‘यदि तुम्हारा बेटा मुस्लिम होता तो बच जाता, वह तो हिंदू था… इतना कह कर बेटे की हत्या करने वाला इब्राहिम खूब हंसने लगा’। यह कहना है उस मां का जिसके पांच साल के बेटे की चारबाग रेलवे स्टेशन पर किडनैप के बाद हत्या कर दी गई। पीड़ित मां का कहना है कि हत्या करने वाला कई महीने से स्टेशन पर घूम रहा था और पुलिस ने उसको कभी पकड़ा ही नहीं, जबकि उसने पूछताछ में बताया कि वह कई बच्चों को मार चुका है। मेरे बेटे की हत्या जीआरपी की लापरवाही की वजह से हुई। अगर जीआरपी सतर्क रहती तो आरोपी पहले ही पकड़ा गया होता और मेरा बेटा मेरी गोद में होता। पीड़िता ने कहा- मेरा बस चलता तो बेटे को छीनने वाले को मर डालती, लेकिन कर नहीं पाई। बस दो-चार लातें और थप्पड़ ही मार सकी। भगवान उसको अपने कर्मों की सजा देगा। दैनिक भास्कर से बात करते हुए पीड़िता ने कहा कि आरोपी पहले से ही स्टेशन पर बैठा था। उसने बच्चे को रोता देख कहा कि चावल खिला दो, मैंने बच्चे को बहुत रोका, लेकिन वह नहीं माना। उसके बाद आरोपी की जिद पर मैं और बेटे ने चावल खा लिया, उसके बाद आंख खुली तो बेटा गायब था। मां बोली- पहले बातचीत कर जीता भरोसा राजस्थान के पीलीबंगा की रहने वाली कंचन रविवार शाम को राजस्थान से लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन अपने 5 साल के बेटे विशाल के साथ पहुंची थी। कंचन ने बताया, शाम सात बजे के आसपास स्टेशन पर एक युवक मटमैले कलर की जॉकेट पहने पहले से बैठा था। उससे थोड़ी दूर मैं अपने बेटे को लेकर बैठी थी। विशाल रो रहा था। इस बीच युवक मेरे पास आकर बैठ गया। धीरे-धीरे बात करने लगा। फिर बच्चे के साथ खेलने लगा। मुझे लगा यात्री है, ट्रेन लेट है तो यहां बैठा है। मुझसे से बात करने लगा। चावल खिलाया और मैं बेहोश हो गई कंचन ने बताया, आरोपी इब्राहिम ने कहा कि तुम्हारे बेटे को भूख लगी है, चावल खिला दो। उसने जेब में पॉलिथीन में रखे चावल को निकाला और खाने को दिया। मैंने मना किया लेकिन बातों में उलझा दिया। फिर मैंने और मेरे बेटे ने चावल खा लिए। इसके बाद मैं बेहोश सी हो गई। पीड़िता ने बताया, जब होश आया तो देखा बेटा गायब है और जो लड़का पास में बैठा था वह भी नहीं है। इधर-उधर दौड़कर बच्चे को तलाशती रही। बेटा कहीं नहीं मिला तो दूसरे यात्रियों ने जीआरपी पुलिस को सूचना देने की बात कही।
इसके बाद स्टेशन पर जीआरपी पुलिस को सूचना दी। जीआरपी ने कहा कि तुम भी बच्चे को तलाश करो, हम भी खोजते हैं। सोमवार को बच्चे को खोज ही रही थी तभी एक दुकानदार ने बताया कि रेलवे यार्ड में एक बच्चे का शव मिला है। वहां पर जाने पर पता चला कि वह शव मेरे बेटे का ही है। बोला- हम हिंदुओं पर हमला करते हैं कंचन ने बताया कि बेटे की कैसे हत्या हुई, चोट लगी कि नहीं पुलिस ने कुछ नहीं बताया। कई बार कहने पर सिर्फ चेहरा दिखाया। आरोपी से मुलाकात कराई तो उसने कहा कि तुम मुसलमान होती तो बच्चे को नहीं मारता। हम हिंदुओं पर हमला करते हैं। इतना कहने के बाद हंसने लगा। उसकी बात सुन मुझे चक्कर सा आ गया। ट्रेन लेट न होती तो बच जाती बेटे की जान कंचन ने कहा कि ट्रेन घंटे भर लेट थी। राजस्थान से लखनऊ तक खड़े-खड़े आने से थक गई थी। ऊपर से हत्यारे के चावल खा लिए। जिससे नींद आ गई। यदि ट्रेन लेट नहीं होती तो मेरे बच्चे की जान बच जाती। कंचन का कहना है कि आउटर की तरफ सीसीटीवी नहीं लगा था। जिसके चलते हत्यारा कैमरे में कैद नहीं हुआ। यदि समय रहते पुलिस पकड़ लेती तो विशाल आज जिंदा होता। हत्या की खबर सुनकर ताऊ पहुंचा लखनऊ बेटे की मौत की खबर सुनकर कंचन का जेठ प्रवेंद्र लखनऊ आया। उसने बताया कि कंचन भतीजे के साथ शनिवार को राजस्थान के हनुमानगढ़ असलिया से निकली थी। पति श्रवण दिहाड़ी मजदूरी करता है। बीमारी के चलते वह यहां नहीं आ पाया। पुलिस ने अभी तक कुछ खुलकर बताया नहीं है। यहां तक शव को भी नहीं देखने दिया। पहले पति को नशे के कारण छोड़ा
कंचन का कहना है कि पहला पति नशा करता था, दो साल पहले बेटे को लेकर अपने मायके प्रतापगढ़ मदापुर चली गई थी। जहां से एक परिचित की मदद से राजस्थान के रहने वाले सजीवन से शादी कर ली थी। स्टेशन के पास घूमता है आरोपी, दरगाह के पास रहता है
GRP ने बताया कि आरोपी इब्राहिम स्टेशन के पास घूमता रहता है। वह दरगाह के पास रहता है। पूछताछ में आरोपी ने कई बार बयान बदला। उसने कहा- बच्चे को मैं दुलार कर रहा था। उसे खिलाया भी। अपने साथ लेकर गया। बच्चा रोने लगा तो उसे चुप कराने के लिए मुंह पर हाथ रखा। वह अचानक बेहोश हो गया और उसे होश नहीं आया। CCTV से हुई आरोपी का पहचान
एसपी GRP प्रशांत वर्मा का कहना है कि आरोपी इब्राहिम लखीमपुर का रहने वाला है। जीआरपी थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्लेटफॉर्म की जांच की गई। सीसीटीवी खंगाले तो यार्ड के पास बच्चे का शव बरामद हुआ। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। …………………………. इस खबर को भी पढ़ें… चिप्स खिलाया, पीठ पर बैठाया…फिर कर दी हत्या: लखनऊ रेलवे स्टेशन पर CCTV में दिखा आरोपी, राजस्थान से मां के साथ आया था बच्चा लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर 5 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। बच्चा अपनी मां के साथ स्टेशन के वेटिंग रूम में रुका था। इसी दौरान एक युवक आया और उनके पास बैठ गया। बच्चे को खिलाने लगा। पढ़ें पूरी खबर… ‘यदि तुम्हारा बेटा मुस्लिम होता तो बच जाता, वह तो हिंदू था… इतना कह कर बेटे की हत्या करने वाला इब्राहिम खूब हंसने लगा’। यह कहना है उस मां का जिसके पांच साल के बेटे की चारबाग रेलवे स्टेशन पर किडनैप के बाद हत्या कर दी गई। पीड़ित मां का कहना है कि हत्या करने वाला कई महीने से स्टेशन पर घूम रहा था और पुलिस ने उसको कभी पकड़ा ही नहीं, जबकि उसने पूछताछ में बताया कि वह कई बच्चों को मार चुका है। मेरे बेटे की हत्या जीआरपी की लापरवाही की वजह से हुई। अगर जीआरपी सतर्क रहती तो आरोपी पहले ही पकड़ा गया होता और मेरा बेटा मेरी गोद में होता। पीड़िता ने कहा- मेरा बस चलता तो बेटे को छीनने वाले को मर डालती, लेकिन कर नहीं पाई। बस दो-चार लातें और थप्पड़ ही मार सकी। भगवान उसको अपने कर्मों की सजा देगा। दैनिक भास्कर से बात करते हुए पीड़िता ने कहा कि आरोपी पहले से ही स्टेशन पर बैठा था। उसने बच्चे को रोता देख कहा कि चावल खिला दो, मैंने बच्चे को बहुत रोका, लेकिन वह नहीं माना। उसके बाद आरोपी की जिद पर मैं और बेटे ने चावल खा लिया, उसके बाद आंख खुली तो बेटा गायब था। मां बोली- पहले बातचीत कर जीता भरोसा राजस्थान के पीलीबंगा की रहने वाली कंचन रविवार शाम को राजस्थान से लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन अपने 5 साल के बेटे विशाल के साथ पहुंची थी। कंचन ने बताया, शाम सात बजे के आसपास स्टेशन पर एक युवक मटमैले कलर की जॉकेट पहने पहले से बैठा था। उससे थोड़ी दूर मैं अपने बेटे को लेकर बैठी थी। विशाल रो रहा था। इस बीच युवक मेरे पास आकर बैठ गया। धीरे-धीरे बात करने लगा। फिर बच्चे के साथ खेलने लगा। मुझे लगा यात्री है, ट्रेन लेट है तो यहां बैठा है। मुझसे से बात करने लगा। चावल खिलाया और मैं बेहोश हो गई कंचन ने बताया, आरोपी इब्राहिम ने कहा कि तुम्हारे बेटे को भूख लगी है, चावल खिला दो। उसने जेब में पॉलिथीन में रखे चावल को निकाला और खाने को दिया। मैंने मना किया लेकिन बातों में उलझा दिया। फिर मैंने और मेरे बेटे ने चावल खा लिए। इसके बाद मैं बेहोश सी हो गई। पीड़िता ने बताया, जब होश आया तो देखा बेटा गायब है और जो लड़का पास में बैठा था वह भी नहीं है। इधर-उधर दौड़कर बच्चे को तलाशती रही। बेटा कहीं नहीं मिला तो दूसरे यात्रियों ने जीआरपी पुलिस को सूचना देने की बात कही।
इसके बाद स्टेशन पर जीआरपी पुलिस को सूचना दी। जीआरपी ने कहा कि तुम भी बच्चे को तलाश करो, हम भी खोजते हैं। सोमवार को बच्चे को खोज ही रही थी तभी एक दुकानदार ने बताया कि रेलवे यार्ड में एक बच्चे का शव मिला है। वहां पर जाने पर पता चला कि वह शव मेरे बेटे का ही है। बोला- हम हिंदुओं पर हमला करते हैं कंचन ने बताया कि बेटे की कैसे हत्या हुई, चोट लगी कि नहीं पुलिस ने कुछ नहीं बताया। कई बार कहने पर सिर्फ चेहरा दिखाया। आरोपी से मुलाकात कराई तो उसने कहा कि तुम मुसलमान होती तो बच्चे को नहीं मारता। हम हिंदुओं पर हमला करते हैं। इतना कहने के बाद हंसने लगा। उसकी बात सुन मुझे चक्कर सा आ गया। ट्रेन लेट न होती तो बच जाती बेटे की जान कंचन ने कहा कि ट्रेन घंटे भर लेट थी। राजस्थान से लखनऊ तक खड़े-खड़े आने से थक गई थी। ऊपर से हत्यारे के चावल खा लिए। जिससे नींद आ गई। यदि ट्रेन लेट नहीं होती तो मेरे बच्चे की जान बच जाती। कंचन का कहना है कि आउटर की तरफ सीसीटीवी नहीं लगा था। जिसके चलते हत्यारा कैमरे में कैद नहीं हुआ। यदि समय रहते पुलिस पकड़ लेती तो विशाल आज जिंदा होता। हत्या की खबर सुनकर ताऊ पहुंचा लखनऊ बेटे की मौत की खबर सुनकर कंचन का जेठ प्रवेंद्र लखनऊ आया। उसने बताया कि कंचन भतीजे के साथ शनिवार को राजस्थान के हनुमानगढ़ असलिया से निकली थी। पति श्रवण दिहाड़ी मजदूरी करता है। बीमारी के चलते वह यहां नहीं आ पाया। पुलिस ने अभी तक कुछ खुलकर बताया नहीं है। यहां तक शव को भी नहीं देखने दिया। पहले पति को नशे के कारण छोड़ा
कंचन का कहना है कि पहला पति नशा करता था, दो साल पहले बेटे को लेकर अपने मायके प्रतापगढ़ मदापुर चली गई थी। जहां से एक परिचित की मदद से राजस्थान के रहने वाले सजीवन से शादी कर ली थी। स्टेशन के पास घूमता है आरोपी, दरगाह के पास रहता है
GRP ने बताया कि आरोपी इब्राहिम स्टेशन के पास घूमता रहता है। वह दरगाह के पास रहता है। पूछताछ में आरोपी ने कई बार बयान बदला। उसने कहा- बच्चे को मैं दुलार कर रहा था। उसे खिलाया भी। अपने साथ लेकर गया। बच्चा रोने लगा तो उसे चुप कराने के लिए मुंह पर हाथ रखा। वह अचानक बेहोश हो गया और उसे होश नहीं आया। CCTV से हुई आरोपी का पहचान
एसपी GRP प्रशांत वर्मा का कहना है कि आरोपी इब्राहिम लखीमपुर का रहने वाला है। जीआरपी थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्लेटफॉर्म की जांच की गई। सीसीटीवी खंगाले तो यार्ड के पास बच्चे का शव बरामद हुआ। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। …………………………. इस खबर को भी पढ़ें… चिप्स खिलाया, पीठ पर बैठाया…फिर कर दी हत्या: लखनऊ रेलवे स्टेशन पर CCTV में दिखा आरोपी, राजस्थान से मां के साथ आया था बच्चा लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर 5 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। बच्चा अपनी मां के साथ स्टेशन के वेटिंग रूम में रुका था। इसी दौरान एक युवक आया और उनके पास बैठ गया। बच्चे को खिलाने लगा। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर