लखनऊ में एक अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ जाएगा:वाहनों को 5 से 25 रुपए ज्यादा शुल्क देना होगा, 1 अप्रैल से लागू होगा

लखनऊ में एक अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ जाएगा:वाहनों को 5 से 25 रुपए ज्यादा शुल्क देना होगा, 1 अप्रैल से लागू होगा

लखनऊ में राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वालों की जेब पर अब अतिरिक्त भार पड़ेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) टोल टैक्स को 1 अप्रैल बढ़ाने जा रहा है। इसका सीधा असर जिले से होकर निकलने वाले करीब तीन लाख छोटे और भारी वाहनों के चालकों पर पड़ेगा। वाहनों को अब टोल टैक्स पास करने के लिए 5 से 25 रुपए तक का ज्यादा शुल्क देना पड़ेगा। एनएचएआई कानपुर हाइवे पर नवाबगंज, फैजाबाद हाईवे पर अहमदपुर, रोहिणी, बारा और रायबरेली हाईवे पर दखिना, बहराइच हाईवे पर दुलारपुर, गुलाल्पुरवा, आनी पर शुल्क वसूलता है। एनएचएआई परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि 2025-26 नोटिफिकेशन अप्रैल से जारी होगा। टोल प्लाजा- नवाबगंज, उन्नाव हाईवे टोल प्लाजा- अहमदपुर, फैजाबाद हाईवे टोल प्लाजा – रोहिणी, फैजाबाद हाईवे टोल प्लाजा – दखिना शेखपुर, लखनऊ हाईवे टोल प्लाजा – शहब्पुर, बाराबंकी हाईवे टोल प्लाजा – बारा, बाराबंकी हाईवे टोल प्लाजा – आनी, बहराइच हाईवे टोल प्लाजा – गुलालपुरवा, बहराइच हाईवे लखनऊ में राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वालों की जेब पर अब अतिरिक्त भार पड़ेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) टोल टैक्स को 1 अप्रैल बढ़ाने जा रहा है। इसका सीधा असर जिले से होकर निकलने वाले करीब तीन लाख छोटे और भारी वाहनों के चालकों पर पड़ेगा। वाहनों को अब टोल टैक्स पास करने के लिए 5 से 25 रुपए तक का ज्यादा शुल्क देना पड़ेगा। एनएचएआई कानपुर हाइवे पर नवाबगंज, फैजाबाद हाईवे पर अहमदपुर, रोहिणी, बारा और रायबरेली हाईवे पर दखिना, बहराइच हाईवे पर दुलारपुर, गुलाल्पुरवा, आनी पर शुल्क वसूलता है। एनएचएआई परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि 2025-26 नोटिफिकेशन अप्रैल से जारी होगा। टोल प्लाजा- नवाबगंज, उन्नाव हाईवे टोल प्लाजा- अहमदपुर, फैजाबाद हाईवे टोल प्लाजा – रोहिणी, फैजाबाद हाईवे टोल प्लाजा – दखिना शेखपुर, लखनऊ हाईवे टोल प्लाजा – शहब्पुर, बाराबंकी हाईवे टोल प्लाजा – बारा, बाराबंकी हाईवे टोल प्लाजा – आनी, बहराइच हाईवे टोल प्लाजा – गुलालपुरवा, बहराइच हाईवे   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर