बिजली चोरी पकड़ने के लिए लखनऊ में अफसरों ने नया तरीका निकाला। शनिवार तड़के घरों की छतों पर ड्रोन उड़ाकर बिजली चोरों को पकड़ा। जैसे ही भनक लगी कि ड्रोन से उनकी चोरी पकड़ी जा रही है, लोग छतों पर दौड़े। ताबड़तोड़ तार समेटने लगे। यह कर्रवाई पुराने लखनऊ में हुई है। यहां बिजली विभाग को लंबे समय से कटिया डालकर चोरी करने की शिकायत मिल रही थी। बिजली दस्ते को लोग लगातार चकमा दे रहे थे। वह रात में कटिया फंसाते फिर सुबह होते होते तार समेट लेते। इससे निपटने के लिए विभाग ने नया तरीका अपनाते हुए ड्रोन का सहारा लिया। इन इलाकों में भी पकड़ी चोरी विभाग ने पुराने लखनऊ के बिजली विभाग ने पुराना चबूतरा, शाहनजफ रोड, दरगाह क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया। अपट्रॉन डिवीजन के नूरबाड़ी उपकेंद्र में 12 लोगों के यहां चोरी पकड़ी गई है। नूरबाड़ी के एसडीओ अखिलेश यादव का कहना है कि मुकदमा अगर 24 घंटे में जुर्माना नहीं भरा गया तो सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। पहले तीन तस्वीरों में देखें बिजली चोरी और कार्रवाई तस्वीर- 1. बिजली विभाग के अधिकारियों ने पुराना लखनऊ इलाके में पहुंचकर ड्रोन उड़ाया तस्वीर- 2. जानकारी लगते ही एक महिला छत पर आती है और तार खींचकर भाग जाती है तस्वीर- 3. ड्रोन कैमरे में कैद होने के बाद टीम ने वीडियो दिखाकर कार्रवाई की कई किलोवॉट की बिजली चोरी मौके पर मौजूद लेसा के अधिकारियों ने बताया कि करीब 30 किलोवॉट की बिजली चोरी हो रही थी। रात को यह लोग कटिया लगा लेते थे। सुबह होते ही कटिया निकाल लेते थे। ऐसे में टीम ने सुबह-सुबह चेकिंग अभियान चलाया। इसमें कई लोग ड्रोन देखकर कटिया हटाते नजर आए। इन घरों में मिली चोरी फयाज हुसैन के यहां 2 किलोवॉट, अनीस बानो 2 किलोवॉट , फरीद बानो 4 किलोवॉट, असगर अली 3 किलोवॉट, राजू 2 किलोवॉट, मजहर अब्बास 4 किलोवॉट, वकार फातिमा 2 किलोवॉट और असगर रजा 4 किलोवॉट, नर्सिस 2 किलोवॉट और सब्बीर हुसैन के यहां दो किलोवॉट की बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए है। इसके अलावा अभी दो नाम में मकान मालिक का नाम पता नहीं चला है। मस्जिद में चोरी से चल रही थी 4AC पकड़ाई नीलमथा इलाके में मस्जिद में बिना मीटर के 4 एसी चलाई जा रही थी। लेसा टीम के पहुंचते ही विरोध होने लगा। हालांकि टीम के साथ मौजूद लोगों ने चोरी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इससे विरोध ज्यादा देर तक नहीं चल सका। यहां चोरी से ई-रिक्शा भी चार्ज किया जा रहा था। बिना कनेक्शन मकान मालिक लेता था बिल इतना ही नहीं, पास में बने एक मकान में 9 किराएदार रहते हैं। बड़ी बात यह है कि मकान मालिक किराएदारों से एक-एक हजार रुपए महीना लेता था, लेकिन कनेक्शन नहीं था। लेसा के एसडीओ ने जब लोगों से पूछा तो खुद किराएदारों ने पैसे देने की बात कही। उतरेटिया उपकेंद्र के अन्तर्गत आने वाले नीलमथा इलाके में सूत्रों से मिली जानकारी के बाद एसडीओ ने अपनी टीम के साथ छापा मारा। मीटर उखाड़कर ले आए अधिकारी मौके पर पहुंचे एसडीओ राजेश कुमार ने उपभोक्ता कयूम के घर का मीटर उखाड़ कर ले गए। उनका कहना है कि बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। हालांकि 24 घंटे के बाद अगर शमन का पैसा जमा हो जाता है तो मुकदमा नहीं दर्ज होगा। मुकदमे से बचने के लिए भरना पड़ेगा बिल शमन में 4 हजार रुपए प्रति किलोवॉट के हिसाब से बिजली चोरी का पैसा देना होता है। बताया जा रहा है कि कुल 20 किलोवॉट की बिजली चोरी पाई गई है। ऐसे में उपभोक्ता को मुकदमे से बचने के लिए 80 हजार रुपए 24 घंटे के अंदर जमा करने होंगे। एक साल अभियान में पकड़ाए थे 50 चोर लखनऊ में बिजली चोरी से परेशान होकर लेसा ने एक साल पहले अभियान चलाया था। तब ड्रोन से घरों की निगरानी की गई थी। इसमें बिजली चोरी करते हुए लोग ड्रोन में कैद हुए थे। 4 दिन में ऐसे 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ विभाग ने FIR दर्ज कराई गई थी। बिजली विभाग की टीम मोहल्ले में छापा डालने पहुंचती थी। इस दौरान लोग अपनी कटिया हटा लेते थे। क्योंकि, ज्यादातर लोग छत से ही कटिया डालते थे। ऐसे में टीम के हाथ कुछ नहीं लगता था। यह खबर भी पढ़ें… बिजली कटौती से परेशान लोगों का देर रात हंगामा:लखनऊ-रायबरेली हाईवे किया जाम, नाराज होकर सड़क पर लेटे; पुलिस से हुई जमकर बहस लखनऊ में बिजली की कटौती और कम वोल्टेज से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय लोग शुक्रवार रात शिकायत लेकर डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी उपकेंद्र पहुंचे। यहां कर्मचारी शिकायत सुनने के बजाय भाग निकले। ऐसे में नाराज लोगों ने लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर जमकर हंगामा किया। नाराजगी का आलम यह था कि कई युवा सड़क पर लेट गए। वाहनों को रोककर रोड जाम कर दिया। इस वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। विरोध प्रदर्शन रात लगभग 2 बजे तक चलता रहा। नाराज लोग उपकेंद्र के अंदर भी घुस गए। पूरी खबर पढ़ें यह खबरें भी पढ़ें… अमेठी में स्मृति ईरानी क्यों हार गईं:लोग बोले- 2019 में ‘दीदी’ बनकर जीत गईं; फिर प्रेशर पॉलिटिक्स करने लगीं, हारना तो था ही BJP-TDP-JDU तीनों को चाहिए ED वाली मिनिस्ट्री:चुनाव हारकर भी स्मृति और बालियान बनेंगे मंत्री, UP-राजस्थान-गुजरात को झटका दिल्ली में कन्फ्यूजन, पंजाब में अधूरे वादों से पिछड़ी आप:ड्रग्स की वजह से मान सरकार से नाराजगी, केजरीवाल की इमेज को झटका बिजली चोरी पकड़ने के लिए लखनऊ में अफसरों ने नया तरीका निकाला। शनिवार तड़के घरों की छतों पर ड्रोन उड़ाकर बिजली चोरों को पकड़ा। जैसे ही भनक लगी कि ड्रोन से उनकी चोरी पकड़ी जा रही है, लोग छतों पर दौड़े। ताबड़तोड़ तार समेटने लगे। यह कर्रवाई पुराने लखनऊ में हुई है। यहां बिजली विभाग को लंबे समय से कटिया डालकर चोरी करने की शिकायत मिल रही थी। बिजली दस्ते को लोग लगातार चकमा दे रहे थे। वह रात में कटिया फंसाते फिर सुबह होते होते तार समेट लेते। इससे निपटने के लिए विभाग ने नया तरीका अपनाते हुए ड्रोन का सहारा लिया। इन इलाकों में भी पकड़ी चोरी विभाग ने पुराने लखनऊ के बिजली विभाग ने पुराना चबूतरा, शाहनजफ रोड, दरगाह क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया। अपट्रॉन डिवीजन के नूरबाड़ी उपकेंद्र में 12 लोगों के यहां चोरी पकड़ी गई है। नूरबाड़ी के एसडीओ अखिलेश यादव का कहना है कि मुकदमा अगर 24 घंटे में जुर्माना नहीं भरा गया तो सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। पहले तीन तस्वीरों में देखें बिजली चोरी और कार्रवाई तस्वीर- 1. बिजली विभाग के अधिकारियों ने पुराना लखनऊ इलाके में पहुंचकर ड्रोन उड़ाया तस्वीर- 2. जानकारी लगते ही एक महिला छत पर आती है और तार खींचकर भाग जाती है तस्वीर- 3. ड्रोन कैमरे में कैद होने के बाद टीम ने वीडियो दिखाकर कार्रवाई की कई किलोवॉट की बिजली चोरी मौके पर मौजूद लेसा के अधिकारियों ने बताया कि करीब 30 किलोवॉट की बिजली चोरी हो रही थी। रात को यह लोग कटिया लगा लेते थे। सुबह होते ही कटिया निकाल लेते थे। ऐसे में टीम ने सुबह-सुबह चेकिंग अभियान चलाया। इसमें कई लोग ड्रोन देखकर कटिया हटाते नजर आए। इन घरों में मिली चोरी फयाज हुसैन के यहां 2 किलोवॉट, अनीस बानो 2 किलोवॉट , फरीद बानो 4 किलोवॉट, असगर अली 3 किलोवॉट, राजू 2 किलोवॉट, मजहर अब्बास 4 किलोवॉट, वकार फातिमा 2 किलोवॉट और असगर रजा 4 किलोवॉट, नर्सिस 2 किलोवॉट और सब्बीर हुसैन के यहां दो किलोवॉट की बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए है। इसके अलावा अभी दो नाम में मकान मालिक का नाम पता नहीं चला है। मस्जिद में चोरी से चल रही थी 4AC पकड़ाई नीलमथा इलाके में मस्जिद में बिना मीटर के 4 एसी चलाई जा रही थी। लेसा टीम के पहुंचते ही विरोध होने लगा। हालांकि टीम के साथ मौजूद लोगों ने चोरी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इससे विरोध ज्यादा देर तक नहीं चल सका। यहां चोरी से ई-रिक्शा भी चार्ज किया जा रहा था। बिना कनेक्शन मकान मालिक लेता था बिल इतना ही नहीं, पास में बने एक मकान में 9 किराएदार रहते हैं। बड़ी बात यह है कि मकान मालिक किराएदारों से एक-एक हजार रुपए महीना लेता था, लेकिन कनेक्शन नहीं था। लेसा के एसडीओ ने जब लोगों से पूछा तो खुद किराएदारों ने पैसे देने की बात कही। उतरेटिया उपकेंद्र के अन्तर्गत आने वाले नीलमथा इलाके में सूत्रों से मिली जानकारी के बाद एसडीओ ने अपनी टीम के साथ छापा मारा। मीटर उखाड़कर ले आए अधिकारी मौके पर पहुंचे एसडीओ राजेश कुमार ने उपभोक्ता कयूम के घर का मीटर उखाड़ कर ले गए। उनका कहना है कि बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। हालांकि 24 घंटे के बाद अगर शमन का पैसा जमा हो जाता है तो मुकदमा नहीं दर्ज होगा। मुकदमे से बचने के लिए भरना पड़ेगा बिल शमन में 4 हजार रुपए प्रति किलोवॉट के हिसाब से बिजली चोरी का पैसा देना होता है। बताया जा रहा है कि कुल 20 किलोवॉट की बिजली चोरी पाई गई है। ऐसे में उपभोक्ता को मुकदमे से बचने के लिए 80 हजार रुपए 24 घंटे के अंदर जमा करने होंगे। एक साल अभियान में पकड़ाए थे 50 चोर लखनऊ में बिजली चोरी से परेशान होकर लेसा ने एक साल पहले अभियान चलाया था। तब ड्रोन से घरों की निगरानी की गई थी। इसमें बिजली चोरी करते हुए लोग ड्रोन में कैद हुए थे। 4 दिन में ऐसे 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ विभाग ने FIR दर्ज कराई गई थी। बिजली विभाग की टीम मोहल्ले में छापा डालने पहुंचती थी। इस दौरान लोग अपनी कटिया हटा लेते थे। क्योंकि, ज्यादातर लोग छत से ही कटिया डालते थे। ऐसे में टीम के हाथ कुछ नहीं लगता था। यह खबर भी पढ़ें… बिजली कटौती से परेशान लोगों का देर रात हंगामा:लखनऊ-रायबरेली हाईवे किया जाम, नाराज होकर सड़क पर लेटे; पुलिस से हुई जमकर बहस लखनऊ में बिजली की कटौती और कम वोल्टेज से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय लोग शुक्रवार रात शिकायत लेकर डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी उपकेंद्र पहुंचे। यहां कर्मचारी शिकायत सुनने के बजाय भाग निकले। ऐसे में नाराज लोगों ने लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर जमकर हंगामा किया। नाराजगी का आलम यह था कि कई युवा सड़क पर लेट गए। वाहनों को रोककर रोड जाम कर दिया। इस वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। विरोध प्रदर्शन रात लगभग 2 बजे तक चलता रहा। नाराज लोग उपकेंद्र के अंदर भी घुस गए। पूरी खबर पढ़ें यह खबरें भी पढ़ें… अमेठी में स्मृति ईरानी क्यों हार गईं:लोग बोले- 2019 में ‘दीदी’ बनकर जीत गईं; फिर प्रेशर पॉलिटिक्स करने लगीं, हारना तो था ही BJP-TDP-JDU तीनों को चाहिए ED वाली मिनिस्ट्री:चुनाव हारकर भी स्मृति और बालियान बनेंगे मंत्री, UP-राजस्थान-गुजरात को झटका दिल्ली में कन्फ्यूजन, पंजाब में अधूरे वादों से पिछड़ी आप:ड्रग्स की वजह से मान सरकार से नाराजगी, केजरीवाल की इमेज को झटका उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
किसान पिता को लिवर डोनेट करना चाहती है 17 साल की बेटी, हाई कोर्ट से की नियम में छूट देने की मांग
किसान पिता को लिवर डोनेट करना चाहती है 17 साल की बेटी, हाई कोर्ट से की नियम में छूट देने की मांग <p style=”text-align: justify;”><strong>Madhya Pradesh High Court News:</strong> मध्य प्रदेश के एक 42 वर्षीय किसान लिवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. किसान की 17 साल की बेटी उन्हें लिवर डोनेट करना चाहती है, लेकिन नियमों के अनुसार ऐसा संभव नहीं है. ऐसे में किसान ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में याचिका दायर कर मंजूरी मांगी है. इस मामले में इंदौर बेंच ने प्राइवेट अस्पताल से रिपोर्ट तलब की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>किसान शिवनारायण बाथम की ओर से दायर याचिका में मांग रखी गई है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी को लिवर डोनेट करने की इजाजत दी जाए. किसान के वकील नीलेश मनोरे ने जानकारी दी है कि इस मामले में जस्टिस बिनोद कुमार द्विवेदी ने निजी अस्पताल से दो दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा है. यह वही अस्पताल है जहां किसान की गंभीर बीमारी डायग्नोज की गई और एडमिट कर उनका इलाज किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>6 साल से गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं शिवनारायण</strong><br />मामले में अगली सुनवाई 20 जून को होगी. एडवोकेट नीलेश मनोरे ने बताया कि उनके मुवक्किल किसान शिवनारायण बाथम बीते 6 साल से लिवर की गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. उनकी पांच बेटियां हैं, जिनमें से सबसे बड़ी बेटी प्रीति 17 साल की है. वह अपने पिता को लिवर डोनेट करना चाहती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जल्द न हुआ ट्रांसप्लांट तो जा सकती है जान</strong><br />शिवनारायण बाथम इंदौर के ग्रामीण इलाके से आने वाले किसान हैं. उनके परिवार में उनकी एक पत्नी हैं जो डायबिटिक हैं. 80 वर्षीय पिता हैं और पांच बेटियां हैं. ऐसे में 17 वर्षीय बेटी के अलावा उन्हें लिवर डोनेट करने के लिए कोई और योग्य व्यक्ति नहीं है. वहीं, डॉक्टर्स ने साफ तौर पर कहा है कि अगर जल्द ही शिवनारायण का लिवर ट्रांसप्लांट नहीं किया जाता है, तो उनकी जिंदगी खतरे में आ सकती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”इंदौर में बंगाली चौराहे से अंडरग्राउंड हो सकती है मेट्रो, एमजी रोड को लेकर फंसा पेंच” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/indore-metro-minister-kailash-vijayvargiya-best-of-3-proposals-to-be-taken-up-for-underground-ann-2717916″ target=”_blank” rel=”noopener”>इंदौर में बंगाली चौराहे से अंडरग्राउंड हो सकती है मेट्रो, एमजी रोड को लेकर फंसा पेच</a></strong></p>
Safdarjung Hospital Fire: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लगी आग, मौके पर दमकल की कईं गाड़ियां
Safdarjung Hospital Fire: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लगी आग, मौके पर दमकल की कईं गाड़ियां <div>
<div class=”rllt__details”>
<div class=”dbg0pd” style=”text-align: justify;” role=”heading” aria-level=”3″><span class=”OSrXXb”><strong>Delhi Safdarjung Hospital Fire:</strong> </span><span style=”text-align: justify;”>दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी बिल्डिंग में आग लग गई है. 7 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. अभी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने यह जानकारी दी है.</span></div>
</div>
</div>
पंजाबी गायक गुरदास मान हुए भावुक:बोले-जिन्हें मेरी बात का बुरा लगा, उनसे कान पकड़कर माफी; मैंने कोई गलत गाना नहीं गाया
पंजाबी गायक गुरदास मान हुए भावुक:बोले-जिन्हें मेरी बात का बुरा लगा, उनसे कान पकड़कर माफी; मैंने कोई गलत गाना नहीं गाया जालंधर के नकोदर में स्थित बाबा मुराद शाह जी की दरगाह के मुख्य सेवादार और पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने एक अमेरिकी पंजाबी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान माफी मांगी और इस दौरान वह भावुक हो गए। बीते कुछ दिनों से उनके गाने और डेरे से जुड़ी कॉट्रोवर्सी को लेकर गुरदास मान ने कहा कि मेरी वजह से जिस किसी का भी दिल दुखा, मैं उनसे माफी मांगता हूं। मेरी मंशा किसी की आहत करने की ना है और ना ही थी, मगर फिर भी किसी को मेरी वजह से दुख पहुंचा तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। गुरदास मान बोले- मैं कान पकड़ कर माफी मांगता हूं इंटरव्यू के दौरान गायक गुरदास मान ने कहा कि जहां प्यार होता है, वहां पर कड़वी बातें भी मिट्ठी हो जाती है। मैं आज जिंदा हूं, इसका कारण सिर्फ बुजुर्गों का आशीर्वाद और दर्शकों का प्यार है। मेरी समझ में मैंने सिख धर्म के लिए जो गाना गाया, उसमें कुछ भी ऐसा नहीं गया कि किसी को बुरा लगना चाहिए। अगर फिर भी किसी को मेरी किसी भी बात या किसी भी शब्द से कुछ बुरा लगा तो कान पकड़ कर माफी मांगता हूं। मगर मुझे तकलीफ ये हुई कि मैंने अपने गुरुओं के लिए गाया था। मैंने तो सोचा कि हम पंजाबियों के दिल बहुत बड़े हैं, गलती माफ कर उसे भूल गए होंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ। जिद किसी के लिए भी अच्छी नहीं है। मां बोली की मैंने सेवा की तो मेरी सेवा भी मां बोली ने की। मुझे जो कुछ दिया है, सिर्फ पंजाबी मां बोली ने दिया है। इस दौरान गुरदास मान भावुक हो गए। मान ने आगे कहा कि मैंने न कभी गलत शब्दावली लिखी और ना ही कभी लिखूंगा व गाऊंगा। मान बोले- मेरी मां को गद्दार पैदा करने वाला बताया गया गुरदास मान ने आगे कहा कि गलतियां सभी से हुई, दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है कि जिससे गलती न हुई है। मैं एक इंसान हूं। कोई मेरी मां को गालियां निकाले, मेरी मां को कोई गद्दार कहे तो मेरे अंदर का जमीर नहीं जागेगा क्या? मेरी मां और साई (नकोदर डेरे के मुख्य संत रहे साई लाडी शाह जी) को गालियां निकाली गई। मेरी मां को कहा गया कि गुरदास को पैदा करने वाली मां गद्दार है। बता दें कि कुछ दिनों में अमेरिका के अंदर गुरदास मान का बड़ा शो है। लाडी साईं को गुरु अमरदास का वंशज बताने पर बढ़ा था विवाद पंजाबी गायक गुरदास मान ने साल 2021 में नकोदर स्थित दरगाह के गद्दीनशीन रहे लाडी साईं जी को श्री गुरु अमरदास जी महाराज के वंशज बताए जाने के मामले में सिख समुदाय ने एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसके बाद जालंधर में सिख संगठनों ने गुरदास मान की गिरफ्तारी को लेकर काफी प्रदर्शन किए थे और हाईवे तक जाम कर दिया गया था। हालांकि इसी साल उन्हें इस केस में कोर्ट से राहत मिल गई थी। मगर गुरदास मान के इस बयान पर सिख संगठनों ने काफी ऐतराज जताया था। फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो में गुरदास मान ने कहा था कि मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था, अगर ऐसा हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं। हिंदी को पहले, पंजाबी को दूसरी भाषा कहने पर भी हुआ था विवाद बता दें कि पंजाबी मातृभाषा को लेकर गुरदास मान ने कहा था कि हमारी पहली भाषा हिंदी है और फिर पंजाबी। इसके बाद उनकी इस बात को काफी विवाद छिड़ गया था। इस पर लोगों ने गुरदास मान को बुरा भला भी कहा और जमकर उनका विरोध भी किया गया। इस दौरान कई लोगों ने गुरदास मान की मां को भी गालियां दी थी। जिसके बाद गुरदास मान ने इन सभी घटनाओं को लेकर साल 2022 में एक गाना भी बनाया और उसमें सारी बातें कही।