लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में आज हॉफ-डे OPD:KGMU में आज नहीं होगा OPD का संचालन, SGPGI-लोहिया संस्थान में सामान्य दिनों की तरह मिलेगा इलाज

लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में आज हॉफ-डे OPD:KGMU में आज नहीं होगा OPD का संचालन, SGPGI-लोहिया संस्थान में सामान्य दिनों की तरह मिलेगा इलाज

बड़े मंगल पर लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में OPD का संचालन हॉफ-डे रहेगा। OPD में 12 बजे तक ही मरीजों को इलाज मिलेगा। हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चलेंगी। ऐसे में जिन मरीजों को OPD में इलाज नहीं मिल पाएगा। वह इमरजेंसी में प्राथमिक इलाज ले सकेंगे। वहीं, चिकित्सा संस्थानों की बात करे तो, मंगलवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में OPD का संचालन नहीं होगा। जबकि, SGPGI और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सामान्य दिनों की तरह मंगलवार को भी ओपीडी का संचालन होता रहेगा। लोकल हॉलिडे पर OPD रहेगी बंद KGMU प्रवक्ता प्रो. सुधीर सिंह ने बताया कि पहले बड़े मंगल पर स्थानीय अवकाश के तहत मंगलवार को OPD का संचालन नहीं किया जाएगा। इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह सामान्य रूप से 24 घंटे चलती रहेंगी। सामान्य दिनों की तरह होगा संचालन लोहिया संस्थान के प्रवक्ता प्रो.भुवन चंद्र तिवारी ने बताया कि मंगलवार को सामान्य दिनों की तरह OPD का संचालन होगा। इस दौरान OPD का संचालन होगा। साथ ही इमरजेंसी भी सामान्य दिनों की तरह ही चलेगी। ATC में भी होगा OPD का संचालन SGPGI में मंगलवार को नार्मल वर्किंग डे रहेगा। यहां न्यू OPD के अलावा एपेक्स ट्रॉमा सेन्टर में भी OPD का संचालन होगा। जबकि, सामान्य दिनों की तरह ही इमरजेंसी की वर्किंग भी होगी। बड़े मंगल पर लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में OPD का संचालन हॉफ-डे रहेगा। OPD में 12 बजे तक ही मरीजों को इलाज मिलेगा। हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चलेंगी। ऐसे में जिन मरीजों को OPD में इलाज नहीं मिल पाएगा। वह इमरजेंसी में प्राथमिक इलाज ले सकेंगे। वहीं, चिकित्सा संस्थानों की बात करे तो, मंगलवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में OPD का संचालन नहीं होगा। जबकि, SGPGI और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सामान्य दिनों की तरह मंगलवार को भी ओपीडी का संचालन होता रहेगा। लोकल हॉलिडे पर OPD रहेगी बंद KGMU प्रवक्ता प्रो. सुधीर सिंह ने बताया कि पहले बड़े मंगल पर स्थानीय अवकाश के तहत मंगलवार को OPD का संचालन नहीं किया जाएगा। इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह सामान्य रूप से 24 घंटे चलती रहेंगी। सामान्य दिनों की तरह होगा संचालन लोहिया संस्थान के प्रवक्ता प्रो.भुवन चंद्र तिवारी ने बताया कि मंगलवार को सामान्य दिनों की तरह OPD का संचालन होगा। इस दौरान OPD का संचालन होगा। साथ ही इमरजेंसी भी सामान्य दिनों की तरह ही चलेगी। ATC में भी होगा OPD का संचालन SGPGI में मंगलवार को नार्मल वर्किंग डे रहेगा। यहां न्यू OPD के अलावा एपेक्स ट्रॉमा सेन्टर में भी OPD का संचालन होगा। जबकि, सामान्य दिनों की तरह ही इमरजेंसी की वर्किंग भी होगी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर