पंजाब भाजपा में होने वाले बदलाव की चल रही अटकलों पर आज उस समय विराम लग गया, जब लंबे समय बाद बीजेपी पंजाब के अध्यक्ष सुनील जाखड़, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए आए पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान सुनील जाखड़ के साथ-साथ पंजाब में चार सीटों में होने जा रहे उप चुनाव के भी संभावित उम्मीदवार पीएम से मिले। जाखड़ के इस्तीफे की चल रही थी चर्चा पिछले कुछ दिनों से पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के इस्तीफे की लगातार चर्चा चल रही थी। माना जा रहा था कि जाखड़ लुधियाना के रवनीत बिट्टू को राज्यमंत्री बनाने के बाद से हाईकमान से लगातार गुस्से में हैं और जल्द अपना त्याग पत्र दे सकते हैं। जिसके बाद रवनीत बिट्टू के बीजेपी पंजाब अध्यक्ष बनने की चर्चा का बाजार लगातार गर्म रहा। जिसका कुछ लीडरों ने विरोध भी जताया था। सभी चर्चाओं पर फिरा पानी, जाखड़ मिले मोदी से वीरवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी से बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ मिले और उनका स्वागत किया। इस दौरान जाखड़ ने पीएम मोदी से से हाथ मिलाया और कुछ समय के लिए उनसे बात भी की। पार्टी सूत्रों से पता चला है कि सुनील जाखड़, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मान गए हैं। जाखड़ के नेतृत्व में बीजेपी लडे़गी उप चुनाव पार्टी सूत्रों के अनुसार, पंजाब की चार सीटों बरनाला, गिद्धबाहा, चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक पर होने वाले उप चुनाव भी बीजेपी सुनील जाखड़ के नेतृत्व में लडे़गी और जल्द ही सुनील जाखड़ इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर पार्टी हाईकमान को भेजने जा रहे हैं। उप चुनाव के संभावित उम्मीदवार भी मिले पीएम से पंजाब की चार सीटों पर होने जा रहे उप चुनाव को लेकर भाजपा पंजाब ने भी तैयारी शुरू कर दी है। वीरवार को बरनाला सीट से संभावित उम्मीदवार केवल ढिल्लों ने चंडीगढ एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनका स्वागत किया। वहीं गिद्धबाहा से संभावित उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। चब्बेवाल से विजय सांपला और डेरा बाबा नानक से रविकरण सिंह काहलों के नाम लगभग तय मानें जा रहे हैं। पंजाब भाजपा में होने वाले बदलाव की चल रही अटकलों पर आज उस समय विराम लग गया, जब लंबे समय बाद बीजेपी पंजाब के अध्यक्ष सुनील जाखड़, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए आए पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान सुनील जाखड़ के साथ-साथ पंजाब में चार सीटों में होने जा रहे उप चुनाव के भी संभावित उम्मीदवार पीएम से मिले। जाखड़ के इस्तीफे की चल रही थी चर्चा पिछले कुछ दिनों से पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के इस्तीफे की लगातार चर्चा चल रही थी। माना जा रहा था कि जाखड़ लुधियाना के रवनीत बिट्टू को राज्यमंत्री बनाने के बाद से हाईकमान से लगातार गुस्से में हैं और जल्द अपना त्याग पत्र दे सकते हैं। जिसके बाद रवनीत बिट्टू के बीजेपी पंजाब अध्यक्ष बनने की चर्चा का बाजार लगातार गर्म रहा। जिसका कुछ लीडरों ने विरोध भी जताया था। सभी चर्चाओं पर फिरा पानी, जाखड़ मिले मोदी से वीरवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी से बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ मिले और उनका स्वागत किया। इस दौरान जाखड़ ने पीएम मोदी से से हाथ मिलाया और कुछ समय के लिए उनसे बात भी की। पार्टी सूत्रों से पता चला है कि सुनील जाखड़, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मान गए हैं। जाखड़ के नेतृत्व में बीजेपी लडे़गी उप चुनाव पार्टी सूत्रों के अनुसार, पंजाब की चार सीटों बरनाला, गिद्धबाहा, चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक पर होने वाले उप चुनाव भी बीजेपी सुनील जाखड़ के नेतृत्व में लडे़गी और जल्द ही सुनील जाखड़ इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर पार्टी हाईकमान को भेजने जा रहे हैं। उप चुनाव के संभावित उम्मीदवार भी मिले पीएम से पंजाब की चार सीटों पर होने जा रहे उप चुनाव को लेकर भाजपा पंजाब ने भी तैयारी शुरू कर दी है। वीरवार को बरनाला सीट से संभावित उम्मीदवार केवल ढिल्लों ने चंडीगढ एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनका स्वागत किया। वहीं गिद्धबाहा से संभावित उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। चब्बेवाल से विजय सांपला और डेरा बाबा नानक से रविकरण सिंह काहलों के नाम लगभग तय मानें जा रहे हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरसिमरत कौर बादल बोली- इमरजेंसी फिल्म का बायकॉट करना चाहिए:फिल्म में सिखों को गलत तरीके से दिखाया गया; BJP एक्शन ले
हरसिमरत कौर बादल बोली- इमरजेंसी फिल्म का बायकॉट करना चाहिए:फिल्म में सिखों को गलत तरीके से दिखाया गया; BJP एक्शन ले बठिंडा में सांसद कंगना रनोट की आने वाली इमरजेंसी फिल्म को लेकर मंगलवार को शिअद सांसद हरसिमरत कौर बादल ने विरोध जताते हुए कहा कि कंगना रानोत ने हमेशा सिखों को टारगेट किया है। इसी के तहत इमरजेंसी फिल्म में भी कंगना ने सिखों को गलत तरीके से दिखाया है। बादल ने कहा कि भाजपा को चाहिए कि वो अपनी सांसद को ऐसा करने से रोकें। सांसद बादल ने मांग उठाई कि इमरजेंसी फिल्म को पूरे देश में बायकॉट कर देना चाहिए और सिनेमा मालिकों को भी ऐसी फिल्म अपने सिनेमा घरों में नहीं लगानी चाहिए, जो एक समुदाय के लोगों को टारगेट करके बनाई हो, ऐसी फिल्म से देश में हालत खराब हो सकते है। सांसद बादल ने कहा कि पंजाब में पहले से ही कानून व्यवस्था का बूरा हाल है, लोग आए दिन सरेआम गोलियां मारकर मारे जा रहे है। अगर ऐसे में एक समुदाय को गलत तरीके से पेश कर बनाई फिल्म को दिखाया जाता ,है तो समुदाय की भावनाएं आहत होने से माहौल खराब हो सकता है। इमरजेंसी फिल्म को सबसे पहले एसजीपीसी को दिखाना चाहिए
सांसद बादल ने कहा कि इमरजेंसी फिल्म को सबसे पहले एसजीपीसी को दिखाना चाहिए। अगर उसमें सिखों के लिए कोई एतराज योग्य हिस्सा है तो उसे हटा देना चाहिए। सांसद बादल ने कहा कि कंगना ने पहले किसान आंदोलन के समय बुजुर्ग महिलाओं के लिए गलत भाषा का उपयोग किया था, फिर एयरपोर्ट पर महिला सिपाही के साथ गलत व्यवहार किया और हरियाना में भी गलत भाषण दिया। लेकिन अब इमरजेंसी फिल्म में सिखों को गलत तरीके से दिखाकर वो सिखों को टारगेट करने का सबूत दे रही है। जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांसद बादल ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास करने की बातें करती है तो वो अपनी सांसद कंगना को एक समुदाय टारगेट करने से क्यों नहीं रोक रही।
खन्ना में विवाहिता ने की खुदकुशी:तलाक के बाद की दूसरी शादी, बच्चों को रखना चाहती थी साथ, पति समेत 7 के खिलाफ केस
खन्ना में विवाहिता ने की खुदकुशी:तलाक के बाद की दूसरी शादी, बच्चों को रखना चाहती थी साथ, पति समेत 7 के खिलाफ केस खन्ना के पीरखाना रोड पर रहने वाली एक महिला ने अपने मायके घर पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी से पहले महिला ने अपने मोबाइल में एक वीडियो बनाया। जिसमें सात लोगों को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया। मृतका की पहचान संजना रानी (28) के तौर पर हुई। वह समराला के गांव बरमा में शादीशुदा थी। पुलिस के पास दर्ज कराए बयानों में जोध सिंह ने बताया कि उसकी बेटी संजना रानी की पहली शादी से तीन बच्चे हैं। तलाक के बाद करीब दो महीने पहले ही संजना की दूसरी शादी बरमा गांव में विक्की के साथ हुई थी। संजना पहली शादी से बच्चों को अपने साथ रखना चाहती थी, लेकिन ससुराल वाले इसका विरोध करते थे। संजना की मां सुनीता रानी भी उसके ससुराल वालों का साथ देती थी। इस बात को लेकर घर में कलेश रहता था। तकरार के बाद मायके घर आई संजना जोध सिंह के अनुसार, करीब चार दिन पहले ससुराल घर में संजना का तकरार हुआ और वह मायके घर खन्ना आ गई। घर से उसे नाती का फोन आया कि मम्मी (संजना) ने फंदा लगा लिया है। वह तुरंत घर गया तो देखा कि संजना पंखे से लटक रही थी। वह अपनी बेटी को उतार सिविल अस्पताल लेकर गए। तब तक संजना की मौत हो गई थी। जब उसने अपनी बेटी संजना का मोबाइल चेक किया तो उसमें वीडियो बनाई हुई थी। वीडियो में संजना अपनी खुदकुशी के लिए अपने पति विक्की, ससुर बूटा सिंह, सास कमला, विक्की की बुआ, संदीप, अभिषेक और अपनी माता सुनीता रानी को जिम्मेदार ठहरा रही है। सिटी थाना 2 में केस दर्ज सिटी थाना 2 के एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने मृतका के पिता जोध सिंह के बयानों और वीडियो के आधार पर संजना के पति विक्की, ससुर बूटा सिंह, सास कमला, विक्की की बुआ, संदीप, अभिषेक और माता सुनीता रानी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को खन्ना सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया गया।
चंडीगढ़ में पूरी होगी अफसरों की कमी:जल्दी नए IAS और IPS करेंगे जॉइन, केंद्र सरकार ने जारी किए आदेश
चंडीगढ़ में पूरी होगी अफसरों की कमी:जल्दी नए IAS और IPS करेंगे जॉइन, केंद्र सरकार ने जारी किए आदेश अफसरों की कमी से जूझ रहे चंडीगढ़ को जल्दी ही नए IPS और IAS अफसर मिल जाएंगे। दो IAS, दो IPS सहित और एक दानिप्स कैडर के अधिकारी चंडीगढ़ में जॉइन करेंगे। वहीं, दूसरी और एक आईएएस और दो आईपीएस का अफसरों का तबादला किया गया है। केंद्र सरकार की तरफ ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं। IAS प्रेरणा पुरी की चंडीगढ़ में वापसी हुई है। अरुणाचल प्रदेश से स्वप्निल नाइक को भी चंडीगढ़ भेजा गया है। IAS रूपेश कुमार का तबादला जम्मू-कश्मीर किया गया है। IPS केतन बंसल को दमन एंड दीव और IPS मृदुल को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है। वहीं, अंडमान और निकोबार में सेवाएं दे रहे IPS मंजीत और गीतांजलि खंडेलवाल का तबादला चंडीगढ़ किया गया है। आदेश की कॉपी