लखनऊ में लिव-इन पार्टनर को कार से रौंदकर मारा:10 साल तक युवती के साथ रहा हिस्ट्रीशीटर, आरोप- बीमा के पैसे के लिए हत्या

लखनऊ में लिव-इन पार्टनर को कार से रौंदकर मारा:10 साल तक युवती के साथ रहा हिस्ट्रीशीटर, आरोप- बीमा के पैसे के लिए हत्या

लखनऊ में हिस्ट्रीशीटर ने लिव-इन पार्टनर को कार से रौंद कर मार दिया। फिर मौके से फरार हो गया। युवती डिफेंस एक्सपो मैदान के पास सड़क पर घायल मिली। उसके सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोट के निशान थे। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना गुरुवार देर रात की PGI थाना क्षेत्र के अपेक्स ट्रॉमा सेंटर के पास की है। युवती और उसके पार्टनर गिरजा शंकर पाल के बीच पैसों को लेकर विवाद था। उसने गीता के नाम पर बीमा कराया था, जिसमें खुद को नॉमिनी रखा। आरोप है कि बीमा के पैसे के लिए उसने हत्या की है। आरोपी कृष्णा नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर हत्या और 307 का मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अब पढ़िए पूरा मामला… पीजीआई इलाके के नीलगिरी अपार्टमेंट में गीता शर्मा (30) 10 साल से रायबरेली निवासी गिरजा शंकर पाल के साथ लिव-इन में रहती थी। युवती के भाई लालचंद ने बताया कि गुरुवार को बहन गीता अपने चचेरे भतीजे यश वर्मा के साथ अंसल प्लाजा गई थी। इसके बाद दोनों घर लौट आए। अपार्टमेंट के गेट पर ही गिरजा शंकर स्कॉर्पियो कार में मिला था। यश शर्मा ने बताया कि बुआ गीता थोड़ी देर के लिए घर आईं। कपड़े बदलकर बाहर गेट पर इंतजार कर रहे गिरजा शंकर के साथ स्कॉर्पियो कार में बैठकर चली गईं। रात भर वापस घर नहीं लौटी। शुक्रवार सुबह पुलिस से उसके घायल होने की सूचना मिली थी। इसके बाद अस्पताल गए, जहां उसकी मौत हो गई। शादी का किया था वादा
लालचंद ने बताया, गिरजा शंकर पहले से ही शादी-शुदा था। उसने गीता से शादी करने का वादा किया था। पिछले दो सालों में उसने गीता से 13 लाख रुपए भी लिए। आरोपी ने गीता के नाम पर एक बीमा पॉलिसी भी करवाई थी, जिसमें खुद को नॉमिनी बनाया था। पीड़िता परिवार का आरोप है कि गिरजा शंकर ने बीमा के पैसों की लालच में और शादी से बचने के लिए गीता की हत्या कर दी। मृतका के परिवार में मां उषा देवी के अलावा दो बहनें और तीन भाई हैं। फोरेंसिक जांच में कई सबूत मिले
पुलिस ने आरोप की टाटा सफारी कब्जे में ली है। जिसका अगला हिस्सा डैमेज है। फोरेंसिक जांच में कार से रौंदने के सबूत मिले हैं। हालांकि अभी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। प्रभारी निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ……………………… यह खबर भी पढ़े लखनऊ में भतीजे ने की थी चाची-बहन की हत्या:माफी मांगने घर गया, नहीं मानी तो मार डाला; कॉल डिटेल से खुलासा लखनऊ में मां-बेटी की हत्या करने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका चाची के साथ प्रेम प्रसंग था। वह उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि भतीजा शादी नहीं करना चाहता था। इसी के चलते गुरुवार को भतीजे ने घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या कर दी। यह पढ़े पूरी खबर लखनऊ में हिस्ट्रीशीटर ने लिव-इन पार्टनर को कार से रौंद कर मार दिया। फिर मौके से फरार हो गया। युवती डिफेंस एक्सपो मैदान के पास सड़क पर घायल मिली। उसके सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोट के निशान थे। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना गुरुवार देर रात की PGI थाना क्षेत्र के अपेक्स ट्रॉमा सेंटर के पास की है। युवती और उसके पार्टनर गिरजा शंकर पाल के बीच पैसों को लेकर विवाद था। उसने गीता के नाम पर बीमा कराया था, जिसमें खुद को नॉमिनी रखा। आरोप है कि बीमा के पैसे के लिए उसने हत्या की है। आरोपी कृष्णा नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर हत्या और 307 का मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अब पढ़िए पूरा मामला… पीजीआई इलाके के नीलगिरी अपार्टमेंट में गीता शर्मा (30) 10 साल से रायबरेली निवासी गिरजा शंकर पाल के साथ लिव-इन में रहती थी। युवती के भाई लालचंद ने बताया कि गुरुवार को बहन गीता अपने चचेरे भतीजे यश वर्मा के साथ अंसल प्लाजा गई थी। इसके बाद दोनों घर लौट आए। अपार्टमेंट के गेट पर ही गिरजा शंकर स्कॉर्पियो कार में मिला था। यश शर्मा ने बताया कि बुआ गीता थोड़ी देर के लिए घर आईं। कपड़े बदलकर बाहर गेट पर इंतजार कर रहे गिरजा शंकर के साथ स्कॉर्पियो कार में बैठकर चली गईं। रात भर वापस घर नहीं लौटी। शुक्रवार सुबह पुलिस से उसके घायल होने की सूचना मिली थी। इसके बाद अस्पताल गए, जहां उसकी मौत हो गई। शादी का किया था वादा
लालचंद ने बताया, गिरजा शंकर पहले से ही शादी-शुदा था। उसने गीता से शादी करने का वादा किया था। पिछले दो सालों में उसने गीता से 13 लाख रुपए भी लिए। आरोपी ने गीता के नाम पर एक बीमा पॉलिसी भी करवाई थी, जिसमें खुद को नॉमिनी बनाया था। पीड़िता परिवार का आरोप है कि गिरजा शंकर ने बीमा के पैसों की लालच में और शादी से बचने के लिए गीता की हत्या कर दी। मृतका के परिवार में मां उषा देवी के अलावा दो बहनें और तीन भाई हैं। फोरेंसिक जांच में कई सबूत मिले
पुलिस ने आरोप की टाटा सफारी कब्जे में ली है। जिसका अगला हिस्सा डैमेज है। फोरेंसिक जांच में कार से रौंदने के सबूत मिले हैं। हालांकि अभी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। प्रभारी निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ……………………… यह खबर भी पढ़े लखनऊ में भतीजे ने की थी चाची-बहन की हत्या:माफी मांगने घर गया, नहीं मानी तो मार डाला; कॉल डिटेल से खुलासा लखनऊ में मां-बेटी की हत्या करने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका चाची के साथ प्रेम प्रसंग था। वह उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि भतीजा शादी नहीं करना चाहता था। इसी के चलते गुरुवार को भतीजे ने घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या कर दी। यह पढ़े पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर