लखनऊ के डॉ.राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय ने 2 स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी से निकाल दिया। आरोपी स्टूडेंट्स ने फेयरवेल के दौरान वॉर्डन की पिटाई की थी। कुलपति द्वारा गठित की गई जांच टीम ने 5 में से 2 स्टूडेंट्स को निष्कासित करने की अनुशंसा की। इसके बाद प्रॉक्टर की तरफ से दोनों स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी से निकालने का आदेश जारी कर दिया गया। इधर, साथी छात्रों को निकालने की सूचना मिलने के बाद कैंपस में स्टूडेंट ने हंगामा शुरू कर दिया। छात्र यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं कई छात्र कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। स्टूडेंट प्रोटेस्ट की 2 तस्वीरें… 2 छात्रों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के आदेश प्रवक्ता डॉ.शशांक शेखर ने बताया कि बीते शनिवार को कैंपस में हुए फेयरवेल में हंगामे और बवाल को लेकर कुलपति द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया था। जांच कमेटी ने CCTV फुटेज सहित कई साक्ष्यों को गहनता से परखा है। इसके बाद 2 छात्रों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए। अब देखिए घटना वाले दिन की 3 तस्वीरें… कुलपति ने जांच के लिए बनाई थी 5 सदस्यीय टीम कुलपति प्रो.अमर पाल सिंह ने सोमवार को पूर्व कुलपति डॉ.संजय सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया था। इस समिति में डॉ.शशांक शेखर, डॉ.शकुंतला संगम, डॉ. अमनदीप सिंह और डॉ.मनोज कुमार को भी शामिल किया गया था। समिति को 3 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी थी। समिति ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी। इसमें LLM छात्र नवीन राय और पीएचडी छात्र उमंग चौधरी को निष्कासित किया गया। स्टूडेंट्स के नशे में होने का लगा था आरोप फेयरवेल पार्टी के दिन बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स नशे में धुत थे। इनमें कई स्टूडेंट्स इस कदर शराब के नशे में थे कि खुले आम गाली-गलौज कर रहे थे। रात 11 बजे के बाद जब प्रोक्टोरिल बोर्ड और गार्ड डीजे बंद कराने पहुंचे तो स्टूडेंट्स ने इसका विरोध किया था। आधे घंटे की मोहलत देकर प्रोक्टोरिल बोर्ड के सदस्यों ने जब देखा कि स्टूडेंट्स मान नहीं रहे तो थोड़ी सख्ती दिखाई। जबरन डीजे बंद करवाया। इसके बाद बवाल हुआ था। …………………… यह खबर भी पढ़ें नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में वॉर्डन को थप्पड़ मारने का VIDEO:फेयरवेल में DJ बंद कराने पर हुआ हंगामा, कुलपति ने जांच समिति बनाई लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में फेयरवेल पार्टी में डीजे बंद कराने से गुस्साए स्टूडेंट्स ने वॉर्डन की पिटाई कर दी। हंगामे से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें स्टूडेंट्स थप्पड़ बरसाते दिख रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन इस मसले में खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहा है। घटना के बाद कुलपति ने मामले में जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर लखनऊ के डॉ.राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय ने 2 स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी से निकाल दिया। आरोपी स्टूडेंट्स ने फेयरवेल के दौरान वॉर्डन की पिटाई की थी। कुलपति द्वारा गठित की गई जांच टीम ने 5 में से 2 स्टूडेंट्स को निष्कासित करने की अनुशंसा की। इसके बाद प्रॉक्टर की तरफ से दोनों स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी से निकालने का आदेश जारी कर दिया गया। इधर, साथी छात्रों को निकालने की सूचना मिलने के बाद कैंपस में स्टूडेंट ने हंगामा शुरू कर दिया। छात्र यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं कई छात्र कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। स्टूडेंट प्रोटेस्ट की 2 तस्वीरें… 2 छात्रों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के आदेश प्रवक्ता डॉ.शशांक शेखर ने बताया कि बीते शनिवार को कैंपस में हुए फेयरवेल में हंगामे और बवाल को लेकर कुलपति द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया था। जांच कमेटी ने CCTV फुटेज सहित कई साक्ष्यों को गहनता से परखा है। इसके बाद 2 छात्रों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए। अब देखिए घटना वाले दिन की 3 तस्वीरें… कुलपति ने जांच के लिए बनाई थी 5 सदस्यीय टीम कुलपति प्रो.अमर पाल सिंह ने सोमवार को पूर्व कुलपति डॉ.संजय सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया था। इस समिति में डॉ.शशांक शेखर, डॉ.शकुंतला संगम, डॉ. अमनदीप सिंह और डॉ.मनोज कुमार को भी शामिल किया गया था। समिति को 3 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी थी। समिति ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी। इसमें LLM छात्र नवीन राय और पीएचडी छात्र उमंग चौधरी को निष्कासित किया गया। स्टूडेंट्स के नशे में होने का लगा था आरोप फेयरवेल पार्टी के दिन बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स नशे में धुत थे। इनमें कई स्टूडेंट्स इस कदर शराब के नशे में थे कि खुले आम गाली-गलौज कर रहे थे। रात 11 बजे के बाद जब प्रोक्टोरिल बोर्ड और गार्ड डीजे बंद कराने पहुंचे तो स्टूडेंट्स ने इसका विरोध किया था। आधे घंटे की मोहलत देकर प्रोक्टोरिल बोर्ड के सदस्यों ने जब देखा कि स्टूडेंट्स मान नहीं रहे तो थोड़ी सख्ती दिखाई। जबरन डीजे बंद करवाया। इसके बाद बवाल हुआ था। …………………… यह खबर भी पढ़ें नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में वॉर्डन को थप्पड़ मारने का VIDEO:फेयरवेल में DJ बंद कराने पर हुआ हंगामा, कुलपति ने जांच समिति बनाई लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में फेयरवेल पार्टी में डीजे बंद कराने से गुस्साए स्टूडेंट्स ने वॉर्डन की पिटाई कर दी। हंगामे से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें स्टूडेंट्स थप्पड़ बरसाते दिख रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन इस मसले में खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहा है। घटना के बाद कुलपति ने मामले में जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
लखनऊ में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से 2 स्टूडेंट्स को निकाला:वॉर्डन को पीटा था; जांच में दोषी पाए गए, छात्रों का प्रोटेस्ट शुरू
