लखनऊ में NHM कर्मियों की पुलिस से झड़प हो गई। बुधवार को प्रदेश के 10 हजार से अधिक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) मुख्यालय का घेराव करने जा रहे थे। चारबाग के पास पुलिस ने कर्मचारियों को रोक दिया। सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी। इसके बाद कर्मचारी और पुलिसकर्मी आमने-सामने आ गए। पहले धक्का-मुक्की हुई। फिर झड़प हो गई। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से स्थिति पर काबू पाया। थोड़ी देर तक कर्मचारियों ने चारबाग के एपी सेन रोड मोड़ पर प्रदर्शन किया। फिर पुलिस ने कुछ लोगों को गाड़ी में भरकर ईको गार्डन भेजा। संख्या ज्यादा होने के कारण सभी का पैदल मार्च निकालकर ईको गार्डन पहुंचाया गया। कर्मचारी यहीं पर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। CHO का प्रतिनिधि मंडल NHM मुख्यालय में MD से मुलाकात करने के पहुंचा है। उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है, तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे। हम लोग 2018 से काम कर रहे हैं। किसी भी हालात में जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटे। कोविड के समय में जान जोखिम में डालकर काम किया, लेकिन आज सरकार हमारी सुन नहीं रही है। पूरे प्रदेश में 18 हजार NHM के तहत CHO यानी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर तैनात हैं। कर्मचारियों ने 21 से 27 अगस्त तक हड़ताल की, इसके बाद अब प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ में NHM कर्मियों की पुलिस से झड़प हो गई। बुधवार को प्रदेश के 10 हजार से अधिक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) मुख्यालय का घेराव करने जा रहे थे। चारबाग के पास पुलिस ने कर्मचारियों को रोक दिया। सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी। इसके बाद कर्मचारी और पुलिसकर्मी आमने-सामने आ गए। पहले धक्का-मुक्की हुई। फिर झड़प हो गई। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से स्थिति पर काबू पाया। थोड़ी देर तक कर्मचारियों ने चारबाग के एपी सेन रोड मोड़ पर प्रदर्शन किया। फिर पुलिस ने कुछ लोगों को गाड़ी में भरकर ईको गार्डन भेजा। संख्या ज्यादा होने के कारण सभी का पैदल मार्च निकालकर ईको गार्डन पहुंचाया गया। कर्मचारी यहीं पर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। CHO का प्रतिनिधि मंडल NHM मुख्यालय में MD से मुलाकात करने के पहुंचा है। उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है, तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे। हम लोग 2018 से काम कर रहे हैं। किसी भी हालात में जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटे। कोविड के समय में जान जोखिम में डालकर काम किया, लेकिन आज सरकार हमारी सुन नहीं रही है। पूरे प्रदेश में 18 हजार NHM के तहत CHO यानी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर तैनात हैं। कर्मचारियों ने 21 से 27 अगस्त तक हड़ताल की, इसके बाद अब प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Bihar News: जमीन विवाद मामले में पुलिस से भिड़ गए माले विधायक, नोकझोंक का वीडियो आया सामने
Bihar News: जमीन विवाद मामले में पुलिस से भिड़ गए माले विधायक, नोकझोंक का वीडियो आया सामने <p style=”text-align: justify;”><strong>Mehboob Alam Viral Video:</strong> कटिहार के नगर पंचायत स्थित रघुनाथपुर के वार्ड नंबर 7 में मस्जिद चौक के पास विधायक महबूब आलम और बारसोई पुलिस के साथ नोंक झोक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमके वायरल हो रहा है. ये वीडियो (26 जून) बुधवार की देर रात का बताया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जमीन को लेकर दो पक्षों का था मामला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर मस्जिद चौक के पास देर रात बुधवार को जमीन को लेकर गांव वालों ने दोनों पक्षों के बीच पंचायत बुलाई थी, ताकि समाधान हो सके. पंचायत में बात बढ़ जाने के कारण एक व्यक्ति के द्वारा 112 पर कॉल की गई. बारसोई पुलिस दलबल लेकर घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर पंचायती हो रही थी. फिर लोगों से पूछताछ करने लगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी बीच बारसोई पुलिस की सूचना स्थानीय विधायक महबूब आलम को मिली कि पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है. यह सूचना मिलते ही विधायक महबूब आलम अपने समर्थकों के साथ रघुनाथपुर मस्जिद चौक पहुंच गए, जहां विधायक महबूब आलम ने कहा कि जमीन मामले में पुलिस का कोई रोल नहीं है. यहां पर अंचल पदाधिकारी का रोल है. यह कहते-कहते विधायक एवं बारसोई पुलिस सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार के बीच काफी नोक झोक हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले में महबूब आलम ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विधायक महबूब आलम ने कहा कि बारसोई पुलिस गरीब जनता को परेशान कर रही है, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वर्दी का पुलिस द्वारा रौब दिखाया जा रहा है. सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि 112 नंबर में यहां के एक व्यक्ति द्वारा डायल कर बताया गया कि मेरी जान खतरे में है. मुझे बचाया जाए. इसलिए मैं पहुंचा हूं और मेरा यह कर्तव्य है. जमीन को लेकर उक्त व्यक्ति को जनता दरबार के माध्यम से नोटिस भी किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-nalanda-young-man-murder-in-love-affair-ann-2725763″>Nalanda News: प्रेमिका ने पति के कहने पर प्रेमी को मार डाला, बोरे में बांध कर कुएं में फेंका शव</a></strong></p>
Jitan Ram Manjhi: गया में जीतन राम मांझी का क्या है ड्रीम प्रोजेक्ट? सीएम नीतीश की गंगा योजना को बताया फेल
Jitan Ram Manjhi: गया में जीतन राम मांझी का क्या है ड्रीम प्रोजेक्ट? सीएम नीतीश की गंगा योजना को बताया फेल <p style=”text-align: justify;”><strong>Jitan Ram Manjhi:</strong> केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी कई मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलने से पीछे नहीं हटते हैं. शराबबंदी को लेकर कई बार अपना विरोध जता चुके हैं. वहीं, गया में सीएम नीतीश की एक महत्वाकांक्षी परियोजना को उन्होंने फेल बताया. उन्होंने गया में गंगा के पानी लाने की योजना पर बोलते हुए कहा कि कहने में दिक्कत होती है. लोग कहते हैं आलोचना भी करते हैं. आज 6000 करोड़ रुपये खर्च किए गए और गंगा का पानी तो आ रहा है, लेकिन क्या वो हमारी आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है? हम कह सकते हैं नहीं पूरा कर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’गया में हजारों-हजारों लोग करते इंज्वॉय'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जीतन राम मांझी ने गया में एक महत्वाकांक्षी परियोजना पर बात करते हुए कहा कि 700 करोड़ रुपये में हम बांध भी बना लेते, नहर भी बना लेते और नदी के दोनों किनारे 15 फीट चौड़ी सड़क भी बना लेते जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होती. गाड़िया आती और शहर के बाहर से ही चली जाती. इसके साथ ही वहां जब पानी रहता तो हजारों-हजारों लोग इंज्वॉय करते जैसे पटना के मरीन ड्राइव पर लोगों की भीड़ जुटती है. यह मेरा सपना था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नाम के पीछे की कहानी जीतन राम मांझी ने बताई</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्रीय मंत्री ने इस योजना पर अभी भी लगा हूं. भगवान राम और आप लोगों की कृपा से दिल्ली जाने का मौका मिला हुआ है. इस योजना को पूरा करके ही रहेंगे. अब 80 साल का हो चुका हूं. अभी मेरा जन्मदिन था, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सभी बधाई दी थी. आगे अपने नाम को लेकर उन्होंने कहा कि जितिया पर्व के उपवास के दिन ही मेरा जन्म हुआ था इसलिए मेरा नाम जीतन राम मांझी पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jan-suraaj-party-candidate-selection-process-bihar-assembly-elections-2025-prashant-kishor-2800227″>जन सुराज पार्टी में किस आधार पर होगा उम्मीदवारों का चयन? जानिए प्रशांत किशोर ने किसे दिया ‘पावर'</a></strong></p>
करनाल पोस्टल बैलेट की गिनती में पूर्व CM हारे:EVM में मिली जीत, भाजपा का वोट शेयर 15.2% गिरा, कांग्रेस का 18% बढ़ा
करनाल पोस्टल बैलेट की गिनती में पूर्व CM हारे:EVM में मिली जीत, भाजपा का वोट शेयर 15.2% गिरा, कांग्रेस का 18% बढ़ा करनाल लोकसभा सीट के नतीजे सबके सामने हैं। पूर्व सीएम मनोहर लाल ईवीएम में भले ही लोकसभा चुनाव जीत गए हों, लेकिन पोस्टल बैलेट की गिनती में मनोहर लाल हार गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को पोस्टल बैलेट में 2271 वोट मिले, जबकि मनोहर लाल को सिर्फ 2003 वोट मिले, यानी मनोहर लाल दिव्यांशु से 268 वोटों से हार गए, लेकिन ईवीएम की गिनती में उन्होंने दिव्यांशु को हरा दिया। 2019 के लोकसभा चुनाव के वोट प्रतिशत पर नजर डालें तो भाजपा के संजय भाटिया को 70.1 फीसदी और कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को 19.6 फीसदी वोट मिले थे, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के मनोहर लाल को 54.91 फीसदी और कांग्रेस के दिव्यांशु को 37.65 फीसदी वोट मिले थे। 2019 के मुकाबले 2024 में भाजपा का वोट प्रतिशत 15.2 प्रतिशत गिरा है, जबकि 2019 के मुकाबले 2024 में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 18 प्रतिशत बढ़ा है। मतदाताओं पर पकड़ नहीं बना पाई भाजपा मनोहर लाल दो बार सीएम रह चुके हैं और उस हिसाब से मनोहर लाल को 2019 का रिकॉर्ड तोड़ना था, लेकिन मनोहर लाल करनाल लोकसभा के मतदाताओं के बीच कहीं भी अपनी पकड़ नहीं बना पाए। नतीजतन वोटों का अंतर 2.32 लाख रह गया। अगर कांग्रेस के नेता तोड़फोड़ का शिकार न होते तो शायद नतीजे कांग्रेस के पक्ष में जा सकते थे। लोकसभा के किन-किन विधानसभाओं में गिरा BJP का ग्राफ हरियाणा के करनाल लोकसभा में 9 विधानसभा क्षेत्र है। करनाल में 5 और पानीपत 4 विधानसभा आती है। करनाल में नीलोखेड़ी, इंद्री, करनाल, घरौंडा और असंध शामिल है, जबकि पानीपत में पानीपत शहरी, पानीपत ग्रामीण, समालखा और इसराना है। 2019 में भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और कांग्रेस की स्थिति उस वक्त बेहद कमजोर नजर आई थी। 2024 में भले ही BJP चुनाव जीत गई हो, लेकिन विधानसभाओं में BJP के वोट प्रतिशत में गिरावट आई है और कांग्रेस को एक नया हाइक मिला है। जिससे कांग्रेस में नई ऊर्जा नजर आ रही है और आने वाले विधानसभा चुनावों में हरियाणा में बहुमत से सरकार बनाने का दावा तक करने लगी है। अब डालते है एक नजर विधानसभा अनुसार वोटो पर- नीलोखेड़ी विधानसभा करनाल लोकसभा के नीलोखेड़ी में BJP को 2019 में 91,943 वोट मिले थे, और कांग्रेस को 28,827 वोट मिले। लेकिन इस बार मनोहर लाल को 69,317 और दिव्यांशु को 58,432 वोट मिले है। बीजेपी को 22,636 वोट कम मिले और कांग्रेस को 29,605 वोटो का इजाफा किया। यहां पर बीजेपी का वोट घटा। यहां पर निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर रहे है, जिन्होंने बीजेपी को समर्थन दे दिया था। इंद्री विधानसभा इंद्री में 2019 में बीजेपी को 98241 वोट मिले थे और कांग्रेस को 27783 वोट, वहीं 2024 में कांग्रेस ने 59,146 वोट और बीजेपी ने 81,061 वोट हासिल किए। बीजेपी को यहां से 17,180 वोट कम मिले और कांग्रेस को 31,363 वोटो का हाईक मिला है। इंद्री में बीजेपी का ही विधायक रामकुमार कश्यप है। करनाल विधानसभा करनाल तो पूर्व का CM विधानसभा क्षेत्र रहा है, यहां पर भी वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। 2019 में करनाल विधानसभा में BJP को 1,08157 वोट मिले थे और कांग्रेस को 28,761 वोट मिला था, जबकि 2024 में मनोहर लाल को 90,018 वोट और दिव्यांशु को 55,394 वोट हासिल हुए। अपने ही विधानसभा में मनोहर लाल के 18,139 वोट कम मिले और दिव्यांशु को यहां पर 26,633 वोट का इजाफा हुआ है। घरौंडा विधानसभा 2019 में बीजेपी को घरौंडा विधानसभा से 1,07097 वोट मिला, कांग्रेस को 23981 वोट मिले। यहां पर घरौंडा से विधायक हरविंद्र कल्याण पूर्व CM मनोहर लाल के नजदीक रहे है, और वे भी पिछले प्लान के रिकॉर्ड को नहीं तुड़वा पाए। बीजेपी के मनोहर लाल को सिर्फ 88953 वोटे ही मिली, जबकि कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा 56,815 वोट ले गए। 2019 के मुकाबले दिव्यांशु को 32,834 वोटो का जबरदस्त हाइक मिला है और मनोहर लाल खट्टर को 18,144 वोटों का नुकसान हुआ। असंध विधानसभा असंध विधानसभा में कांग्रेस के विधायक शमशेर सिंह गोगी है, यहां पर कांग्रेस को अपने बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी। 2019 में असंध विधानसभा से कांग्रेस को 31,148 वोटे मिली थी और बीजेपी को 87872 वोटे मिली, इस बार मनोहर लाल असंध विधानसभा से 62,944 वोटो पर रह गए यानी 24,928 वोटे कम मिली, जबकि दिव्यांशु बुद्धिराजा 61,290 वोट लेकर गए, जो पिछले प्लान से दोगुना है। यहां पर भी कांग्रेस बीजेपी को नहीं हरा पाई। पानीपत ग्रामीण विधानसभा पानीपत ग्रामीण से बीजेपी के विधायक महीपाल ढांडा है, जिनको नायब सैनी की सरकार में मंत्री पद भी दिया हुआ है। यहां पर मनोहर लाल को इस बार 108942 वोट मिले है और कांग्रेस को 61252 वोट। जबकि 2019 में बीजेपी को 1,21343 और कांग्रेस को 29005 वोट मिले थे। यहां से कांग्रेस को 32,247 वोट ज्यादा मिली है और बीजेपी को 12,401 वोट कम मिली है। पानीपत शहरी विधानसभा इस बार मनोहर लाल को 96,747 वोटे मिली और 2019 में वोटो का आंकडा 1,10,624 का था, जो 13,877 वोट कम है। वहीं कांग्रेस के दिव्यांशु को इस बार 34,913 वोट मिले, और 2019 में 23,249 वोट मिले। कांग्रेस को 11,664 वोट अधिक मिले। यहां पर बीजेपी का ही विधायक रहा है। इसराना विधानसभा 2019 में बीजेपी को 81,122 वोट मिली और कांग्रेस को 19,354 वोट मिली थी। इस बार बीजेपी को 58,666 वोट मिली और कांग्रेस को 51,896 वोटे मिली। यहां पर बीजेपी सिर्फ 6770 वोटो का ही मार्जिन मिला। यहां पर कांग्रेस पिछले प्लान के मुकाबले 32,542 वोट का इजाफा कर गई। समालखा विधानसभा मनोहर लाल ने 2019 में बीजेपी को समालखा से 98726 वोट मिले थे, और कांग्रेस को 31059 को वोट मिली। इस बार बीजेपी ने 80634 वोट हासिल किए और कांग्रेस को 62297 वोटे मिली। कांग्रेस यहां से पिछले साल के मुकाबले दोगुनी वोटे ले गई और बीजेपी को हर विधानसभा की तरह कम वोटे ही मिली। विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी चुनौती ऐसे में मनोहर लाल किसी भी विधानसभा क्षेत्र से 2019 को आंकड़ा नहीं तोड़ पाए, लेकिन कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले प्लान के मुकाबले बेहतरीन रहा। ऐसे में जिस तरह के परिणाम विधानसभाओं में रहे है, इस हिसाब से आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस हरियाणा की राजनीति में बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरेगी।