नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 6 फरवरी दिन गुरुवार है… हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रॉमा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं। पढ़िए क्या कुछ है, आपके काम की बातें… शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर- हमसे संपर्क कीजिए यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं। नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 6 फरवरी दिन गुरुवार है… हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रॉमा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं। पढ़िए क्या कुछ है, आपके काम की बातें… शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर- हमसे संपर्क कीजिए यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
लखनऊ में तैयार हो रहा सीनियर केयर सेन्टर:आवास सचिव की अध्यक्षता में सभी विभागों के साथ मंडलायुक्त ने बैठक की; तीन कमेटी देगी रिपोर्ट
लखनऊ में तैयार हो रहा सीनियर केयर सेन्टर:आवास सचिव की अध्यक्षता में सभी विभागों के साथ मंडलायुक्त ने बैठक की; तीन कमेटी देगी रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग डा. नितिन रमेश गोकरन व मण्डलायुक्त डा. रोशन जैकब की अध्यक्षता में अलीगंज सेक्टर-बी. में तैयार हो रहे सीनियर केयर सेन्टर के निर्माण का सौन्दर्यीकरण के लिए बैठक की गयी। शासन की मंशा के अनुरूप लखनऊ में अब वरिष्ठ नागरिकों का अकेलापन दूर करने व उनके मनोरंजन आदि को देखते हुये सीनियर केयर सेन्टर को क्रिएटिव बनाने के लिए स्माल पुस्ताकालय, मल्टी परपज हाल बनेगा। इसमें इनक्वारी सेन्टर, कॉउसिंलग केबिन जिसमें लीगल फाइनेशियल, योगा थिरेपी रूम, फूड एवं हेल्थ जोन, शौचालय हो। इसमेर महिला, पुरूष, विकलांग , म्यूजिक, खेलकूद आदि की सुविधा दी जा रही है। तीन कमेटी देगी रिपोर्ट मण्डलायुक्त रोशन जैकब ने बताया कि इस निमित्त तीन तरह की कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें प्रथम कमेटी में अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की अध्यक्षता में की जा रही है। दूसरी एडवाइजरी कमेटी व स्कूटनी कमेटी का गठन किया जायेगा। यह सेन्टर स्मार्ट सिटी मिशन निदेशालय द्वारा कराया जा रहा है। सीनियर केयर सेन्टर निर्माण को और विकसित करने के लिये पार्क का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। जिसमें औषधि युक्त पौधे, क्यारियों में फूल आदि लगाने के लिए एलडी उद्यान को निर्देश दिये। मण्डलायुक्त द्वारा सम्बन्धित विभागों को आदेश दिये गये है कि इस कार्य से सम्बन्धित सभी अधिकारी समय से कार्यो को बेहतर ढंग से पूरा करेगें।
होशियारपुर के क्लासिकल गायक की अमेरिका में मौत:दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, 2018 में गए थे विदेश, वहीं होगा अंतिम संस्कार
होशियारपुर के क्लासिकल गायक की अमेरिका में मौत:दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, 2018 में गए थे विदेश, वहीं होगा अंतिम संस्कार होशियारपुर जिले के दसूहा क्षेत्र के 45 वर्षीय नौजवान और भारतीय क्लासिकल संगीत के प्रसिद्ध गायक तथा रागी भाई अमरदीप सिंह की अमेरिका में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है। बता दें कि भाई अमरदीप सिंह ने इंडियन क्लासिकल संगीत में पंजाब व देश का नाम पूरी दुनिया में चमकाया है। 2018 में गया था अमेरिका जानकारी देते हुए अमरदीप के बड़े भाई आकाशदीप सिंह ने बताया कि मेरे भाई अमरदीप सिंह 2018 को अमेरिका गया था और अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ एरिजोना शहर में रह रहा था। अमरदीप ने इंडियन क्लासिकल म्यूजिक में एमए की थी, और भारत के साथ साथ दुनिया के कई बड़े देशों में वह संगीत के कार्यक्रम कर चुका है। देश की कई बड़ी हस्तियों ने अमरदीप को सम्मानित किया है। हमारा परिवार बाबा मरदाना जी के कुल से संबंधित है और गायकी में हमारा बोदल घराने से संबंध है। रिश्तेदारों ने फोन पर दी जानकारी अमरदीप के भाई ने बताया कि जब हमें हमारे रिश्तेदार ने अमेरिका से फोन पर यह जानकारी दी। जिसे सुनकर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। क्योंकि भाई अमरदीप सिंह को लोगों का खूब प्यार और स्नेह मिलता था। अमेरिका में ही होगा अंतिम संस्कार भाई अमरदीप सिंह की माता जी राजिंदर कौर का कहना है कि अमरदीप अपने सभी भाइयों से फोन पर लगातार बात करता रहता था, पर मुझसे कई महीनों से बात नहीं हुई । अब मुझे अफसोस हो रहा है कि काश मै एक बार अपने बेटे से आखिरी बार ही बात कर सकती। उन्होंने बताया कि अमरदीप सिंह का अंतिम संस्कार अमेरिका में ही किया जाएगा। वहीं समूह गांव वासियों ने पंजाब सरकार से मांग की है के भाई अमरदीप सिंह की याद में गांव बोदल में कोई यादगार स्मारक बनवाया जाए। ताकि देश का नाम ऊंचा करने वाले इस महान शख्सियत को लोग युगों युगों तक याद रख सके।
पानीपत में फर्जी कर्मचारी बनाकर 30 लाख हड़पे:प्राइवेट कंपनी के अधिकारियों पर आरोप, ऑडिट में 6 फेक एंप्लॉय का खुलासा
पानीपत में फर्जी कर्मचारी बनाकर 30 लाख हड़पे:प्राइवेट कंपनी के अधिकारियों पर आरोप, ऑडिट में 6 फेक एंप्लॉय का खुलासा हरियाणा के पानीपत में रिफाइनरी के पास एक बड़ी कंपनी में काम कर रही एक इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलमेंट कंपनी के अधिकारियों ने बड़ा कारनामा कर दिया। कंपनी के मैनेजर और इंजीनियर ने 6 लोगों को फर्जी कर्मचारी बनाया। लेकिन उसकी हाजिरी में खुद के ही फिंगर प्रिंट अटैच कर दिए। रोजाना हाजिरी लगाते थे। साल में 30 लाख रुपए हजम कर गए। अब साल भर के काम का ऑडिट हुआ, तो उसमें ये कारनामा उजागर हो गया। जिसके बाद दोनों की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। एक साल से चल रहा है काम सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में मंदार मोहन कासकर ने बताया कि वह स्टरलिंग इलेक्ट्रो एंटरप्रायजेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जनरल मैनेजर HR के पद पर कार्यरत है। उनकी कंपनी ने ग्रासीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी में काम शुरू किया था। उस काम को करने के लिए अंकुर चौधरी (कंस्ट्रक्शन मैनेजर) निवासी उत्तर प्रदेश और बिजिश पी. (बिलिंग इंजीनियर) निवासी केरल को साइट पर तैनात किया था। उनका प्रोजेक्ट प्लाट नं 48-62, रिफाइनरी रोड, पानीपत पर चल रहा है। काम करीब 1 साल से चल रहा है। जोकि अब पूरा होने को है। अंकुर है मास्टरमाइंड, बिजिश को साथ मिलाया इसी माह की छानबीन के दौरान पता लगा कि अंकुर चौधरी और बिजिश पी. ने ऐसे 6 लोगों का नाम बताकर पिछले लगभग एक साल से कंपनी से सैलरी ली, जो साइट पर काम भी नहीं करते थे। आरोपियों ने 6 लोगों की सैलरी के नाम पर सालभर में करीब 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। उन 6 लोगों के डेबिट कार्ड भी खुद रखे हुए थे। जिससे वे रुपए निकाल लेते थे। इन 6 लोगों को गुजारा भर ही रुपए देते थे। बाकी सभी अपने पास रख लेते थे। दरअसल, अंकुर चौधरी इस खेल का मास्टरमाइंड है। जिसने 6 लोगों के नाम दिए, लेकिन हाजिरी में फिगर अपनी लगाई हुई थी। रोजाना उनके नाम की बायो मैट्रिक हाजिरी वह अपनी उंगलियों से लगाता था। इसका पता बिजिश पी. को लगा, तो अंकुर ने उसे करीब ढाई लाख रुपए देकर अपने साथ गेम में शामिल कर लिया था।