लखनऊ विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्लेसमेंट सेल (CPC) की तरफ से रिक्रूटमेंट ड्राइव में 14 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ। इसमें 19-20 मार्च को एलेन करियर इंस्टीट्यूट के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक, बी.फार्मा, एमएससी और पीएचडी के कुल 28 छात्र शामिल हैं। इन स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ LU प्रवक्ता प्रो.दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 9 छात्रों का चयन 3.6 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ। इसी तरह ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में एमबीए के 3 छात्रों अब्दुल मोएन, सौरभ द्विवेदी और कार्तिक तिवारी का चयन 3.5 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर किया गया। जबकि वरुण बेवरेजेस प्लेसमेंट ड्राइव में सकीना रिजवी और अर्शमा मिनाई का चयन 3.6 लाख प्रतिवर्ष पैकेज पर हुआ। लखनऊ विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्लेसमेंट सेल (CPC) की तरफ से रिक्रूटमेंट ड्राइव में 14 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ। इसमें 19-20 मार्च को एलेन करियर इंस्टीट्यूट के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक, बी.फार्मा, एमएससी और पीएचडी के कुल 28 छात्र शामिल हैं। इन स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ LU प्रवक्ता प्रो.दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 9 छात्रों का चयन 3.6 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ। इसी तरह ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में एमबीए के 3 छात्रों अब्दुल मोएन, सौरभ द्विवेदी और कार्तिक तिवारी का चयन 3.5 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर किया गया। जबकि वरुण बेवरेजेस प्लेसमेंट ड्राइव में सकीना रिजवी और अर्शमा मिनाई का चयन 3.6 लाख प्रतिवर्ष पैकेज पर हुआ। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
लखनऊ विश्वविद्यालय के 14 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट:एलेन ग्रुप में 9; ICICI में 3 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन, 3.6 लाख का पैकेज मिला
