लखीमपुर में बाढ़ का ड्रोन VIDEO:220 गांव प्रभावित, घरों में भरा 5-6 फीट तक पानी, संपर्क मार्ग टूटा

लखीमपुर में बाढ़ का ड्रोन VIDEO:220 गांव प्रभावित, घरों में भरा 5-6 फीट तक पानी, संपर्क मार्ग टूटा

यूपी के लखीमपुर खीरी में बाढ़ से हालात भयावह हैं। 3 तहसीलों के 220 गांवों में पानी घुस गया है। पलिया तहसील टापू बन गई है। हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा। घरों में 5 से 6 फीट तक पानी भरा है। सड़कें, स्कूल-कॉलेज और हाईवे डूब गए हैं। गांव तक जाने का एकमात्र साधन नाव है। लोग ऊंचे स्थानों पर पन्नी तानकर रह रहे हैं। ऐसी भयावह स्थिति उत्तराखंड के बनबसा बैराज से 9 लाख क्यूसेक पानी शारदा नदी में छोड़ने की वजह से हुई है। 500 फीट ऊंचाई से ड्रोन की नजरों से बाढ़ का VIDEO देखने के लिए ऊपर क्लिक करें… यूपी के लखीमपुर खीरी में बाढ़ से हालात भयावह हैं। 3 तहसीलों के 220 गांवों में पानी घुस गया है। पलिया तहसील टापू बन गई है। हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा। घरों में 5 से 6 फीट तक पानी भरा है। सड़कें, स्कूल-कॉलेज और हाईवे डूब गए हैं। गांव तक जाने का एकमात्र साधन नाव है। लोग ऊंचे स्थानों पर पन्नी तानकर रह रहे हैं। ऐसी भयावह स्थिति उत्तराखंड के बनबसा बैराज से 9 लाख क्यूसेक पानी शारदा नदी में छोड़ने की वजह से हुई है। 500 फीट ऊंचाई से ड्रोन की नजरों से बाढ़ का VIDEO देखने के लिए ऊपर क्लिक करें…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर