लखनऊ विश्वविद्यालय में 6 नियमित और संविदा प्रवक्ताओं को नियुक्ति दी गई है। वहीं 10 फैलक्टी को करियर एडवांस स्कीम के तहत प्रोन्नति दी गई है। यह निर्णय कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कार्य परिषद की बैठक में लिया गया। इसके अलावा वित्त समिति और परीक्षा समिति के निर्णय भी पारित किए गए। यहां मिली तैनाती प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 3 विभागों में प्रोन्नति और तीन विभाग में नियुक्तियां की गई हैं। ऐस्थेटिक एंड शैव फिलासफी विभाग में एक प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में चार संविदा सहायक आचार्य और वेस्टर्न हिस्ट्री विभाग में एक नियमित सहायक आचार्य को नियुक्त किया गया है। इनको मिला प्रमोशन वाणिज्य विभाग में डॉ.सुनीता श्रीवास्तव, डॉ. गीतिका टी. कपूर को एसोसिएट से प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति मिली। इसी तरह अंग्रेजी विभाग में डॉ. मोहम्मद तारिक, डॉ. एचएन प्रसाद व डॉ. राजेश बाबू को एसोसिएट से प्रोफेसर, डॉ. विनीत मैक्सवेल डेविड को असिस्टेंट से एसोसिएट प्रोफेसर और डॉ. राज गौरव वर्मा को असिस्टेंट प्रोफेसर स्टेज दो से तीन पर प्रमोट किया गया। वहीं अप्लाइड इकोनॉमिक्स में डॉ. नागेंद्र मौर्या को असिस्टेंट से एसोसिएट प्रोफेसर और डॉ. करूणा शंकर कनोजिया व डॉ. जय लक्ष्मी शर्मा को भी प्रोन्नत किया गया। 3 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय कार्यपरिषद की बैठक में तीन शिक्षकों के खिलाफ पूर्व में गठित हुई समिति की रिपोर्ट रखी गई। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट को खोला गया। तीनों केस में नियमानुसार कार्रवाई करने की संस्तुति प्रदान की गई। जानकारी के अनुसार, इन शिक्षकों का ताल्लुक ओरिएंटल, अरेबिक एवं पर्शियन विभाग, मानवशास्त्र विभाग और अरेबिक विभाग से है। लखनऊ विश्वविद्यालय में 6 नियमित और संविदा प्रवक्ताओं को नियुक्ति दी गई है। वहीं 10 फैलक्टी को करियर एडवांस स्कीम के तहत प्रोन्नति दी गई है। यह निर्णय कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कार्य परिषद की बैठक में लिया गया। इसके अलावा वित्त समिति और परीक्षा समिति के निर्णय भी पारित किए गए। यहां मिली तैनाती प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 3 विभागों में प्रोन्नति और तीन विभाग में नियुक्तियां की गई हैं। ऐस्थेटिक एंड शैव फिलासफी विभाग में एक प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में चार संविदा सहायक आचार्य और वेस्टर्न हिस्ट्री विभाग में एक नियमित सहायक आचार्य को नियुक्त किया गया है। इनको मिला प्रमोशन वाणिज्य विभाग में डॉ.सुनीता श्रीवास्तव, डॉ. गीतिका टी. कपूर को एसोसिएट से प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति मिली। इसी तरह अंग्रेजी विभाग में डॉ. मोहम्मद तारिक, डॉ. एचएन प्रसाद व डॉ. राजेश बाबू को एसोसिएट से प्रोफेसर, डॉ. विनीत मैक्सवेल डेविड को असिस्टेंट से एसोसिएट प्रोफेसर और डॉ. राज गौरव वर्मा को असिस्टेंट प्रोफेसर स्टेज दो से तीन पर प्रमोट किया गया। वहीं अप्लाइड इकोनॉमिक्स में डॉ. नागेंद्र मौर्या को असिस्टेंट से एसोसिएट प्रोफेसर और डॉ. करूणा शंकर कनोजिया व डॉ. जय लक्ष्मी शर्मा को भी प्रोन्नत किया गया। 3 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय कार्यपरिषद की बैठक में तीन शिक्षकों के खिलाफ पूर्व में गठित हुई समिति की रिपोर्ट रखी गई। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट को खोला गया। तीनों केस में नियमानुसार कार्रवाई करने की संस्तुति प्रदान की गई। जानकारी के अनुसार, इन शिक्षकों का ताल्लुक ओरिएंटल, अरेबिक एवं पर्शियन विभाग, मानवशास्त्र विभाग और अरेबिक विभाग से है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
लखनऊ विश्वविद्यालय में 6 नए प्रवक्ता नियुक्त:10 फैकल्टी को मिला प्रमोशन, कार्यपरिषद की बैठक में हुए अहम फैसले
