गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के चलते बुधवार को कई रास्तों पर डायवर्सन रहेगा। जो सुबह 6 बजे से रिहर्सल खत्म होने तक रहेगा। ये रिहर्सल शुक्रवार को भी होनी है। चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने बाल विद्या मंदिर के आसपास पूरी तरह बंद रहेगा। इस रास्ते से गुजरने वाले मवैया होते हुए जा सकेंगे। हुसैन गंज (बर्लिंगटन) चौराहा से सिंचाई भवन, सदर की तरफ से हुसैन गंज चौराहे (बर्लिंगटन) की तरफ निर्धारित समय के बाद ट्रैफिक नहीं जा सकेगा। विधानसभा रास्ता भी बंद रहेगा। इजरतगंज चौराहा से निर्धारित समय के बाद ट्रैफिक मेफेयर, सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। आईटी चौराहा/केसरबाग, चौक की तरफ से आने वाला ट्रैफिक जो सुभाष चौराहा होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम, इजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा। वहीं विधानसभा का रास्ता 25 जनवरी दोपहर 2 बजे से पूरी तरह बंद हो जाएगा। इन रास्तों पर रहेगा डायवर्सन
सुबह 6 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने (बालविद्या मन्दिर) के आस-पास का एरिया ट्रैफिक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इस जगह पर परेड खड़ी होगी। 22, 24 और 26 जनवरी में ट्रैफिक की नियमानुसार व्यवस्था रहेगी। 1. आलमबाग, मवैय्या की तरफ से चारबाग जाने वाले ट्रैफिक लाटूश रोड गुप्ता तिराहा से रविन्द्रालय (बालविद्या मन्दिर) केकेसी की तरफ नही जा सकेगा। यह ट्रैफिक चारबाग लाटूश रोड (गुप्ता तिराहे) से बाएं बांसमण्डी चौराहा कैसरबाग या रविन्द्रालय से दाहिने यू-टर्न कर मवैय्या, आलमबाग होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 2. डीएवी कॉलेज ओवर ब्रिज ढाल से एवं बॉसमण्डी चौराहे से गुरू गोविन्द सिंह चौराहा (राणा प्रताप) की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक कैसरबाग या चारबाग तिराहे से दाहिने नत्था तिराहा, मवैय्या, आलमबाग होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा। 3. मोहन होटल तिराहे से केकेसी एपीसेन रोड तिराहे की तरफ ट्रैफिक नहीं आ सकेगा। यह ट्रैफिक बॉसमण्डी, रविन्द्रालय तिराहा से दाहिने यू-टर्न कर नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 4. केकेसी तिराहा से चारबाग रविन्द्रालय एवं राणा प्रताप चौराहा की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा। यह ट्रैफिक लोको चौराहा, कुँवर जगदीश चौराहा, आमलबाग या सदर कैण्ट, अब्दुल हमीद चौराहा, एसएन ओवरब्रिज, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब चौराहा, गॉधी सेतु (1090) चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 5. सदर एवं कुँवर जगदीश चौराहा (बूचड़ी ग्राउन्ड), लोको चौराहा से केकेसी, चारबाग की तरफ जाने वाले ट्रैफिक लोको चौराहे से आगे नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक लोको वर्क शाप फतेहअली आलमबाग या सदर कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 6. राणा प्रताप चौराहे से छितवापुर चौकी, केकेसी, चारबाग की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक बॉसमण्डी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 7. हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौराहे की तरफ ट्रैफिक नही आ सकेगा। यह ट्रैफिक बॉसमण्डी या अशोक लाट कैसरबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 8. उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की तरफ एवं हुसैनगंज चौराहा की तरफ जाने वाले-आने वाले ट्रैफिक को लालबहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेण्डी विधानसभा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। यह ट्रैफिक लालबत्ती चौराहा या उदयगंज तिराहे से सदर ओवर व्रिज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। केवल कार पास वाले वाहनों को सचिवालय विधानभवन के पीछे सड़क के प्रवेश द्वार से सचिवालय के अन्दर आने की अनुमति होगी। 9. सदर ओवर ब्रिज (कैन्ट एरिया) से हुसैनगंज होते हुए कैसरबाग की तरफ नहीं जा सकेंगे। यह ट्रैफिक कैन्ट, अब्दुल हमीद, एसएन पेट्रोल पम्प, कटाईपुल, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गॉंधी सेतु (1090) चौराहा, संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा, क्लार्क अवध, सीडीआरआई होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 10. बंदरियाबाग चौराहा से हजरतगंज की तरफ आने वाले ट्रैफिक को बन्दरियाबाग से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। यह ट्रैफिक सीधे गोल्फ क्लब, गॉंधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा से सदर कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। केवल कार पास वाले वाहन बन्दरियाबाग से डीएसओ चौराहा होते हुये सिसेण्डी तिराहा की तरफ जाकर विधान सभा गेट नं-7 से अन्दर जा सकेंगे। 11. कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा की तरफ से आने वाला ट्रैफिक हुसैनगंज (वार्लिग्टन) चौराहा या बापू भवन (रायल होटल) चौराहे की तरफ नहीं आ सकेगा। यह ट्रैफिक बांसमण्डी, नत्था, आलमबाग या परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु मन्दिर तिराह से दाहिने, सुशीला स्मृतिका, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहा के आस-पास की ट्रैफिक व्यवस्था 1. हुसैनगंज (वर्लिंग्टन) चौराहा से सिंचाई भवन, सदर की तरफ से हुसैनगंज चौराहे (बर्लिग्टन) की तरफ निर्धारित समय के उपरान्त ट्रैफिक नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक उदयगंज तिराहे से सदर ओवर ब्रिज या योजना भवन, लालबहादुर शास्त्री तिराहे से दाहिने, लालबत्ती चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 2. कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से हुसैनगंज (बर्लिग्टन) चौराहे की तरफ निर्धारित समय के पश्चात ट्रैफिक नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक अशोक लाट कैसरबाग चौराहे से बांसमण्डी, चारबाग, नत्था या परिवर्तन चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा के आस-पास की ट्रैफिक व्यवस्था 1. रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा से सिसेण्डी एवं कन्धारी बाजार (सुपर मार्केट), लालबाग चौराहा के मध्य निर्धारित समय के पश्चात् ट्रैफिक प्रतिबन्धित रहेगा। सिसेण्डी की तरफ एवं कन्धारी बाजार/नूर मंजिल की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को कुछ समय के लिए चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। यह डा. सूजा रोड या लालबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। विधान सभा के सामने की ट्रैफिक व्यवस्था 1. हजरतगंज चौराहा से रायल होटल (बापू भवन) चौराहा तक विधानसभा मार्ग पर ट्रैफिक के लिए पूर्ण रुप से दिनांकः 25.01.2024 को दोपहर 2.00 से ही बन्द कर दिया जाएगा, ताकि बैठने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से विधानसभा के सामने पूर्ण किया जा सकें। 2. नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से कैपिटल तिराहा के मध्य निर्धारित समय के पश्चात् ट्रैफिक प्रतिबन्धित रहेगा। केवल कार पास वाले वाहन ही नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से जनपथ तक आ सकेंगे तथा वहां पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे। हजरतगंज चौराहा (इलाहाबाद बैंक) के आसपास एवं मेफेयर तिराहा तक की ट्रैफिक व्यवस्था 1. हजरतगंज चौराहा से निर्धारित समय के पश्चात् कोई ट्रैफिक मेफेयर, सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक को हजरतगंज चौराहा से अशोक मार्ग होते हुये मीराबाई मार्ग, सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा से संकल्पवाटिका तिराहा, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगा। 2. डी.एस.ओ. चौराहा से सिसेण्डी तिराहा के मध्य का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। यह प्रतिबन्धित समय 06:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा। 3. महानगर, निशातगंज की तरफ से आने वाले ट्रैफिक संकल्पवाटिका तिराहे से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह ट्रैफिक संकल्प वाटिका तिराहे से बांए बैकुण्ठधाम, पीएनटी बालू अड्डा, गॉधी सेतु (1090) चौराहा, जियामऊ, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, एसएन ओबर ब्रिज कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे। 4. गोमतीनगर, दैनिक जागरण से आने वाला ट्रैफिक सिकन्दरबाग से हजरतगंज की तरफ नही आ सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका तिराहा, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा से क्लार्क अवध तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 5. गोल्फ क्लब चौराहा से ट्रैफिक पार्करोड, हजरतगंज चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक पार्क रोड चौराहा से दाहिने मुड़कर नरही होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। पार्क चौराहा से कोई ट्रैफिक डीएसओ चौराहा एवं हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा। 6. जनपथ के पीछे से कोई ट्रैफिक जनपथ मार्केट होकर हजरतगंज बाजार नहीं जा सकेगा। 7. डनलप तिराहा एवं बैक आफ इण्डिया तिराहा होकर कोई ट्रैफिक अल्का तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक बैंक आफ इण्डिया तिराहा से लीला सिनेमा तिराहा होकर नवल किशोर रोड की तरफ होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 8. लालबाग (नावेल्टी) चौराहा से किसी प्रकार के ट्रैफिक को मेफेयर तिराहा की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि कैपर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। कैपर रोड तिराहा से कोई ट्रैफिक बाल्मीकि तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक कैपर रोड तिराहा से हरिओम मन्दिर, निशंात हास्पिटल, कैसरबाग अमेरिकन लाइब्रेरी, बारादरी, परिवर्तन चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 9. नरही/दैनिक जागरण चौराहा से मीराबाई तिराहा से होकर हजरतगंज चौराहे की तरफ नहीं आ सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक को मीराबाई तिराहा से दाहिने सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहा, के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम के आस-पास ट्रैफिक व्यवस्था 1. आईटी चौराहा/कैसरबाग, चौक की तरफ से आने वाला ट्रैफिक जो सुभाष चौराहा होकर के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम, हजरतगंज की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक सुभाष चौराहा से परिवर्तन चौक होकर कैसरबाग अशोक लाट चौराहा या क्लार्क अवध तिराहा या हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका संकल्प वाटिका, बैकुण्ठधाम तिराहा, पीएनटी, गॉधी सेतू (1090) चौराहा या सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 2. प्रेस क्लब तिराहा से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक डीएम आवास, हिन्दी संस्थान हजरतगंज की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक परिवर्तन चौक, चाइना बाजार निशात हास्पिटल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 3. चिरैयाझील एवं मोतीमहल लान तिराहा से कोई ट्रैफिक स्टेट बैंक मुख्य शाखा होकर केडी बाबू स्टेडियम, हिन्दी संस्थान की तरफ नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक चिरैयाझील तिराहा से लक्ष्मण मेला बन्धा, सकंल्प वाटिका से बांए सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा या सहारागंज सिकन्दरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 4. संकल्प वाटिका तिराहे से महानगर/निशातगंज की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज चौराहे की तरफ नहीं आ सकेंगी। यह ट्रैफिक संकल्प वाटिका तिराहे से बांए बैकुण्ठ धाम तिराहा, पीएनटी, गॉधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैन्ट होकर अपने गंतव्य जा सकेगी। 5. गोमतीनगर की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसे गाधी सेतु (1090)/पीएनटी तिराहे से सिकन्दरबाग, हजरतगंज की तरफ नहीं आ सकेगी। यह गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती, कैन्ट होकर या समतामूलक, आरआर बंधा, पेपरमिल तिराहा हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी। 6. चारबाग से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें नत्था तिराहे से चारबाग रविन्द्रालय, केकेसी राणा प्रताप, हुसैनगंज, कैसरबाग, विधान सभा, हजरतगंज की तरफ नही आ सकेगी, बल्कि यह मवैया, आलमबाग, कुॅवर जगदीश, कैन्ट, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गॉधीसेतु (1090) चौराहा, पीएनटी, सिकन्दरबाग चौराहा से दाहिने संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी। 7. कैसरबाग की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें रायल होटल, हुसैनगंज की तरफ नही आ सकेगी, बल्कि यह बांसमण्डी चौराहा, चारबाग, नत्था, मवैया या क्लार्क अवध, हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका संकल्प वाटिका, पीएनटी, गॉधीसेतु (1090) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी। जरूरी सूचना अमौसी एयरपोर्ट एवं चारबाग रेलवे स्टेशन/रोडवेज बस स्टेशन को आने-जाने वाले यात्री उपरांकित डायवर्जन मार्ग का संज्ञान लेते हुए चारबाग, विधान सभा, हजरतगंज, केडी सिंह स्टेडियम मार्ग के अतिरिक्त वैकल्पिक सुगम मार्ग का इस्तेमाल करें। वहीं चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि वाहन ट्रैफिक सहायता के लिए ट्रैफिक हेल्पलाईन नं0 9454405155 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 25 जनवरी को शाम 4 बजे 26 जनवरी को परेड कार्यक्रम समाप्ति तक रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहे से विधानसभा के सामने, कैपिटल तिराहा से हजरतगंज चौराहे के मध्य (बैठने के स्थान व बैरिकेटिंग आदि हेतु) ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। परेड पर आमंत्रित अतिथिगण के वाहनों की पार्किंग 1. गणतंत्र दिवस के विशेष कार पासधारक, जिनके वाहनो में विधानसभा सचिवालय/उत्तर प्रदेश सचिवालय के कार पास लगे हुए है वे सचिवालय के गेट नंबर- 7 से प्रवेशकर महानुभावों को गेट न0 04 के पास उतारकर सचिवालय के निर्मित मल्टीलेबल पार्किग में पार्क होगे तथा उपरोक्त पार्किग भरने के उपरान्त विधानभवन गेट नंबर 5 तथा 6 के मध्य अन्दर पार्क होंगे। 2. गणतंत्र दिवस के विशेष कार पासधारक, महानुभावगण के वाहन लोक भवन गेट नंबर 8 से प्रवेश कर लोकभवन के अन्दर पार्क होंगे। 3. गणतंत्र दिवस के विशेष कार पास धारक, महानुभावगण के वाहन कैपिटल तिराहे पर स्थिति बैरियर के पीछे क्रमानुसार सड़क पर किनारे-किनारे पार्क होगे। 4. गणतंत्र दिवस के अवसर पर आने वाले पत्रकार बन्धु, प्रेस व मीडिया के वाहन त्रिलोकीनाथ रोड पर एक साईड एवं जनपथ मार्केट पार्किग में पार्क होगं। 5. ओबी बैन बीजेपी कार्यालय से कैपिटल तिराहे की तरफ ’’स’’ दीर्घा के बाद सड़क के किनारे किनारे हजरतगंज चौराहे की तरफ बांए तरफ पार्क होगे। 6. ड्यूटी पर नियुक्ति प्रशासनिक एव अन्य विभागो के अधिकारीगण के वाहन कैपिटल तिराहे से त्रिलोकी नाथ रोड नगर निगम कार्यालय के सामने की तरफ क्रम से पार्क होगे। 7. कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बसों की पार्किग प्रेरणा केन्द्र तिराहे से दाहिने सदर जाने वाले पुल पर सड़क के दोनों तरफ किनारे-किनारे एक पंक्ति में पार्क होगे। 8. मल्टीलेवल पार्किग हजरतगंज (रिजर्व पार्किंग)। गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के चलते बुधवार को कई रास्तों पर डायवर्सन रहेगा। जो सुबह 6 बजे से रिहर्सल खत्म होने तक रहेगा। ये रिहर्सल शुक्रवार को भी होनी है। चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने बाल विद्या मंदिर के आसपास पूरी तरह बंद रहेगा। इस रास्ते से गुजरने वाले मवैया होते हुए जा सकेंगे। हुसैन गंज (बर्लिंगटन) चौराहा से सिंचाई भवन, सदर की तरफ से हुसैन गंज चौराहे (बर्लिंगटन) की तरफ निर्धारित समय के बाद ट्रैफिक नहीं जा सकेगा। विधानसभा रास्ता भी बंद रहेगा। इजरतगंज चौराहा से निर्धारित समय के बाद ट्रैफिक मेफेयर, सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। आईटी चौराहा/केसरबाग, चौक की तरफ से आने वाला ट्रैफिक जो सुभाष चौराहा होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम, इजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा। वहीं विधानसभा का रास्ता 25 जनवरी दोपहर 2 बजे से पूरी तरह बंद हो जाएगा। इन रास्तों पर रहेगा डायवर्सन
सुबह 6 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने (बालविद्या मन्दिर) के आस-पास का एरिया ट्रैफिक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इस जगह पर परेड खड़ी होगी। 22, 24 और 26 जनवरी में ट्रैफिक की नियमानुसार व्यवस्था रहेगी। 1. आलमबाग, मवैय्या की तरफ से चारबाग जाने वाले ट्रैफिक लाटूश रोड गुप्ता तिराहा से रविन्द्रालय (बालविद्या मन्दिर) केकेसी की तरफ नही जा सकेगा। यह ट्रैफिक चारबाग लाटूश रोड (गुप्ता तिराहे) से बाएं बांसमण्डी चौराहा कैसरबाग या रविन्द्रालय से दाहिने यू-टर्न कर मवैय्या, आलमबाग होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 2. डीएवी कॉलेज ओवर ब्रिज ढाल से एवं बॉसमण्डी चौराहे से गुरू गोविन्द सिंह चौराहा (राणा प्रताप) की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक कैसरबाग या चारबाग तिराहे से दाहिने नत्था तिराहा, मवैय्या, आलमबाग होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा। 3. मोहन होटल तिराहे से केकेसी एपीसेन रोड तिराहे की तरफ ट्रैफिक नहीं आ सकेगा। यह ट्रैफिक बॉसमण्डी, रविन्द्रालय तिराहा से दाहिने यू-टर्न कर नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 4. केकेसी तिराहा से चारबाग रविन्द्रालय एवं राणा प्रताप चौराहा की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा। यह ट्रैफिक लोको चौराहा, कुँवर जगदीश चौराहा, आमलबाग या सदर कैण्ट, अब्दुल हमीद चौराहा, एसएन ओवरब्रिज, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब चौराहा, गॉधी सेतु (1090) चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 5. सदर एवं कुँवर जगदीश चौराहा (बूचड़ी ग्राउन्ड), लोको चौराहा से केकेसी, चारबाग की तरफ जाने वाले ट्रैफिक लोको चौराहे से आगे नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक लोको वर्क शाप फतेहअली आलमबाग या सदर कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 6. राणा प्रताप चौराहे से छितवापुर चौकी, केकेसी, चारबाग की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक बॉसमण्डी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 7. हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौराहे की तरफ ट्रैफिक नही आ सकेगा। यह ट्रैफिक बॉसमण्डी या अशोक लाट कैसरबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 8. उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की तरफ एवं हुसैनगंज चौराहा की तरफ जाने वाले-आने वाले ट्रैफिक को लालबहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेण्डी विधानसभा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। यह ट्रैफिक लालबत्ती चौराहा या उदयगंज तिराहे से सदर ओवर व्रिज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। केवल कार पास वाले वाहनों को सचिवालय विधानभवन के पीछे सड़क के प्रवेश द्वार से सचिवालय के अन्दर आने की अनुमति होगी। 9. सदर ओवर ब्रिज (कैन्ट एरिया) से हुसैनगंज होते हुए कैसरबाग की तरफ नहीं जा सकेंगे। यह ट्रैफिक कैन्ट, अब्दुल हमीद, एसएन पेट्रोल पम्प, कटाईपुल, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गॉंधी सेतु (1090) चौराहा, संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा, क्लार्क अवध, सीडीआरआई होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 10. बंदरियाबाग चौराहा से हजरतगंज की तरफ आने वाले ट्रैफिक को बन्दरियाबाग से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। यह ट्रैफिक सीधे गोल्फ क्लब, गॉंधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा से सदर कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। केवल कार पास वाले वाहन बन्दरियाबाग से डीएसओ चौराहा होते हुये सिसेण्डी तिराहा की तरफ जाकर विधान सभा गेट नं-7 से अन्दर जा सकेंगे। 11. कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा की तरफ से आने वाला ट्रैफिक हुसैनगंज (वार्लिग्टन) चौराहा या बापू भवन (रायल होटल) चौराहे की तरफ नहीं आ सकेगा। यह ट्रैफिक बांसमण्डी, नत्था, आलमबाग या परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु मन्दिर तिराह से दाहिने, सुशीला स्मृतिका, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहा के आस-पास की ट्रैफिक व्यवस्था 1. हुसैनगंज (वर्लिंग्टन) चौराहा से सिंचाई भवन, सदर की तरफ से हुसैनगंज चौराहे (बर्लिग्टन) की तरफ निर्धारित समय के उपरान्त ट्रैफिक नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक उदयगंज तिराहे से सदर ओवर ब्रिज या योजना भवन, लालबहादुर शास्त्री तिराहे से दाहिने, लालबत्ती चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 2. कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से हुसैनगंज (बर्लिग्टन) चौराहे की तरफ निर्धारित समय के पश्चात ट्रैफिक नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक अशोक लाट कैसरबाग चौराहे से बांसमण्डी, चारबाग, नत्था या परिवर्तन चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा के आस-पास की ट्रैफिक व्यवस्था 1. रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा से सिसेण्डी एवं कन्धारी बाजार (सुपर मार्केट), लालबाग चौराहा के मध्य निर्धारित समय के पश्चात् ट्रैफिक प्रतिबन्धित रहेगा। सिसेण्डी की तरफ एवं कन्धारी बाजार/नूर मंजिल की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को कुछ समय के लिए चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। यह डा. सूजा रोड या लालबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। विधान सभा के सामने की ट्रैफिक व्यवस्था 1. हजरतगंज चौराहा से रायल होटल (बापू भवन) चौराहा तक विधानसभा मार्ग पर ट्रैफिक के लिए पूर्ण रुप से दिनांकः 25.01.2024 को दोपहर 2.00 से ही बन्द कर दिया जाएगा, ताकि बैठने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से विधानसभा के सामने पूर्ण किया जा सकें। 2. नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से कैपिटल तिराहा के मध्य निर्धारित समय के पश्चात् ट्रैफिक प्रतिबन्धित रहेगा। केवल कार पास वाले वाहन ही नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से जनपथ तक आ सकेंगे तथा वहां पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे। हजरतगंज चौराहा (इलाहाबाद बैंक) के आसपास एवं मेफेयर तिराहा तक की ट्रैफिक व्यवस्था 1. हजरतगंज चौराहा से निर्धारित समय के पश्चात् कोई ट्रैफिक मेफेयर, सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक को हजरतगंज चौराहा से अशोक मार्ग होते हुये मीराबाई मार्ग, सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा से संकल्पवाटिका तिराहा, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगा। 2. डी.एस.ओ. चौराहा से सिसेण्डी तिराहा के मध्य का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। यह प्रतिबन्धित समय 06:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा। 3. महानगर, निशातगंज की तरफ से आने वाले ट्रैफिक संकल्पवाटिका तिराहे से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह ट्रैफिक संकल्प वाटिका तिराहे से बांए बैकुण्ठधाम, पीएनटी बालू अड्डा, गॉधी सेतु (1090) चौराहा, जियामऊ, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, एसएन ओबर ब्रिज कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे। 4. गोमतीनगर, दैनिक जागरण से आने वाला ट्रैफिक सिकन्दरबाग से हजरतगंज की तरफ नही आ सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका तिराहा, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा से क्लार्क अवध तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 5. गोल्फ क्लब चौराहा से ट्रैफिक पार्करोड, हजरतगंज चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक पार्क रोड चौराहा से दाहिने मुड़कर नरही होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। पार्क चौराहा से कोई ट्रैफिक डीएसओ चौराहा एवं हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा। 6. जनपथ के पीछे से कोई ट्रैफिक जनपथ मार्केट होकर हजरतगंज बाजार नहीं जा सकेगा। 7. डनलप तिराहा एवं बैक आफ इण्डिया तिराहा होकर कोई ट्रैफिक अल्का तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक बैंक आफ इण्डिया तिराहा से लीला सिनेमा तिराहा होकर नवल किशोर रोड की तरफ होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 8. लालबाग (नावेल्टी) चौराहा से किसी प्रकार के ट्रैफिक को मेफेयर तिराहा की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि कैपर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। कैपर रोड तिराहा से कोई ट्रैफिक बाल्मीकि तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक कैपर रोड तिराहा से हरिओम मन्दिर, निशंात हास्पिटल, कैसरबाग अमेरिकन लाइब्रेरी, बारादरी, परिवर्तन चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 9. नरही/दैनिक जागरण चौराहा से मीराबाई तिराहा से होकर हजरतगंज चौराहे की तरफ नहीं आ सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक को मीराबाई तिराहा से दाहिने सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहा, के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम के आस-पास ट्रैफिक व्यवस्था 1. आईटी चौराहा/कैसरबाग, चौक की तरफ से आने वाला ट्रैफिक जो सुभाष चौराहा होकर के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम, हजरतगंज की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक सुभाष चौराहा से परिवर्तन चौक होकर कैसरबाग अशोक लाट चौराहा या क्लार्क अवध तिराहा या हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका संकल्प वाटिका, बैकुण्ठधाम तिराहा, पीएनटी, गॉधी सेतू (1090) चौराहा या सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 2. प्रेस क्लब तिराहा से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक डीएम आवास, हिन्दी संस्थान हजरतगंज की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक परिवर्तन चौक, चाइना बाजार निशात हास्पिटल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 3. चिरैयाझील एवं मोतीमहल लान तिराहा से कोई ट्रैफिक स्टेट बैंक मुख्य शाखा होकर केडी बाबू स्टेडियम, हिन्दी संस्थान की तरफ नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक चिरैयाझील तिराहा से लक्ष्मण मेला बन्धा, सकंल्प वाटिका से बांए सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा या सहारागंज सिकन्दरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 4. संकल्प वाटिका तिराहे से महानगर/निशातगंज की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज चौराहे की तरफ नहीं आ सकेंगी। यह ट्रैफिक संकल्प वाटिका तिराहे से बांए बैकुण्ठ धाम तिराहा, पीएनटी, गॉधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैन्ट होकर अपने गंतव्य जा सकेगी। 5. गोमतीनगर की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसे गाधी सेतु (1090)/पीएनटी तिराहे से सिकन्दरबाग, हजरतगंज की तरफ नहीं आ सकेगी। यह गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती, कैन्ट होकर या समतामूलक, आरआर बंधा, पेपरमिल तिराहा हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी। 6. चारबाग से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें नत्था तिराहे से चारबाग रविन्द्रालय, केकेसी राणा प्रताप, हुसैनगंज, कैसरबाग, विधान सभा, हजरतगंज की तरफ नही आ सकेगी, बल्कि यह मवैया, आलमबाग, कुॅवर जगदीश, कैन्ट, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गॉधीसेतु (1090) चौराहा, पीएनटी, सिकन्दरबाग चौराहा से दाहिने संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी। 7. कैसरबाग की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें रायल होटल, हुसैनगंज की तरफ नही आ सकेगी, बल्कि यह बांसमण्डी चौराहा, चारबाग, नत्था, मवैया या क्लार्क अवध, हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका संकल्प वाटिका, पीएनटी, गॉधीसेतु (1090) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी। जरूरी सूचना अमौसी एयरपोर्ट एवं चारबाग रेलवे स्टेशन/रोडवेज बस स्टेशन को आने-जाने वाले यात्री उपरांकित डायवर्जन मार्ग का संज्ञान लेते हुए चारबाग, विधान सभा, हजरतगंज, केडी सिंह स्टेडियम मार्ग के अतिरिक्त वैकल्पिक सुगम मार्ग का इस्तेमाल करें। वहीं चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि वाहन ट्रैफिक सहायता के लिए ट्रैफिक हेल्पलाईन नं0 9454405155 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 25 जनवरी को शाम 4 बजे 26 जनवरी को परेड कार्यक्रम समाप्ति तक रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहे से विधानसभा के सामने, कैपिटल तिराहा से हजरतगंज चौराहे के मध्य (बैठने के स्थान व बैरिकेटिंग आदि हेतु) ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। परेड पर आमंत्रित अतिथिगण के वाहनों की पार्किंग 1. गणतंत्र दिवस के विशेष कार पासधारक, जिनके वाहनो में विधानसभा सचिवालय/उत्तर प्रदेश सचिवालय के कार पास लगे हुए है वे सचिवालय के गेट नंबर- 7 से प्रवेशकर महानुभावों को गेट न0 04 के पास उतारकर सचिवालय के निर्मित मल्टीलेबल पार्किग में पार्क होगे तथा उपरोक्त पार्किग भरने के उपरान्त विधानभवन गेट नंबर 5 तथा 6 के मध्य अन्दर पार्क होंगे। 2. गणतंत्र दिवस के विशेष कार पासधारक, महानुभावगण के वाहन लोक भवन गेट नंबर 8 से प्रवेश कर लोकभवन के अन्दर पार्क होंगे। 3. गणतंत्र दिवस के विशेष कार पास धारक, महानुभावगण के वाहन कैपिटल तिराहे पर स्थिति बैरियर के पीछे क्रमानुसार सड़क पर किनारे-किनारे पार्क होगे। 4. गणतंत्र दिवस के अवसर पर आने वाले पत्रकार बन्धु, प्रेस व मीडिया के वाहन त्रिलोकीनाथ रोड पर एक साईड एवं जनपथ मार्केट पार्किग में पार्क होगं। 5. ओबी बैन बीजेपी कार्यालय से कैपिटल तिराहे की तरफ ’’स’’ दीर्घा के बाद सड़क के किनारे किनारे हजरतगंज चौराहे की तरफ बांए तरफ पार्क होगे। 6. ड्यूटी पर नियुक्ति प्रशासनिक एव अन्य विभागो के अधिकारीगण के वाहन कैपिटल तिराहे से त्रिलोकी नाथ रोड नगर निगम कार्यालय के सामने की तरफ क्रम से पार्क होगे। 7. कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बसों की पार्किग प्रेरणा केन्द्र तिराहे से दाहिने सदर जाने वाले पुल पर सड़क के दोनों तरफ किनारे-किनारे एक पंक्ति में पार्क होगे। 8. मल्टीलेवल पार्किग हजरतगंज (रिजर्व पार्किंग)। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर