इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कोर्ट को गुमराह कर रिट याचिका दाखिल करने पर पचास हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। याची ने पिछले तथ्यों को छुपा के यह याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने कहा कि जुर्माना 8 हफ्ते में जिला विधिक सहायता सेवा अधिकरण लखनऊ में जमा कराया जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की एकल पीठ ने केशव प्रसाद व अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद खारिज कर दिया। सुनवाई के दौरान पता चला कि याची ने समान मामले में पहले ही याचिका दाखिल कर चुका था। लेकिन इस याचिका में याची ने इस बात को छुपाते हुए दूसरी याचिका दाखिल कर दी। याची ने मांग किया था की कोर्ट चकबंदी कमिश्नर को आदेश दे की वह सुल्तानुपर के लंबुआ तहसील के ग्राम जमखुरी में चल रही चकबंदी के रिकॉर्ड को मंगाकर उनकी जांच करवाए। मामले में चकबंदी कमिश्नर ने जांच में पाया कि कुछ याचिकाकर्ताओं ने सार्वजनिक जमीन पर कब्जा किया था। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि याची ने इन सब बातों को छुपाते हुए यह याचिका दाखिल किया है जिससे कोर्ट का समय बर्बाद हुआ। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए याची पर 50 हजार का जुर्माना लगाया। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कोर्ट को गुमराह कर रिट याचिका दाखिल करने पर पचास हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। याची ने पिछले तथ्यों को छुपा के यह याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने कहा कि जुर्माना 8 हफ्ते में जिला विधिक सहायता सेवा अधिकरण लखनऊ में जमा कराया जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की एकल पीठ ने केशव प्रसाद व अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद खारिज कर दिया। सुनवाई के दौरान पता चला कि याची ने समान मामले में पहले ही याचिका दाखिल कर चुका था। लेकिन इस याचिका में याची ने इस बात को छुपाते हुए दूसरी याचिका दाखिल कर दी। याची ने मांग किया था की कोर्ट चकबंदी कमिश्नर को आदेश दे की वह सुल्तानुपर के लंबुआ तहसील के ग्राम जमखुरी में चल रही चकबंदी के रिकॉर्ड को मंगाकर उनकी जांच करवाए। मामले में चकबंदी कमिश्नर ने जांच में पाया कि कुछ याचिकाकर्ताओं ने सार्वजनिक जमीन पर कब्जा किया था। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि याची ने इन सब बातों को छुपाते हुए यह याचिका दाखिल किया है जिससे कोर्ट का समय बर्बाद हुआ। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए याची पर 50 हजार का जुर्माना लगाया। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
कानपुर में नव-विवाहिता को जहर देकर मार डाला:कॉल पर बोली-पापा मुझे बचा लो; इंजीनियर पति मांग रहा था 5 लाख और फॉर्च्यूनर कार
कानपुर में नव-विवाहिता को जहर देकर मार डाला:कॉल पर बोली-पापा मुझे बचा लो; इंजीनियर पति मांग रहा था 5 लाख और फॉर्च्यूनर कार कानपुर में मंगलवार को नव विवाहिता की मौत हो गई। मायके वालों का आरोप कि दहेज में फॉर्च्यूनर कार और जुआ हारने के बाद 5 लाख रुपए की मांग कर रहा था। बेटी ने सुबह फोन कर कहा-पापा इन लोगों ने मुझे जहर दे दिया है, बचा लो। किदवई नगर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की FIR की है। सभी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की करेगी। आइए जानते हैं पूरा मामला… एक साल पहले हुई थी शादी
भगवान खेड़ा उन्नाव में रहने वाले भरत लाल पांडेय ने बताया-26 जून, 2023 को बेटी लिटिल मिश्रा (28) की शादी कानपुर साकेत नगर निवासी उदय मिश्रा से की थी। उदय मिश्रा बेंगलुरु में इंजीनियर हैं। शादी में 13 लाख की कार, एसी, फ्रिज समेत 25 लाख का सामान दिया था। लेकिन, शादी के बाद से फॉर्च्यूनर कार की डिमांड को लेकर लड़का उदय, सास दुर्गेश मिश्रा, सास पुष्पा मिश्रा, देवर सौम्यक मिश्रा समेत अन्य ससुराल वाले आए दिन मारपीट करते थे। चार महीने पहले युवक जुआ में 5 लाख रुपए हार गया था, इसके चलते ससुराल से 5 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। 1.50 लाख रुपए ससुराल वालों ने दिया भी था। इसके बाद भी कार और कैश की डिमांड हो रही थी। मारपीट के चलते मायके वाले उसे अपने साथ ले गए थे। लेकिन, दो दिन पहले मंदिर जाने के बहाने पति लिटिल को मायके से ससुराल ले आया था। इसके बाद दहेज की मांग को लेकर फिर से ससुरालियों ने मारपीट शुरू कर दी। बेटी बोली…बचा लो पापा, नहीं तो ये लोग मार डालेंगे
भरत लाल पांडेय ने बताया-सोमवार रात को लिटिल ने फोन किया था। उसने कहा कि पापा यहां से ले जाओ नहीं तो ये लोग मार डालेंगे। परिवार के लोगों ने समझाया। कहा कि मंगलवार को सुबह लेने आएंगे। इसके बाद मंगलवार को फिर से लिटिल ने अपने पिता को फोन किया। कहा-पापा इन लोगों ने मुझे जहर दे दिया है, बचा लो…। इसके बाद मायके वाले भागकर बेटी के ससुराल पहुंचे और अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पति और सास-ससुर समेत 9 पर दहेज हत्या की FIR
DCP साउथ अंकिता शर्मा ने बताया-मामले में मृतक लिटिल के पिता भरत लाल पांडेय की तहरीर पर पति उदय, ससुर दुर्गेश मिश्रा, सास पुष्पा मिश्रा, देवर सौम्यक मिश्रा, बाबा ससुर खेरेश्वर मिश्रा, बुआ सास संजू, मंजू, ननद तन्नू,मन्नू और देवर बब्बी के खिलाफ दहेज हत्या की FIR दर्ज की है। पति और परिवार के अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बुधवार को मृतक का पोस्टमॉर्टम होगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। ———————————- ये खबर भी पढ़ें: अखिलेश को करारा जवाब देना चाहते हैं योगी विधानसभा चुनाव 2027 से पहले 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव सभी पार्टियों के लिए सेमीफाइनल हैं। सीएम योगी ने पूरी ताकत झोंक रखी है। खुद कटेहरी और मिल्कीपुर सीट का जिम्मा संभाल रहे हैं। उपचुनाव में भी भाजपा के ‘केंद्र’ में राष्ट्रवाद और अयोध्या मुद्दा है। पढ़े पूरी खबर
Bihar News: नवादा में जहरीली शराबकांड में 50 हजार का इनामी मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सालों से था फरार
Bihar News: नवादा में जहरीली शराबकांड में 50 हजार का इनामी मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सालों से था फरार <p style=”text-align: justify;”><strong>Accused Of Liquor Case Arrested In Nawada:</strong> नवादा में वर्ष 2021 में घटित जहरीली शराबकांड का इनामी मुख्य आरोपी पिंकू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. उसे रजौली से गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया इनामी आरोपित पिंकू यादव उर्फ चंदन गोंदापुर के छोटन का पुत्र है. तकनीकी सर्विलांस की मदद से उसे पकड़ा जा सका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घटना के बाद फरार चल रहा था आरोपी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. नगर थाने में शनिवार (3 अगस्त) को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सदर एसडीपीओ-01 अनोज कुमार ने बताया कि मार्च 2021 में नवादा में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी. पिंकू यादव उस मामले में मुख्य आरोपित था. उसके विरुद्ध झारखंड से नकली शराब लाने व लोगों को पिलाने का आरोप था. इस मामले में उसके विरुद्ध 19 प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपित को फिलहाल 02 अप्रैल 2021 को दर्ज नगर थाना कांड संख्या 376/21 में जेल भेजा जा रहा है. अन्य मामले में उसे रिमांड पर लिया जाएगा. गौरतलब है कि 2021 में नवादा नगर थाना क्षेत्र में तीन दिनों के भीतर 15 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी. नवादा के गोंदापुर, खरीदी बिगहा, बुधौल, न्यू एरिया, सिसवां एवं कन्हाई नगर के लोगों की मौतें हुई थीं. जबकि इस घटना में कुछ लोगों के आंखों की रोशनी भी चली गई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2016 से लागू है बिहार में शराबबंदी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए तकरीबन सात साल गुजर गए हैं, लेकिन आज तक ना यहां शराब पीनी बंद हुई ना उसकी तस्करी. चोरी छुपे लोग गलत तरीके से भी बनी शराब का सेवन करते हैं, जो अक्सर जहरीली शराब होती है. बिहार में जहरीली शराब से अब तक सैकड़ों मौतें हो चुकीं है. जिस पर सरकार ने सख्त कार्रवाई भी की है. कईयों को इस मामले में जेल भेजा चुका है. इतने ही नहीं बिहार में शराबबंदी को लेकर कई बार सवाल भी खड़े हुए हैं. सरकार के पूर्ण शराबबंदी कानून में कुछ बदलाव किए जो एक अप्रैल 2022 से लागू हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/cm-nitish-kumar-received-threat-to-blow-up-his-bihar-office-in-name-of-al-qaeda-2752864″>Bihar News: CM नीतीश कुमार के ऑफिस को उड़ाने की मिली धमकी, अलकायदा नाम से आया मेल</a></strong></p>
पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर की पति को उतारा मौत के घाट, छोटी बेटी ने किया हत्या का खुलासा
पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर की पति को उतारा मौत के घाट, छोटी बेटी ने किया हत्या का खुलासा <p style=”text-align: justify;”><strong>Kannauj Crime News:</strong> यूपी के कन्नौज जिले में कलयुगी पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर एक ऐसी खौफनाक साजिश रच कर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और अपने जुर्म पर पर्दा डालने के लिए खूनी पत्नी ने हत्या का आरोप अपने जेठ पर लगाकर पुलिस को गुमराह कर दिया लेकिन खूनी पत्नी और उसकी बड़ी बेटी के जुर्म का पूरा चिट्ठा गूंगी छोटी बेटी ने खोल कर हत्यारिन पत्नी व उसकी बड़ी बेटी को सलाखों के पीछे भिजवा दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल यह पूरा मामला तिर्वा कोतवाली के अहेर गांव का है. गांव में रहने वाला मृतक 50 वर्षीय वाहिद मेहनत मजदूरी करता था. वाहिद के साथ उसकी पत्नी वह दो बेटियां रहती थी.वाहिद शराब के नशे का आदी था. नशे में होने के बाद वाहिद अपनी पत्नी व बच्चो के साथ मारपीट करता था .रोज रोज के विवाद से तंग आकर मां बेटी ने एक दिन एक ऐसी खौफनाक साजिश रची जिसको जानकर सब हैरान है. खूनी पत्नी ने अपनी बड़ी के साथ मिलकर पति वाहिद को पहले तो लाठी डंडों से पीटा और फिर धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मृतक के छोटी बेटी ने किया हत्या का खुलासा</strong><br />हत्या के बाद हत्यारिन पत्नी और उसकी बड़ी बेटी ने ऐसा षड्यंत्र रचा और पुलिस को गुमराह करते हुए हत्या का सारा इल्जाम अपने जेठ पर मढ दिया और रो रो कर उसने बहुत सारा ड्रामा किया. यह सब देखते हुए उसकी छोटी बहन को उसपर बहुत गुस्सा आया. इसके बाद पुलिस की जांच में छोटी बेटी ने पूरा मामला खोल कर रख दिया. बेटी ने पुलिस को बताया कि कैसे उसकी मां और उसकी बड़ी बहन ने उसके पिता की निर्मम हत्या कर दी. हत्यारी मां और बेटी ने मिलकर इस तरह से वाहिद की हत्या की थी. उसके सीने पर धारदार हथियार से फेफड़े भी फट चुके थे. शरीर पर बहुत सारे चोटों के निशान थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोली सीओ प्रियंका वाजपेई</strong><br />घटना के बाद को तिर्वा सीओ डॉक्टर प्रियंका वाजपेई ने बताया कि मामले में जब गहनता से पड़ताल की गई तो मृतक वाहिद की छोटी बेटी ने सारा खुलासा कर दिया. इसके बाद एक छोटे लड़के ने भी सारी घटना को विस्तार से बताया. आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें:<strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-game-deteriorate-after-akhilesh-yadav-resignation-on-karhal-vidhan-sabha-seat-2719058″> UP Politics: अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद बिगड़ सकता है सपा का खेल! गवाही दे रहे आंकड़े</a></strong></p>