लखनऊ विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के तहत रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के बाद अब प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी हो गई।LU के प्रवेश समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव की तरफ से जारी किए गए अपडेट में बताया गया कि सीटों के सापेक्ष चयनित अभ्यर्थियों का सीट अलॉटमेंट और कटऑफ जारी किया गया है। अभ्यर्थी लॉगिन आईडी से 21 जनवरी के दोपहर 3 बजे 24 तक फीस जमा करने का मौका है। इन विषयों का जारी हुआ रिजल्ट फ्रेंच, जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन, पर्शियन,फिजिक्स, पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस, संस्कृत उर्दू,वेस्टर्न हिस्ट्री लखनऊ विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के तहत रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के बाद अब प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी हो गई।LU के प्रवेश समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव की तरफ से जारी किए गए अपडेट में बताया गया कि सीटों के सापेक्ष चयनित अभ्यर्थियों का सीट अलॉटमेंट और कटऑफ जारी किया गया है। अभ्यर्थी लॉगिन आईडी से 21 जनवरी के दोपहर 3 बजे 24 तक फीस जमा करने का मौका है। इन विषयों का जारी हुआ रिजल्ट फ्रेंच, जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन, पर्शियन,फिजिक्स, पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस, संस्कृत उर्दू,वेस्टर्न हिस्ट्री उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
जेल से बाहर निकले सांसद इंजीनियर रशीद, BJP को समर्थन देने के सवाल पर बोले, ‘जिस पार्टी का…’
जेल से बाहर निकले सांसद इंजीनियर रशीद, BJP को समर्थन देने के सवाल पर बोले, ‘जिस पार्टी का…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir News:</strong> एनआईए की विशेष अदालत ने बारामूला (Baramulla) के सांसद शेख रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद (Engineer Rashid) को आतंकी फंडिंग मामले में अंतरिम जमानत दे दी. आज (11 सितंबर) तिहाड़ से रिहा होने के बाद इंजीनियर रशीद ने मीडिया से बात की और बताया कि वह बीजेपी को कभी सपोर्ट नहीं करेंगे. रशीद ने महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के आरोपों का भी जवाब दिया जिन्होंने ने उन्हें बीजेपी का प्रॉक्सी बताया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इंजीनियर रशीद ने कहा, ”<a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में जो मुझे वोट मिले हैं वह मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता का रेफ्रंडम था. विशेषकर आर्टिकल 370 को हटाए जाने के खिलाफ वोट था. मैं मोदी जी के नया कश्मीर के नैरेटिव के खिलाफ लड़ूंगा जो कि बुरी तरह से फेल हो गया है. लोगों ने उनके नैरेटिव को रिजेक्ट किया है. हम मोदीजी से कहते हैं कि डराओ मत, हम डरने वाले नहीं हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बारामूला सांसद ने उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के आरोपों पर कहा, ”मेरी लड़ाई उमर अब्दुल्ला से बड़ी है. वह अपने पिता की कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं और मैं जनता के लड़ रहा हूं. साढ़े पांच साल जेल में मर रहा था और एक बंदा लंदन और गुलमर्ग की गलियों में बिल्लियों की तरह छुपकर बैठा था. वे आज वोट के लिए बाहर आए हैं. जनता ने उन्हें 4 जून को जवाब दिया था जब वह 2 लाख से ज्यादा वोटों से हार गए और महबूबा मुफ्ती भी हार गईं. मैं एजेंट अपने लोगों का हूं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi: After being released from Tihar Jail on interim bail, Baramulla MP Engineer Rashid, says “I will not let down my people. I take a pledge that I will fight PM Modi’s narrative of ‘Naya Kashmir’, which has failed totally in J&K. People have rejected whatever he did… <a href=”https://t.co/sTTTLw8TRu”>pic.twitter.com/sTTTLw8TRu</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1833825422653468778?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 11, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मैं तो बीजेपी का विक्टिम हूं- रशीद</strong><br />बीजेपी को सपोर्ट करने के सवाल पर इंजीनियर रशीद ने कहा, ”मैं विक्टिम हूं बीजेपी का. कैसे कह रहे हैं कि सपोर्ट करूंगा. मैं मोदी जी की पॉलिसी के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ूंगा. उनका नया कश्मीर कहीं पर नहीं है. कश्मीर में मोदी जी के खिलाफ वोट पड़े हैं. पहले लोग शांति से बात करते थे, फिर सोशल मीडिया पर पाबंदी लगा दी गई. फिर उनको लगा कि वोट डालकर जवाब देना है. यह प्यार में नहीं डाला, बल्कि बताने के लिए डाला कि वे क्या चाहते हैं. मेरा यही पैगाम है कि आपको जोड़ने आया हूं तोड़ने नहीं आया हूं. कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उमर अब्दुल्ला की कौन सी बात सच्ची है – इंजीनियर रशीद</strong><br />उमर अब्दुल्ला पर तंज कसते हुए इंजीनियर रशीद ने कहा, ”मेरे लोगों ने नामांकन पेपर फाइल किया कि तो उमर अब्दुल्ला ने कहा कि काश मुझे पहले पता होता तो नहीं लड़ता. जब जीता तो कहते हैं कि यह तो कट्टरपंथ की जीत है. लेकिन हम कट्टरपंथी नहीं है. अब वह कहते हैं कि हम बीजेपी के एजेंट हैं तो उनकी कौन सी बात सच्ची है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Jammu Kashmir Election: आंतकी अफजल गुरु का भाई कहां से लड़ेगा चुनाव, किसी पार्टी ने दिया टिकट?” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-assembly-election-2024-afzal-guru-brother-ejaz-guru-will-contest-election-from-sopore-seat-2780716″ target=”_self”>Jammu Kashmir Election: आंतकी अफजल गुरु का भाई कहां से लड़ेगा चुनाव, किसी पार्टी ने दिया टिकट?</a></strong></p>
छिंदवाड़ा में हार से चौंके गए कमलनाथ? बोले- ‘ऐसे परिणाम आएंगे किसी ने…’
छिंदवाड़ा में हार से चौंके गए कमलनाथ? बोले- ‘ऐसे परिणाम आएंगे किसी ने…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>MP Lok Sabha Election Result 2024:</strong> मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया. जहां पिछले <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में कांग्रेस ने अपना गढ़ छिंदवाड़ा बचा लिया था, वहीं इस बार बीजेपी ने छिंदवाड़ा पर भी अपना कब्जा जमाया है. वहीं छिंदवाड़ा में मिली हार पर अब कमलनाथ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम भले ही हार गए लेकिन यहां की जनता से रिश्ता बना रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने कहा, ” मैं यहां सभी का धन्यवाद करने आया हूं. हमारा संबंध हमेशा बना रहेगा. छिंदवाड़ा से मैं विदाई स्वीकार करता हूं, लेकिन आपसे पारिवारिक रिश्ता हमेशा बरकरार रहेगा. हम सब मिलकर एक बार फिर कांग्रेस का झंडा बुलंद करेंगे और इसे मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Watch: “The people of Chhindwara have bid me farewell, and I accept this farewell. However, my connection with all of you remains strong. Together, we will once again raise the Congress flag and work towards strengthening it,” says Congress leader Kamal Nath <a href=”https://t.co/VoSBmGLJYd”>pic.twitter.com/VoSBmGLJYd</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1798334326997946634?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 5, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>कमलनाथ ने कहा, “ये चुनाव अंत नहीं एक शुरुआत है. ये शुरुआत है कि हम खुद समीक्षा करें कि ये क्या हुआ. ऐसे परिणाम आएंगे ऐसा किसी ने नहीं कहा था, लेकिन रिजल्ट सबके सामने है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, “आज में यहां ये बताने के लिए आया हूं कि आपसे मेरा अटूट रिश्ता कायम रहेगा. मैंने पिछले 45 साल में छिंदवाड़ा को पहचान दिलाने का काम किया है. यहां 90 फीसदी लोग गरीबी रेखा से ऊपर हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने कांग्रेस को मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर मात दी है. पिछली बार छिंदवाड़ा को छोड़कर बीजेपी ने 28 सीटें जीती थीं लेकिन इस बार छिंदवाड़ा पर भी बीजेपी का ही कब्जा हो गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”तीन अरबपति उम्मीदवारों में से 2 को मिली हार, अमीरी में दूसरे नंबर पर सिंधिया को मिली बड़ी जीत” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/lok-sabha-chunav-result-2024-top-2-richest-candidate-jyotiraditya-scindia-wins-nakul-nath-and-sanjay-sharma-lost-ann-2708185″ target=”_blank” rel=”noopener”>तीन अरबपति उम्मीदवारों में से 2 को मिली हार, अमीरी में दूसरे नंबर पर सिंधिया को मिली बड़ी जीत</a></strong></p>
क्या सच में शिमला के रिज मैदान पर आ गई दरारें, जानें क्यों परेशानी में है नगर निगम?
क्या सच में शिमला के रिज मैदान पर आ गई दरारें, जानें क्यों परेशानी में है नगर निगम? <p style=”text-align: justify;”><strong>Ridge Maidan Shimla News:</strong> ऐतिहासिक रिज मैदान शिमला शहर की पहचान है. यह मैदान न सिर्फ ऐतिहासिक महत्वता रखता है, बल्कि इससे लोगों का भावनात्मक जुड़ाव भी है. शिमला घूमने के लिए आने वाले सैलानी भी सबसे पहले रिज मैदान पर ही घूमने के लिए पहुंचते हैं. अब रिज मैदान पर दरार की खबरें सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर खूब चर्चा है. शहर में अफवाहों का बाजार भी गर्म है. रिज मैदान पर मंडरा रहे खतरे ने नगर निगम शिमला के साथ यहां के लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, यह दरारें शिमला के रिज मैदान पर नहीं बल्कि इसके साथ लगते हिस्से में आई हैं. शिमला में घुड़सवारी के लिए जहां सैलानी घोड़ा स्टैंड पर पहुंचते हैं, उसके ठीक नीचे दुकानें भी बनी हैं. इन्हीं दुकानों के नजदीक दरारें देखी गई हैं. इसी से रिज मैदान को भी खतरा पैदा होने की संभावना है. इसी गंभीर खतरे को देखते हुए नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने गुरुवार को मौके का जायजा लेकर खुद इस इलाके का निरीक्षण किया है. उनके साथ नगर निगम शिमला के अधिकारी भी मौजूद रहे.<br /> <br /><strong>नगर निगम शिमला भी नजर आ रहा गंभीर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि रिज मैदान के नजदीक दरार आना बेहद गंभीर विषय है. नगर निगम शिमला इसे बेहद गंभीरता से ले रहा है. दुकान मालिकों को जगह खाली करने के नोटिस नगर निगम प्रशासन की ओर से दिया जा रहा है. इस स्थान को सुरक्षित रखने के लिए नगर निगम शिमला जरूरी कदम उठा रहा है. यहां भविष्य में जियोलॉजिकल सर्वे भी कराया जाएगा, ताकि इस इलाके को सुरक्षित रखा जा सके. नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि रिज मैदान पर पानी का टैंक भी है. यहां पानी के टैंक में रिसाव न हो, यह भी नगर निगम शिमला सुनिश्चित करेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रिज मैदान को सुरक्षित रखना जरूरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि रिज मैदान के दाएं तरफ का इलाका सिंकिंग जोन में आता है. इससे पहले भी यहां बने तिब्बती मार्केट का कुछ हिस्सा शिफ्ट किया जा चुका है. शिमला के रिज मैदान के साथ पदमदेव परिसर के नजदीक ही खतरा बना हुआ था. यहां भी सुरक्षा दीवार लगाने का काम लंबे वक्त से चल रहा है. रिज मैदान शिमला का एक ऐतिहासिक स्थान है. ऐसे में इसे सुरक्षित रखने के लिए नगर निगम शिमला भरपूर कोशिश कर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Chamba Landslide: हिमाचल में आफत बना मानसून, मणिमहेश्वर जाने वाले रास्ते में भारी लैंडस्लाइड, सामने आई भयावह तस्वीर” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/chamba-landslide-occurs-due-to-rain-enroute-manimahesh-2735200″ target=”_blank” rel=”noopener”>Chamba Landslide: हिमाचल में आफत बना मानसून, मणिमहेश्वर जाने वाले रास्ते में भारी लैंडस्लाइड, सामने आई भयावह तस्वीर</a></strong></p>