लखनऊ में तीन दिन पुरानी न्यूड डेड बॉडी मिली:घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बताया; झगड़े के बाद मायके गई थी पत्नी

लखनऊ में तीन दिन पुरानी न्यूड डेड बॉडी मिली:घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बताया; झगड़े के बाद मायके गई थी पत्नी

लखनऊ में अपने ही घर में युवक की न्यूड डेड बॉडी मिली। घर के मेन गेट का ताला बंद था। पुलिस सीढ़ियों के सहारे छत पर पहुंची और कमरे तक गई। वहां 42 साल के रामजीवन की न्यूड डेड बॉडी मिली। शरीर पर खरोंच के निशान भी मिले। घटना दुबग्गा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लाश करीब तीन दिन पुरानी थी, जिससे बदबू आने लगी थी। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी कुछ दिन पहले ही झगड़ा करके मायके चली गई थी। तब से युवक घर से बाहर नहीं निकला था। 6 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, रवि मिश्रा के अनुसार बडे भाई रामजीवन (42) भमरौली स्थित न्यू कालोनी में पत्नी शीलू के साथ रहते थे। वह सहादतगंज में टीवी सेटअप बॉक्स लगाने का काम करता थे। रामजीवन की 6 साल पहले सीतापुर के अटरिया निवासी शीलू से सादी हुई थी। पत्नी से अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था। रविवार को भी दोनों में मारपीट हुई थी। इससे बाद डायल 112 को सूचना दी भी गई थी। दोनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया था, लेकिन मृतक की पत्नी शीलू नाराज होकर अपने मायके अटरिया चली गई। इसके बाद रामजीवन घर पर अकेला ही था। तीन चार दिन से राम जीवन कहीं दिखाई नहीं दे रहा था। इस पर आसपास के लोगों ने घर के पास जाकर देखा तो बदबू आ रही थी। मेन गेट पर ताला, मृतक के कमरे का दरवाजा खुला मिला
मौके पर जब पुलिस पहुंची तो घर के मेन गेट पर ताला लगा मिला। पुलिस टीम सीढ़ी लगाकर छत से घर में उतरकर देखा तो राम जीवन के कमरे का दरवाजा खुला था। वह जमीन पर निर्वस्त्र पड़ा हुआ था। मृतक के शरीर पर खरोंच के निशान थे। इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा ने बताया शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ में अपने ही घर में युवक की न्यूड डेड बॉडी मिली। घर के मेन गेट का ताला बंद था। पुलिस सीढ़ियों के सहारे छत पर पहुंची और कमरे तक गई। वहां 42 साल के रामजीवन की न्यूड डेड बॉडी मिली। शरीर पर खरोंच के निशान भी मिले। घटना दुबग्गा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लाश करीब तीन दिन पुरानी थी, जिससे बदबू आने लगी थी। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी कुछ दिन पहले ही झगड़ा करके मायके चली गई थी। तब से युवक घर से बाहर नहीं निकला था। 6 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, रवि मिश्रा के अनुसार बडे भाई रामजीवन (42) भमरौली स्थित न्यू कालोनी में पत्नी शीलू के साथ रहते थे। वह सहादतगंज में टीवी सेटअप बॉक्स लगाने का काम करता थे। रामजीवन की 6 साल पहले सीतापुर के अटरिया निवासी शीलू से सादी हुई थी। पत्नी से अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था। रविवार को भी दोनों में मारपीट हुई थी। इससे बाद डायल 112 को सूचना दी भी गई थी। दोनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया था, लेकिन मृतक की पत्नी शीलू नाराज होकर अपने मायके अटरिया चली गई। इसके बाद रामजीवन घर पर अकेला ही था। तीन चार दिन से राम जीवन कहीं दिखाई नहीं दे रहा था। इस पर आसपास के लोगों ने घर के पास जाकर देखा तो बदबू आ रही थी। मेन गेट पर ताला, मृतक के कमरे का दरवाजा खुला मिला
मौके पर जब पुलिस पहुंची तो घर के मेन गेट पर ताला लगा मिला। पुलिस टीम सीढ़ी लगाकर छत से घर में उतरकर देखा तो राम जीवन के कमरे का दरवाजा खुला था। वह जमीन पर निर्वस्त्र पड़ा हुआ था। मृतक के शरीर पर खरोंच के निशान थे। इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा ने बताया शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर