लखनऊ में पेंटर के बेटे को मिली सरकारी नौकरी:कहा- गांव में सरकारी नौकरी पाने वाला मैं इकलौता, प्रधानमंत्री रोजगार मेले में मिली जॉब

लखनऊ में पेंटर के बेटे को मिली सरकारी नौकरी:कहा- गांव में सरकारी नौकरी पाने वाला मैं इकलौता, प्रधानमंत्री रोजगार मेले में मिली जॉब

सोमवार को राजधानी लखनऊ के बिजनौर स्थित सीआरपीएफ कैंपस में 1300 से ज्यादा अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी के जॉब लेटर दिए गए। 25 अभ्यर्थियों को जब लेटर खुद केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने दिए। दैनिक भास्कर ने जॉब लेटर पाने वाले अभ्यर्थियों से बात कर उनके जॉब लेटर और फैमिली बैकग्राउंड के बारे में जाना। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 74वें एपिसोड में पीएम रोजगार मेले में जॉब लेटर पाने वाले अभ्यर्थियों से बातचीत…
अंबेडकर नगर के मूल निवासी अखिलेश यादव कहते हैं कि उनका असम राइफल्स में सिलेक्शन हुआ है। आज ऑफर लेटर मिला। पापा मुंबई में पेंटर का काम करते हैं। बड़े भाई भी वहीं रहते हैं, उन्हीं के साथ काम करते हैं। मां और छोटा भाई गांव में रहते हैं। मैं देश सेवा में जाना चाहता था खुशी इस बात की है कि आज सपना पूरा हुआ। गांव में सरकारी नौकरी पाने वाला मैं पहला
लखीमपुर के मूल निवासी सचिन कुमार कहते हैं कि सीमा सुरक्षा बल SSB में उनका सिलेक्शन हुआ। 21 जनवरी को मेरी जॉइनिंग भोपाल में होनी है। गांव में माता-पिता हैं। बड़ा भाई नेट की तैयारी कर रहा है। मेरे गांव में करीब 75 घर है। इनमें कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं है मैं सरकारी जॉब पाने वाला पहला शख्स हूं। CISF में मिली अंशिका को जॉब रायबरेली की रहने वाली अंशिका शुक्ला कहती हैं कि ग्रेजुएशन के बाद कि मैंने तैयारी शुरू कर दी थी। आज जॉब लेटर पाकर बहुत ज्यादा खुशी हो रही है। पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ मैं यह जॉब करूंगी। 2023 से ही इसके लिए तैयारी करनी शुरू कर दी थी। 2024 में पेपर दिया, बहुत अच्छा लग रहा है कि इसी साल के अंत तक जॉब लेटर भी मिल जा रहा है। पहली नौकरी मिली, अब दूसरे की चाहत सलोनी सिंह कहती हैं कि मेरा CISF में सिलेक्शन हुआ अब मैं आगे चलकर SSC में जाना चाहती हूं। उम्मीद है की SSC में भी मेरा सिलेक्शन होगा। देखें पूरा वीडियो… सोमवार को राजधानी लखनऊ के बिजनौर स्थित सीआरपीएफ कैंपस में 1300 से ज्यादा अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी के जॉब लेटर दिए गए। 25 अभ्यर्थियों को जब लेटर खुद केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने दिए। दैनिक भास्कर ने जॉब लेटर पाने वाले अभ्यर्थियों से बात कर उनके जॉब लेटर और फैमिली बैकग्राउंड के बारे में जाना। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 74वें एपिसोड में पीएम रोजगार मेले में जॉब लेटर पाने वाले अभ्यर्थियों से बातचीत…
अंबेडकर नगर के मूल निवासी अखिलेश यादव कहते हैं कि उनका असम राइफल्स में सिलेक्शन हुआ है। आज ऑफर लेटर मिला। पापा मुंबई में पेंटर का काम करते हैं। बड़े भाई भी वहीं रहते हैं, उन्हीं के साथ काम करते हैं। मां और छोटा भाई गांव में रहते हैं। मैं देश सेवा में जाना चाहता था खुशी इस बात की है कि आज सपना पूरा हुआ। गांव में सरकारी नौकरी पाने वाला मैं पहला
लखीमपुर के मूल निवासी सचिन कुमार कहते हैं कि सीमा सुरक्षा बल SSB में उनका सिलेक्शन हुआ। 21 जनवरी को मेरी जॉइनिंग भोपाल में होनी है। गांव में माता-पिता हैं। बड़ा भाई नेट की तैयारी कर रहा है। मेरे गांव में करीब 75 घर है। इनमें कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं है मैं सरकारी जॉब पाने वाला पहला शख्स हूं। CISF में मिली अंशिका को जॉब रायबरेली की रहने वाली अंशिका शुक्ला कहती हैं कि ग्रेजुएशन के बाद कि मैंने तैयारी शुरू कर दी थी। आज जॉब लेटर पाकर बहुत ज्यादा खुशी हो रही है। पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ मैं यह जॉब करूंगी। 2023 से ही इसके लिए तैयारी करनी शुरू कर दी थी। 2024 में पेपर दिया, बहुत अच्छा लग रहा है कि इसी साल के अंत तक जॉब लेटर भी मिल जा रहा है। पहली नौकरी मिली, अब दूसरे की चाहत सलोनी सिंह कहती हैं कि मेरा CISF में सिलेक्शन हुआ अब मैं आगे चलकर SSC में जाना चाहती हूं। उम्मीद है की SSC में भी मेरा सिलेक्शन होगा। देखें पूरा वीडियो…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर