जालंधर| लायंस क्लब पूजा की ओर से जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित की गई। प्रधान डॉक्टर मनीष मेहता ने मीटिंग की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से इस वर्ष भी सेवा के बड़े स्तर पर मेगा प्रोजेक्ट किए जाएंगे। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के दृष्टिगत वन महोत्सव के तहत जहां पौधे लगाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा हर माह मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान राकेश शर्मा, राजेश चावला, राकेश चावला, संजीव मागो, डॉ.रोमी मेहता, अनुराधा शर्मा, अनीता चावला, सोनिया चावला, अनीता मागो, अंजू सैनी आदि उपस्थित रहे। जालंधर| लायंस क्लब पूजा की ओर से जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित की गई। प्रधान डॉक्टर मनीष मेहता ने मीटिंग की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से इस वर्ष भी सेवा के बड़े स्तर पर मेगा प्रोजेक्ट किए जाएंगे। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के दृष्टिगत वन महोत्सव के तहत जहां पौधे लगाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा हर माह मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान राकेश शर्मा, राजेश चावला, राकेश चावला, संजीव मागो, डॉ.रोमी मेहता, अनुराधा शर्मा, अनीता चावला, सोनिया चावला, अनीता मागो, अंजू सैनी आदि उपस्थित रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में 12 करोड़ की हेरोइन जब्त:सीमा पार से आई नशे की खेप, बीएसएफ ने 5 हथियारों के साथ ड्रोन भी पकड़े
पंजाब में 12 करोड़ की हेरोइन जब्त:सीमा पार से आई नशे की खेप, बीएसएफ ने 5 हथियारों के साथ ड्रोन भी पकड़े पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को बड़ी सफलता मिली है। अमृतसर और तरनतारन जिलों में सीमा पार से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही बीएसएफ की टीमों ने बुधवार को पांच ड्रोन, एक पिस्तौल और हेरोइन की खेप बरामद की। एक ही दिन में हुई इन बरामदगी ने सीमा सुरक्षा को लेकर बीएसएफ की कड़ी चौकसी और सक्रियता को दर्शाया है। बीएसएफ को इस कार्रवाई में उस समय सफलता मिली जब उन्हें एक विशेष सूचना मिली कि सीमा पार से नशीले पदार्थों और हथियारों की खेप पंजाब में भेजने की कोशिश की जा रही है। सूचना मिलने पर बीएसएफ ने अमृतसर और तरनतारन जिलों में कई जगहों पर गश्त बढ़ा दी। आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षण की मदद से बीएसएफ ने संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी और समय रहते इन कोशिशों को नाकाम कर दिया। चीनी निर्मित ड्रोन और हथियारों की जब्ती जांच के दौरान बीएसएफ को पांच ड्रोन मिले, जिनमें से सभी ड्रोन चीनी निर्मित हैं और इन्हें डीजेआई माविक क्लासिक और डीजेआई एयर 3 मॉडल के रूप में पहचाना गया। ड्रोन की तकनीकी जांच से यह पुष्टि होती है कि सीमा पार तस्करों द्वारा अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर भारतीय क्षेत्र में नशा और हथियार पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, बीएसएफ ने एक पिस्तौल भी बरामद की, जिसका संभावित रूप से तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों में उपयोग किया जाना था। हेरोइन के 3 पैकेट बरामद बीएसएफ ने इस कार्रवाई में 1.8 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की है। यह नशीला पदार्थ तीन पैकेट में विभाजित था और इसे ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में पहुंचाया जा रहा था। तस्करों की यह कोशिश बीएसएफ की सतर्कता के चलते नाकाम रही। पकड़ी गई खेप की इंटरनेशनल कीमत तकरीबन 12 करोड़ रुपए है। बीएसएफ की सतर्कता और राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ पंजाब सीमा पर तस्करी और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, हमारी टीमें हर समय सतर्क हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा को किसी भी स्थिति में भंग नहीं होने देंगी। ड्रोन, नशीले पदार्थ और हथियारों की बरामदगी बीएसएफ की उस दृढ़ संकल्प का प्रमाण है जो हम सीमा की रक्षा के प्रति रखते हैं।
पंजाब पुलिस से हाईकोर्ट नाराज:लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू कराने वालों पर कार्रवाई में देरी, 10 अक्टूबर तक रिपोर्ट पेश करने के आदेश
पंजाब पुलिस से हाईकोर्ट नाराज:लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू कराने वालों पर कार्रवाई में देरी, 10 अक्टूबर तक रिपोर्ट पेश करने के आदेश पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो बार हुए टीवी इंटरव्यू के मामले में अब तक किसी पुलिसकर्मी या अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। 8 महीने बीत जाने के बावजूद जांच अधूरी होने पर कोर्ट ने पुलिस और सरकार की खिंचाई की है। शुक्रवार को पंजाब के मुख्य सचिव कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। कोर्ट ने उनसे पूछा कि पुलिसकर्मियों पर अब तक क्या कार्रवाई की गई है। मुख्य सचिव ने बताया कि पंजाब मानवाधिकार विंग के प्रमुख, पुलिस महानिदेशक प्रबोध कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था, लेकिन जांच अभी पूरी नहीं हुई है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट की सख्त टिप्पणी कोर्ट ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि 8 महीने बीत चुके हैं, फिर भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जांच की स्टेटस रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो चुका है कि पहला इंटरव्यू खरड़ सीआईए ब्रांच में कस्टडी के दौरान किया गया था। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई अब तक हो जानी चाहिए थी। जांच की स्थिति याचिकाकर्ता के वकील गौरव ने कोर्ट को बताया कि एसआईटी को 10 अक्टूबर तक की मोहलत दी गई है। इसके बाद, जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। गौरव ने यह भी बताया कि लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसमें हाईकोर्ट की एसआईटी को भंग करने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। इसी तरह, इंटरव्यू करने वाले पत्रकार द्वारा दायर याचिका, जिसमें हाईकोर्ट की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई थी, उसे भी सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया। हालांकि, पत्रकार को इस मामले में राहत दी गई है कि उन्हें इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।
उपचुनाव से पहले गिद्दड़बाहा में घमासान:तनखैया करार सुखबीर बादल की पत्नी हरसिमरत संभालेंगी कमान; सर्बजीत खालसा ने कहा- दीप सिद्धू के भाई उम्मीदवार
उपचुनाव से पहले गिद्दड़बाहा में घमासान:तनखैया करार सुखबीर बादल की पत्नी हरसिमरत संभालेंगी कमान; सर्बजीत खालसा ने कहा- दीप सिद्धू के भाई उम्मीदवार पंजाब में उप-चुनावों की घोषणा से पहले ही सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। इनमें सबसे चर्चित सीट गिद्दड़बाहा है और सभी पार्टियों की निगाहें इस पर टिक चुकी हैं। अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर बादल के तनखैया करार किए जाने के बाद अब इस सीट की जिम्मेदारी उनकी पत्नी सांसद हरसिमरत कौर बादल के हाथों में आ गई है। वहीं, वारिस पंजाब दे फाउंडर दीप सिद्धू के भाई मनदीप सिद्धू चुनावी मैदान में उतरेंगे। विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा लंबे समय अकाली दल का गढ़ रहा। अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के सांसद बन जाने के बाद उप-चुनावों में अकाली दल दोबारा इस पर काबिज होने की कोशिशों में जुटा है। लेकिन सुखबीर बादल के तनखैया घोषित किए जाने के बाद पार्टी के कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ ने उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल को कैंपेन की कमान सौंप दी है। हालांकि सुखबीर बादल पहले नुक्कड़ बैठकें कर रहे थे, लेकिन तनखैया घोषित किए जाने के बाद से वे राजनीतिक कार्यक्रमों में अब नहीं जा सकते। हरसिमरत बादल के साथ हीरा सिंह गाबड़िया व इकबाल सिंह झूंदा को बरनाला शहरी व रूरल की कमान भी सौंपी गई है। मनदीप सिद्धू ने नुक्कड़ बैठकें की शुरू वारिस पंजाब दे के फाउंडर मुखी दीप सिद्धू के भाई मनदीप सिंह सिद्धू भी राजनीति में एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने भी गिद्दड़बाहा से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। बीते कुछ दिनों से मनदीप सिंह सिद्धू गिद्दड़बाहा में नुक्कड़ बैठकें कर रहे थे। लेकिन, वे यहां से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर वे चुप थे। अब बीते दिन ही एक इंटरव्यू में आजाद गर्मख्याली सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने घोषणा की है कि मनदीप सिद्धू गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़ेंगे। बलहबल कलां गोलीकांड के पीड़ित का बेटा भी मैदान में बहबल कलां में 14 अक्टूबर 2015 को फरीदकोट जिले के बरगाड़ी में बेअदबी की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में दो सिख प्रदर्शनकारियों, सरवन गांव के गुरजीत सिंह और फरीदकोट जिले के नियामीवाला गांव के कृष्ण भगवान सिंह की मौत हो गई थी। अब कृष्ण भगवान सिंह के बेटे सुखराज सिंह ने भी गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। सुखराज सिंह ने बीते दिनों ये घोषणा करते हुए कहा कि हम पिछले नौ सालों से न्याय का इंतजार कर रहे हैं। मेरे पिता की हत्या शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान की गई थी, लेकिन तीन सरकारों ने न्याय नहीं दिलाया। हम प्रदर्शन के जरिए नेताओं से सवाल पूछते रहे हैं, लेकिन जो भी सरकार में आता है, वह भागने की कोशिश करता है। अब मैं दूसरे नेताओं पर निर्भर रहने के बजाय सीधे विधानसभा में उनसे सवाल पूछना चाहता हूं। हम विधानसभा में उनके बीच आकर उनका मुकाबला करेंगे।