लखनऊ में होर्डिंग वॉर लगातार जारी है। गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे पर एक होर्डिंग लगा है। इससे हड़कंप मच गया है। होर्डिंग किसके द्वारा लगाया गया है, यह दर्शाया नहीं गया है। होर्डिंग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया गया है। होर्डिंग में समाचार पत्रों की कटिंग भी लगाई गई है। उन्नाव रेप केस आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर समेत कई आरोपियों की तस्वीर भी लगी है। तीन सवाल भी पूछा गया है। पूछे गए सवाल होर्डिंग में रेप के लिखे हैं कई मामले होर्डिंग में NCRB के आंकड़े दिए गए हैं। मणिपुर, अयोध्या, वाराणसी सहित कई जनपदों और प्रदेशों में हुए रेप के मामलों, महिला अपराध को दर्शाया गया है। होर्डिंग में लिखा गया है ‘भारत मे महिलाओं के खिलाफ अपराध में 4% बढे, UP में रेप और पॉक्सो के मामले भी लिखे गए हैं। पूजा शुक्ला बोलीं होर्डिंग बिल्कुल सही है संबंधित होर्डिंग को लेकर सपा नेता पूजा शुक्ला ने कहा कि हमें नहीं मालूम की यह होर्डिंग किसके द्वारा लगाई गई है। जिसने भी यह लगवाया है बिल्कुल सही है। पूजा शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध दिन-ब-दिन आंकड़े बढ़ रहे हैं। यह NCRB का डाटा कहता है। उन्होंने कहा कि हाथरस उन्नाव और बनारस में बाबा का बुलडोजर क्यों नहीं चला। योगी सरकार आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाए। 24 घंटे के भीतर लगी तीसरी होर्डिंग लखनऊ में 24 घंटे के भीतर तीसरी होर्डिंग लगाई गई है। इससे यूपी की सियासत तेज हो गई है। रविवार को भाजपा नेता श्वेता सिंह द्वारा भाजपा कार्यालय पर होर्डिंग लगाई गई थी। सोमवार की सुबह भाजपा कार्यालय पर ही भाजपा नेता मनीष शुक्ला ने होर्डिंग लगवा दी। इस होर्डिंग से दोनों भाजपा नेताओं ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। यह खबर भी पढ़ें… होर्डिंग में लिखा- अखिलेश यादव को PD से कोई मतलब नहीं, मुईद A को कुछ नहीं होना चाहिए अयोध्या रेप केस को लेकर लखनऊ में भाजपा का पोस्टर वॉर जारी है। बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रतापगढ़ के भाजपा नेता मनीष शुक्ला ने होर्डिंग लगवाई है। इस पर लिखा है ‘समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का PDA दिखावा, PD से कोई मतलब नहीं बस मुईद A को कुछ नहीं होना चाहिए!’ होर्डिंग के नीचे लिखा है-‘मनीष शुक्ला टीसू भाजपा नेता प्रतापगढ़’। पूरी खबर पढ़ें… लखनऊ BJP कार्यालय के बाहर लगी विवादित होर्डिंग:लिखा- लड़के हैं गलती हो जाती है, अखिलेश यादव के DNA वाले बयान का किया विरोध होर्डिंग लगाने को लेकर जब श्वेता सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का बयान बेहद शर्मनाक है। उन्होंने जिस प्रकार डीएनए की बात किया है, इससे वह पीड़िता को ही कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें… यह खबरें भी पढ़ें… प्रयागराज में हत्यारोपी को थाने से छोड़ा:पीड़ित परिवार बोला- वह केशव मौर्य का करीबी, हमारी जान को खतरा, CM योगी न्याय करें भाजपा विधायक बोलीं- इतने जूते पड़ेंगे कि गिन नहीं पाएंगे:सपाइयों की मानसिकता गंदी; महिलाओं को वस्तु समझते हैं महिलाओं की 120 किमी की कावंड़ यात्रा:प्रयागराज के संगम से काशी तक जल लेकर पैदल जाएंगी, बोलीं- भोले बाबा सभी को खुश रखें लखनऊ में होर्डिंग वॉर लगातार जारी है। गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे पर एक होर्डिंग लगा है। इससे हड़कंप मच गया है। होर्डिंग किसके द्वारा लगाया गया है, यह दर्शाया नहीं गया है। होर्डिंग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया गया है। होर्डिंग में समाचार पत्रों की कटिंग भी लगाई गई है। उन्नाव रेप केस आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर समेत कई आरोपियों की तस्वीर भी लगी है। तीन सवाल भी पूछा गया है। पूछे गए सवाल होर्डिंग में रेप के लिखे हैं कई मामले होर्डिंग में NCRB के आंकड़े दिए गए हैं। मणिपुर, अयोध्या, वाराणसी सहित कई जनपदों और प्रदेशों में हुए रेप के मामलों, महिला अपराध को दर्शाया गया है। होर्डिंग में लिखा गया है ‘भारत मे महिलाओं के खिलाफ अपराध में 4% बढे, UP में रेप और पॉक्सो के मामले भी लिखे गए हैं। पूजा शुक्ला बोलीं होर्डिंग बिल्कुल सही है संबंधित होर्डिंग को लेकर सपा नेता पूजा शुक्ला ने कहा कि हमें नहीं मालूम की यह होर्डिंग किसके द्वारा लगाई गई है। जिसने भी यह लगवाया है बिल्कुल सही है। पूजा शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध दिन-ब-दिन आंकड़े बढ़ रहे हैं। यह NCRB का डाटा कहता है। उन्होंने कहा कि हाथरस उन्नाव और बनारस में बाबा का बुलडोजर क्यों नहीं चला। योगी सरकार आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाए। 24 घंटे के भीतर लगी तीसरी होर्डिंग लखनऊ में 24 घंटे के भीतर तीसरी होर्डिंग लगाई गई है। इससे यूपी की सियासत तेज हो गई है। रविवार को भाजपा नेता श्वेता सिंह द्वारा भाजपा कार्यालय पर होर्डिंग लगाई गई थी। सोमवार की सुबह भाजपा कार्यालय पर ही भाजपा नेता मनीष शुक्ला ने होर्डिंग लगवा दी। इस होर्डिंग से दोनों भाजपा नेताओं ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। यह खबर भी पढ़ें… होर्डिंग में लिखा- अखिलेश यादव को PD से कोई मतलब नहीं, मुईद A को कुछ नहीं होना चाहिए अयोध्या रेप केस को लेकर लखनऊ में भाजपा का पोस्टर वॉर जारी है। बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रतापगढ़ के भाजपा नेता मनीष शुक्ला ने होर्डिंग लगवाई है। इस पर लिखा है ‘समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का PDA दिखावा, PD से कोई मतलब नहीं बस मुईद A को कुछ नहीं होना चाहिए!’ होर्डिंग के नीचे लिखा है-‘मनीष शुक्ला टीसू भाजपा नेता प्रतापगढ़’। पूरी खबर पढ़ें… लखनऊ BJP कार्यालय के बाहर लगी विवादित होर्डिंग:लिखा- लड़के हैं गलती हो जाती है, अखिलेश यादव के DNA वाले बयान का किया विरोध होर्डिंग लगाने को लेकर जब श्वेता सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का बयान बेहद शर्मनाक है। उन्होंने जिस प्रकार डीएनए की बात किया है, इससे वह पीड़िता को ही कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें… यह खबरें भी पढ़ें… प्रयागराज में हत्यारोपी को थाने से छोड़ा:पीड़ित परिवार बोला- वह केशव मौर्य का करीबी, हमारी जान को खतरा, CM योगी न्याय करें भाजपा विधायक बोलीं- इतने जूते पड़ेंगे कि गिन नहीं पाएंगे:सपाइयों की मानसिकता गंदी; महिलाओं को वस्तु समझते हैं महिलाओं की 120 किमी की कावंड़ यात्रा:प्रयागराज के संगम से काशी तक जल लेकर पैदल जाएंगी, बोलीं- भोले बाबा सभी को खुश रखें उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Sambhal News: संभल के चंदौसी में मिली रानी की प्राचीन बावड़ी पर बड़ा खुलासा, पोती ने खोले राज
Sambhal News: संभल के चंदौसी में मिली रानी की प्राचीन बावड़ी पर बड़ा खुलासा, पोती ने खोले राज <p style=”text-align: justify;”><strong>Sambhal News:</strong> उत्तर प्रदेश के संभल में मंदिर और कुओं के बाद एक प्राचीन बावड़ी मिली है. ये बावड़ी 150 साल पुरानी बताई जा रही है, जो क़रीब 400 वर्ग मीटर में फैली हुई है. ये बावड़ी रानी सुरेंद्र बाला की है, जहां पर आराम किया करती थी. बावड़ी की खुदाई के बीच रानी सुरेंद्र बाला की पोती शिप्रा गेरा भी सामने आई हैं. जिन्होंने बताया कि इस बावड़ी से जुड़ी सालों पुरानी अपनी यादों को ताजा किया और बताया कि किस तरह वो बचपन में यहां खेलने आती थी लेकिन, समय के सात ये बावड़ी कब खत्म हो गई इसका पता ही नहीं चला. </p>
<p style=”text-align: justify;”>संभल के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई का काम शाम तक जारी रहा, दो जेसीबी के सहारे बावड़ी के ऊपर के हिस्से से मिट्टी हटाई गई. साथ ही अब तक 5 फीट गहरी खुदाई हो चुकी है. ये प्राचीन बावड़ी चंदौसी के लक्ष्मणगंज इलाके में मिली है. रानी सुरेन्द्र बाला पोती शिप्रा गेरा ने इसे लेकर एबीपी न्यूज़ से बात की और बताया कि ये उनकी दादी की संपत्ति थी. पहले यहां पर उनके खेत बने हुए थे, जिनके बीच में कुएं पर एक एक रेस्ट हाउस बना हुआ था, जिसे काफी आकर्षक तरीके से बनाया हुआ था. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Uttar Pradesh | Visuals from the Chandausi area of Sambhal where excavation work was carried out yesterday at an age-old Baori by the Sambhal administration <a href=”https://t.co/ILqA8t3WPW”>pic.twitter.com/ILqA8t3WPW</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1871020413788316073?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 23, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>150 साल पुरानी है बावड़ी</strong><br />शिप्रा गेरा ने बताया कि यहां पर खेती बाड़ी के साथ आराम के लिए एक शेल्टर वाला कुआं बनाया हुआ था. ये एक एंटीक चीज थी, जहां हम बचपन में आते थे. ये सब कैसे खत्म हुआ पता नहीं चल पाया. लेकिन उन्होंने अपने बचपन में इसे देखा है. उन्होंने कहा कि ये बावड़ी डेढ़ सौ साल पुरानी तक हो सकती है. जिसे उनके पूर्वजों ने बनवाया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/23/e1d255e353f90d8d6f60838445254da31734927273960275_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि बावड़ी को लेकर आगे क्या करना है ये सरकार के हाथ में हैं. सरकार को जो अच्छा लगता है वो करें, हमारे लिए तो ये हमारे पूर्वजों की संपत्ति है जो अब खुदाई में निकली है, जिस पर हमें बहुत गर्व है. हमें बहुत खुशी है, हमें लगा था कि वो खत्म हो चुकी है और जिसके बारे में हमें पता नहीं चल पा रहा था वो आज सामने आ गई है. इससे हमारी दादी का नाम रोशन हुआ है. इसके लिए हम सरकार को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने बताया कि 20-25 पहले उन्हें इसे आखिरी बार देखा था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शिप्रा ने बताया कि उन्हें न्यूज़ में पता चला कि ऐसे बावड़ी निकल आई है. अब तो यहां पर बिल्डिंग बन गईं हैं. पहले तो हम खेत में जाते हैं तो हमारी याद में तो सिर्फ वहीं था कि खेतों के बीच कुआं था उसे दो मंजिला बरामदे में कवर किया हुआ था. 25 साल बाद उन्होंने बावड़ी को फिर से देखा है. लेकिन, आज यहां आसपास घर बन गए हैं और पूरी बावड़ी घरों के बीच में ही बची है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/pilibhit-encounter-3-vicious-criminals-arrested-who-nammed-in-gurdaspur-grenade-bomb-attack-in-punjab-ann-2847930″>पीलीभीत में एनकाउंटर, मारे गए 3 कुख्यात बदमाश, गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर हुए हमले में आया था नाम</a></strong><br /><br /></p>
पंजाब की राजनीति में सिद्धू की एंट्री के संकेत:सोशल मीडिया पर जमीर और वजीर का जिक्र, बोले- दोनों गिरे तो खेल खत्म
पंजाब की राजनीति में सिद्धू की एंट्री के संकेत:सोशल मीडिया पर जमीर और वजीर का जिक्र, बोले- दोनों गिरे तो खेल खत्म पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बतौर राजनेता सक्रिय हो गए हैं। आईपीएल (IPL) के दिनों में क्रिकेटर की तरह सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले सिद्धू अपने पुराने अंदाज में लौट आए हैं। उनका यह रूप काफी समय बाद देखने को मिला है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नया वीडियो अपलोड किया गया है, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि वह फिर से पंजाब की राजनीति में लौट रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने नए वीडियो में कुछ ही शब्द बोले हैं, लेकिन निशाना पंजाब की सत्ताधारी पार्टी और उनकी पार्टी में उनके खिलाफ खड़े नेताओं पर है। उन्होंने अपने वीडियो में कहा- शतरंज का वजीर हो या इंसान का जमीर… गिर गया समझो खेल खत्म…। दूसरी ओर, अभी दो दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू तीन बार के विधायक सुरजीत धीमान के घर पहुंचे थे। वह सुरजीत धीमान की पत्नी बलबीर कौर के निधन के बाद उनसे मिलने और संवेदना जताने पहुंचे थे। 2022 विधानसभा चुनाव के बाद खुद को किया दूर नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब 2022 विधानसभा चुनाव के बाद से ही धीरे-धीरे पंजाब की राजनीति से खुद को दूर करना शुरू कर दिया था। 2022 में अमृतसर ईस्ट से चुनाव हारने के बाद वे पटियाला चले गए। इसके बाद लोकसभा 2024 के चुनाव भी आ गए, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू न तो प्रचार के लिए आए और न ही किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार किया। पत्नी डॉ. नवजोत कौर की सेहत में सुधार जिस समय नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी एक साल की सजा पूरी की, उसी समय उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर की कैंसर की पहली सर्जरी हुई थी। जेल में रहने के कारण सर्जरी के दौरान वह उनके साथ नहीं थे। लेकिन जेल से रिहा होने के बाद वह उनके साथ रहे और पटियाला में रहकर उनकी कीमोथैरेपी करवाई। इतना ही नहीं, पिछले महीने डॉ. नवजोत कौर की दूसरी सफल सर्जरी हुई, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू उनके साथ थे। इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू इस साल आईपीएल में फिर से कमेंट्री करते नजर आए। लोगों ने उनकी छोटे पर्दे पर वापसी को खूब सराहा। लेकिन अब जब आईपीएल सीजन खत्म हो गया है, तो नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर पंजाब की राजनीति में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
काम नहीं करा पाया! रिश्वत की रकम लौटाते वक्त सफाई कर्मचारी गिरफ्तार, ACB के शिकंजे में कैसे आया?
काम नहीं करा पाया! रिश्वत की रकम लौटाते वक्त सफाई कर्मचारी गिरफ्तार, ACB के शिकंजे में कैसे आया? <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान में रिश्वतखोरी के खिलाफ भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) का एक्शन जारी है. एक बार फिर बड़ी कार्रवाई गुरुवार को देखने को मिली. कथित तौर पर रिश्वत में ली गई राशि लौटाते समय एसीबी की टीम ने सफाई कर्मचारी को धर दबोचा. जयपुर में नगर निगम हेरिटेज के सफाई कर्मी की एसीबी को शिकायत मिली थी. आरोपी की पहचान हरज्ञान सिंह गुर्जर के तौर पर हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ब्यूरो की तरफ से जारी बयान के मुताबिक आरोपी सफाई कर्मचारी कार्यालय उपायुक्त (हवामहल जोन, नगर निगम हेरिटेज) में कार्यरत है. एसीबी की टीम ने हरज्ञान सिंह गुर्जर को 50 हजार की रिश्वत में से 30 हजार वापस करते समय गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फरियादी से अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई के एवज में एक लाख रुपये की डिमांड हुई थी. आठ नवंबर को उपायुक्त के नाम पर हरज्ञान सिंह ने एक लाख रुपये की मांग कर आठ नवंबर को 50 हजार रुपये रिश्वत ली. बाद में अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई. फरियादी ने रकम वापसी की मांग की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रिश्वत की रकम लौटाते समय सफाई कर्मचारी गिरफ्तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मांग करने पर फरियादी को सफाई कर्मचारी रुपये लौटाने को तैयार हो गया. घात लगाए बैठी एसीबी की टीम ने 30 हजार लौटाते समय सफाई कर्मचारी को धर दबोचा. एसीबी की कार्रवाई से हवामहल जोन में हड़कंप मच गया. रिश्वतखोरी के प्रकरण में हवामहल जोन की उपायुक्त सीमा चौधरी की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लिहाजा उपायुक्त सीमा चौधरी एसीबी के रडार पर हैं. एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर एक बार फिर लोगों का भरोसा जीत लिया. एसीबी सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी के खिलाफ लोगों को लगातार जागरुक कर रही है. लोग शिकायत करने एसीबी के दफ्तर पहुंच भी रहे हैं. ऐसे में अब भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसना तय है. भ्रष्टाचार की शिकायत पर एसीबी एक्शन मोड में है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”कांग्रेस का सीएम भजनलाल शर्मा पर तीखा हमला, गोविंद डोटासरा ने किया सरकार की विफलता का दावा” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/congress-leader-govind-singh-dotasra-targets-rajasthan-bhajan-lal-sharma-government-ann-2846125″ target=”_self”>कांग्रेस का सीएम भजनलाल शर्मा पर तीखा हमला, गोविंद डोटासरा ने किया सरकार की विफलता का दावा</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>