्मियों की सेवाएं रोक दी गई है। वहीं जांच कमेटी भी गठित की गई है। जो एक माह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। आरोपियों द्वारा एमबीबीएस छात्रों से पेपर पास करवाने के लिए प्रति विषय 3 से 5 लाख रुपए लिए गए। वहीं एक छात्र ने इस मामले की शिकायत विश्वविद्यालय के अधिकारियों को दी। छात्र परीक्षा लिखने के लिए ऐसे पेन का उपयोग करते थे, जिसकी स्याही सुखाकर साफ की जा सके। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाएं विश्वविद्यालय से बाहर चोरी छिपे भेजी जाती और आरोपियों हेयर ड्रायर से स्याही को गायब करके उत्तर पुस्तिकाओं में सही जवाब लिखकर दोबारा सेंटर भेज जाती। 2 कर्मचारी निलंबित यूएचएस रोहतक के जनसंपर्क विभाग ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक में एक शिकायत कुछ दस्तावेज और वीडियो सहित प्राप्त हुई थी। जिसमें एमबीबीएस परीक्षा में कुछ धांधलियों और खामियों को उजागर किया गया था। जिस पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो कर्मचारियों रोशन लाल और रोहित को निलंबित कर दिया। वहीं तीन आउटसोर्स कर्मचारी दीपक, इंदू बजाज और रितू की सेवाओं पर रोक लगा दी। जांच कमेटी गठित, एक महीने में देगी रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक जांच कमेटी का गठन किया गया है। जो उपरोक्त शिकायत की गहनता से जांच कर रही है। जिसको अपनी रिपोर्ट एक महीने में देनी है। इसके अतिरिक्त परीक्षा शाखा के कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से वहां से बदल दिया गया है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मौके पर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के आदेश तुरंत प्रभाव से दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा को घेरा
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालते हुए इस मु्द्दे को उठाया। रणदीप सुरजेवाला ने लिखा कि “अब एमबीबीएस का भी पेपर लीक..। भाजपा सरकार ने हरियाणा को अब कुख्यात “पेपर लीक फैक्ट्री’ बना दिया है। पेपर लीक पर पेपर लीक…। कोई ऐसी परीक्षा नहीं जिसका पेपर लीक नहीं हुआ हो! हरियाणा की भाजपा सरकार के शासन में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सत्ता के संरक्षण में पेपर लीक माफिया तंत्र हावी है और हरियाणा के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ यह भद्दा और क्रूर मजाक है।” हरियाणा के रोहतक में स्थित पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में MBBS परीक्षा से जुड़े घोटाले का मामला सामने आया है। जिसका पता लगने के बाद 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया और 3 आउटसोर्स कर्मियों की सेवाएं रोक दी गई है। वहीं जांच कमेटी भी गठित की गई है। जो एक माह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। आरोपियों द्वारा एमबीबीएस छात्रों से पेपर पास करवाने के लिए प्रति विषय 3 से 5 लाख रुपए लिए गए। वहीं एक छात्र ने इस मामले की शिकायत विश्वविद्यालय के अधिकारियों को दी। छात्र परीक्षा लिखने के लिए ऐसे पेन का उपयोग करते थे, जिसकी स्याही सुखाकर साफ की जा सके। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाएं विश्वविद्यालय से बाहर चोरी छिपे भेजी जाती और आरोपियों हेयर ड्रायर से स्याही को गायब करके उत्तर पुस्तिकाओं में सही जवाब लिखकर दोबारा सेंटर भेज जाती। 2 कर्मचारी निलंबित यूएचएस रोहतक के जनसंपर्क विभाग ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक में एक शिकायत कुछ दस्तावेज और वीडियो सहित प्राप्त हुई थी। जिसमें एमबीबीएस परीक्षा में कुछ धांधलियों और खामियों को उजागर किया गया था। जिस पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो कर्मचारियों रोशन लाल और रोहित को निलंबित कर दिया। वहीं तीन आउटसोर्स कर्मचारी दीपक, इंदू बजाज और रितू की सेवाओं पर रोक लगा दी। जांच कमेटी गठित, एक महीने में देगी रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक जांच कमेटी का गठन किया गया है। जो उपरोक्त शिकायत की गहनता से जांच कर रही है। जिसको अपनी रिपोर्ट एक महीने में देनी है। इसके अतिरिक्त परीक्षा शाखा के कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से वहां से बदल दिया गया है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मौके पर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के आदेश तुरंत प्रभाव से दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा को घेरा
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालते हुए इस मु्द्दे को उठाया। रणदीप सुरजेवाला ने लिखा कि “अब एमबीबीएस का भी पेपर लीक..। भाजपा सरकार ने हरियाणा को अब कुख्यात “पेपर लीक फैक्ट्री’ बना दिया है। पेपर लीक पर पेपर लीक…। कोई ऐसी परीक्षा नहीं जिसका पेपर लीक नहीं हुआ हो! हरियाणा की भाजपा सरकार के शासन में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सत्ता के संरक्षण में पेपर लीक माफिया तंत्र हावी है और हरियाणा के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ यह भद्दा और क्रूर मजाक है।”   हरियाणा | दैनिक भास्कर