लापरवाही ने ले ली जान! महाराष्ट्र में कोणार्क एक्सप्रेस का इंजन कपल करते समय हादसा, एक कर्मचारी की मौत

लापरवाही ने ले ली जान! महाराष्ट्र में कोणार्क एक्सप्रेस का इंजन कपल करते समय हादसा, एक कर्मचारी की मौत

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Railway Accident:</strong> मध्य रेलवे के सीएसएमटी यार्ड में मंगलवार को रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस लापरवाही में रेलवे के एक कर्मचारी की मौत हो गई. दरअसल सीएसएमटी यार्ड में कोणार्क एक्सप्रेस का इंजन कपल करते समय ये हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक रेल कर्मचारी सूरज सेठ कोणार्क एक्सप्रेस का इंजन कपल कर रहा था. एक बार इंजन कपल करने पर जब नहीं हुआ तो कपलिंग सीधा करने गए सूरज सेठ दोनों कपलिंग के बीच दब गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गजब की बात ये की इस दौरान कोई सुपरवाइजर भी यहां मौके पर मौजूद नहीं था. जबकि इस तरह के काम में सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ता हैं. घटना मंगलवार की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसे हुआ हादसा?</strong><br />एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई सीएसएमटी पर एक लंबी दूरी की ट्रेन को जोड़ते समय लोकोमोटिव और कोच के बीच कुचले जाने से मध्य रेलवे (सीआर) के एक पॉइंट्समैन की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर हुई जब सोमवार दोपहर करीब 3.10 बजे मुंबई-भुवनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस के इंजन को जोड़ा जा रहा था. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पॉइंट्समैन सूरज सेठ उस लोकोमोटिव को शंटिंग करने के लिए ट्रैक पर कूद गया, जो पहले प्रयास में ट्रेन से नहीं जुड़ा था. उन्होंने कहा कि सेठ लोकोमोटिव और कोच के बीच कुचले गए और उनकी मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यहां गौर करने वाली बात ये है कि कल ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. बजट में रेलवे को मजबूत बनाने और नई सुविधा लाने के लिए सरकार ने 2,62,200 करोड़ रुपए कैपेक्&zwj;स के तौर पर दिए हैं. ये अब तक का सबसे बड़ा रेल बजट है. बजट का एक बड़ा हिस्सा सेफ्टी के लिए जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Maratha Reservation: ‘गिरेगी महायुति सरकार, BJP का एक भी विधायक…’, अनशन स्थगित करने के बाद मनोज जरांगे का अल्टीमेटम” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maratha-reservation-manoj-jarange-patil-postponed-hunger-strike-gave-new-ultimatum-to-eknath-shinde-government-2744524″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maratha Reservation: ‘गिरेगी महायुति सरकार, BJP का एक भी विधायक…’, अनशन स्थगित करने के बाद मनोज जरांगे का अल्टीमेटम</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Railway Accident:</strong> मध्य रेलवे के सीएसएमटी यार्ड में मंगलवार को रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस लापरवाही में रेलवे के एक कर्मचारी की मौत हो गई. दरअसल सीएसएमटी यार्ड में कोणार्क एक्सप्रेस का इंजन कपल करते समय ये हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक रेल कर्मचारी सूरज सेठ कोणार्क एक्सप्रेस का इंजन कपल कर रहा था. एक बार इंजन कपल करने पर जब नहीं हुआ तो कपलिंग सीधा करने गए सूरज सेठ दोनों कपलिंग के बीच दब गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गजब की बात ये की इस दौरान कोई सुपरवाइजर भी यहां मौके पर मौजूद नहीं था. जबकि इस तरह के काम में सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ता हैं. घटना मंगलवार की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसे हुआ हादसा?</strong><br />एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई सीएसएमटी पर एक लंबी दूरी की ट्रेन को जोड़ते समय लोकोमोटिव और कोच के बीच कुचले जाने से मध्य रेलवे (सीआर) के एक पॉइंट्समैन की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर हुई जब सोमवार दोपहर करीब 3.10 बजे मुंबई-भुवनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस के इंजन को जोड़ा जा रहा था. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पॉइंट्समैन सूरज सेठ उस लोकोमोटिव को शंटिंग करने के लिए ट्रैक पर कूद गया, जो पहले प्रयास में ट्रेन से नहीं जुड़ा था. उन्होंने कहा कि सेठ लोकोमोटिव और कोच के बीच कुचले गए और उनकी मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यहां गौर करने वाली बात ये है कि कल ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. बजट में रेलवे को मजबूत बनाने और नई सुविधा लाने के लिए सरकार ने 2,62,200 करोड़ रुपए कैपेक्&zwj;स के तौर पर दिए हैं. ये अब तक का सबसे बड़ा रेल बजट है. बजट का एक बड़ा हिस्सा सेफ्टी के लिए जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Maratha Reservation: ‘गिरेगी महायुति सरकार, BJP का एक भी विधायक…’, अनशन स्थगित करने के बाद मनोज जरांगे का अल्टीमेटम” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maratha-reservation-manoj-jarange-patil-postponed-hunger-strike-gave-new-ultimatum-to-eknath-shinde-government-2744524″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maratha Reservation: ‘गिरेगी महायुति सरकार, BJP का एक भी विधायक…’, अनशन स्थगित करने के बाद मनोज जरांगे का अल्टीमेटम</a></strong></p>  महाराष्ट्र बलिदान दिवस पर विशेष: शहीद Kunwar Chain Singh की अगुवाई में सैनिकों ने छुड़ाए अंग्रेजों के पसीने