लखनऊ में जुटे प्रदेश भर के नर्सिंग संघ के पदाधिकारी:प्रमोशन सहित कई मांगों को लेकर आवाज की बुलंद, 10 अप्रैल तक का दिया अल्टीमेटम

लखनऊ में जुटे प्रदेश भर के नर्सिंग संघ के पदाधिकारी:प्रमोशन सहित कई मांगों को लेकर आवाज की बुलंद, 10 अप्रैल तक का दिया अल्टीमेटम

लखनऊ में रविवार को 75 जिलों के नर्सिंग संघ के पदाधिकारी जुटे।बैठक में नर्सों की तैनाती गृह जनपद में करने की मांग उठी। साथ ही केंद्र और प्रदेश के उच्च चिकित्सा संस्थानों की तरह भत्ते की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। इस दौरान ये चेतावनी भी दी यई कि यदि 10 अप्रैल तक नर्सों की मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदेश भर की नर्सें आंदोलन करेंगी। शासन से लंबित मांग पर हो तत्काल फैसला बलरामपुर के इमरजेंसी सभागार में प्रदेश भर से नर्सेज संघ की वरिष्ठ पदाधिकारी बैठक में जुटीं। बैठक में संघ के सदस्यों ने एकमत होकर कहा कि लंबे समय से मांग करने और मुख्य सचिव की समिति की संस्तुति होने के बावजूद भी शासन स्तर पर लंबित नर्सों के पदनाम की प्रक्रिया को तुरंत निपटाया जाए। इसके अलावा नर्सिंग काउंसिल में नर्सिंग संवर्ग से रजिस्ट्रार की नियुक्ति, नर्सिंग संवर्ग का पुनर्गठन एवं नियुक्ति, महानिदेशालय स्तर के उच्च पदों को पदोन्नति से तत्काल भरने, पदों पर पदोन्नति, एसीपी, बच्चों की सुविधा के लिए क्रेच, एमएससी नर्सिंग के लिए सवेतन भेजने, नर्सिंग संवर्ग में संविदा आउटसोर्सिंग को नियमित कर स्थाई नियुक्ति में पूर्व की भांति प्राथमिकता दी जाए। इसको लेकर भी हुए मुखर राजकीय नर्सिंग संघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि सबसे अहम मुद्दा हैं कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के पदों को जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेज बनाने के बाद पद समेत विभाग में समायोजन किया जाए। अन्यथा पूर्व की तरह यथावत कार्य करने दिया जाए। जैसा अन्य मेडिकल कॉलेजों में चल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 10 अप्रैल तक निदेशालय स्तर की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो संघ प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगा। ये रहे शामिल बैठक में जितेंद्र, महेंद्र, राजेंद्र शुक्ला, राधारानी, कौशल्या गौतम, राकेश शर्मा, सत्येंद्र कुमार, राम गोपाल सिंह, मीना वर्मा, हृदय नारायण राजपूत, गीतांशु वर्मा, शशि लता वर्मा, मधु जायसवाल, रोज मैरी, सोनिया मसीह, अमिता रोस, स्मिता मौर्य समेत कई प्रमुख पदाधिकारी रहे। लखनऊ में रविवार को 75 जिलों के नर्सिंग संघ के पदाधिकारी जुटे।बैठक में नर्सों की तैनाती गृह जनपद में करने की मांग उठी। साथ ही केंद्र और प्रदेश के उच्च चिकित्सा संस्थानों की तरह भत्ते की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। इस दौरान ये चेतावनी भी दी यई कि यदि 10 अप्रैल तक नर्सों की मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदेश भर की नर्सें आंदोलन करेंगी। शासन से लंबित मांग पर हो तत्काल फैसला बलरामपुर के इमरजेंसी सभागार में प्रदेश भर से नर्सेज संघ की वरिष्ठ पदाधिकारी बैठक में जुटीं। बैठक में संघ के सदस्यों ने एकमत होकर कहा कि लंबे समय से मांग करने और मुख्य सचिव की समिति की संस्तुति होने के बावजूद भी शासन स्तर पर लंबित नर्सों के पदनाम की प्रक्रिया को तुरंत निपटाया जाए। इसके अलावा नर्सिंग काउंसिल में नर्सिंग संवर्ग से रजिस्ट्रार की नियुक्ति, नर्सिंग संवर्ग का पुनर्गठन एवं नियुक्ति, महानिदेशालय स्तर के उच्च पदों को पदोन्नति से तत्काल भरने, पदों पर पदोन्नति, एसीपी, बच्चों की सुविधा के लिए क्रेच, एमएससी नर्सिंग के लिए सवेतन भेजने, नर्सिंग संवर्ग में संविदा आउटसोर्सिंग को नियमित कर स्थाई नियुक्ति में पूर्व की भांति प्राथमिकता दी जाए। इसको लेकर भी हुए मुखर राजकीय नर्सिंग संघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि सबसे अहम मुद्दा हैं कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के पदों को जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेज बनाने के बाद पद समेत विभाग में समायोजन किया जाए। अन्यथा पूर्व की तरह यथावत कार्य करने दिया जाए। जैसा अन्य मेडिकल कॉलेजों में चल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 10 अप्रैल तक निदेशालय स्तर की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो संघ प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगा। ये रहे शामिल बैठक में जितेंद्र, महेंद्र, राजेंद्र शुक्ला, राधारानी, कौशल्या गौतम, राकेश शर्मा, सत्येंद्र कुमार, राम गोपाल सिंह, मीना वर्मा, हृदय नारायण राजपूत, गीतांशु वर्मा, शशि लता वर्मा, मधु जायसवाल, रोज मैरी, सोनिया मसीह, अमिता रोस, स्मिता मौर्य समेत कई प्रमुख पदाधिकारी रहे।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर