जालंधर| लायंस क्लब पूजा की ओर से जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित की गई। प्रधान डॉक्टर मनीष मेहता ने मीटिंग की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से इस वर्ष भी सेवा के बड़े स्तर पर मेगा प्रोजेक्ट किए जाएंगे। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के दृष्टिगत वन महोत्सव के तहत जहां पौधे लगाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा हर माह मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान राकेश शर्मा, राजेश चावला, राकेश चावला, संजीव मागो, डॉ.रोमी मेहता, अनुराधा शर्मा, अनीता चावला, सोनिया चावला, अनीता मागो, अंजू सैनी आदि उपस्थित रहे। जालंधर| लायंस क्लब पूजा की ओर से जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित की गई। प्रधान डॉक्टर मनीष मेहता ने मीटिंग की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से इस वर्ष भी सेवा के बड़े स्तर पर मेगा प्रोजेक्ट किए जाएंगे। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के दृष्टिगत वन महोत्सव के तहत जहां पौधे लगाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा हर माह मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान राकेश शर्मा, राजेश चावला, राकेश चावला, संजीव मागो, डॉ.रोमी मेहता, अनुराधा शर्मा, अनीता चावला, सोनिया चावला, अनीता मागो, अंजू सैनी आदि उपस्थित रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में विवाहिता की मौत:पति बोला-मुंह से निकल रही थी झाग,मायका परिवार का आरोप-गले दबाने के है निशान
लुधियाना में विवाहिता की मौत:पति बोला-मुंह से निकल रही थी झाग,मायका परिवार का आरोप-गले दबाने के है निशान लुधियाना में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मायके परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी की गला घोंट कर हत्या की गई है। उनकी बेटी के गले पर गला दबाने के निशान है। मृतक महिला के पति ने कहा कि उसने जब पत्नी को देखा तो वह बेड पर लेटी हुई थी। उसके मुंह से झाग निकल रही थी। उसे नहीं पता कि उसकी पत्नी ने किन हालातों में कोई वस्तु निगली है या कैसे उसकी मौत हुई है। मृतक महिला का नाम कोमल है। पति बोला-बेड पर देखी लेटी और मुंह से निकल रही थी झाग जानकारी देते हुए मृतक कोमल के पति रोहित कुमार ने कहा कि वह गिल रोड पर ड्राइवरी का काम करता है। रोजाना की तरह वह बच्चों को स्कूल छोड़ कर काम पर चला गया था। स्कूल से पहले मैसेज आया कि बच्चों को 12.10 बजे छुट्टी होनी है लेकिन फिर मैसेज आया कि छुट्टी 2.10 पर होनी है। स्कूल का मैसेज भी फोन में है। रोहित मुताबिक वह सवा 12 बजे घर पहुंचा तो देखा कि कोमल के मुंह से झांग जैसे उल्टी निकली हुई थी। उसने तुरंत पड़ोसियों को सूचित किया। रोहित ने कहा कि उसकी शादी करीब 11 साल पहले हुई है। कोमल को तुरंत अस्पताल लेकर गए तो डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मृतक कोमल की बहन बोली-गला घोंट की ससुराल पक्ष ने हत्या कोमल की बहन आशा रानी ने कहा कि कोमल की शादी शिमलापुरी इलाके में करीब 11 साल पहले हुई है। कोमल और उसकी सास का झगड़ा हुआ था। पहले भी कई बार कोमल के ससुराल पक्ष वाले उसे तंग परेशान करते थे। आशा रानी मुताबिक उसे पुलिस ने भी बताया कि कोमल के गले पर निशान है। उनकी बेटी को गला घोंट कर मारा गया है। आशा ने कहा कि कोमल की दूसरी शादी है। फिलहाल पुलिस को सूचित किया हुआ है। उनकी मांग है कि इस मामले में जांच कर आरोपियों को दबोचा जाए। कोमल का शव पोस्टमाटर्म करवा परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है।
पंजाब में लोक संपर्क विभाग में 15 अफसरों के तबादले:जालंधर से DPRO सूबेग सिंह को कपूरथला भेजा, होशियारपुर में भी बदलाव
पंजाब में लोक संपर्क विभाग में 15 अफसरों के तबादले:जालंधर से DPRO सूबेग सिंह को कपूरथला भेजा, होशियारपुर में भी बदलाव पंजाब सरकार ने लोक संपर्क विभाग में तैनात कई अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश दिए हैं। सरकार ने अधिकारियों को जल्द नई पोस्टिंग ज्वाइन करने के लिए भी कहा है। विभाग में तैनात कई अधिआरियों को अतिरिक्त चार्ज भी दिए गए हैं। लोक संपर्क विभाग के सचिव IAS मलविंदर सिंह जग्गी दवारा जारी आदेशों में 15 IPRO और APRO स्त्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। जारी आदेशों के अनुसार, कपूरथला में तैनात DPRO कमलजीत पाल को बदल कर होशियारपुर तैनात किया है। वहीं जालंधर में तैनात DPRO सुबेग सिंह को कपूरथला में तैनात किया है। दूसरी तरफ होशियारपुर में तैनात DPRO हरदेव सिंह को एसबीएस नगर तैनात किया है और होशियारपुर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। क्योंकि होशियारपुर में तैनात किए DPRO कमलजीत पाल 11 अक्टूबर तक छुट्टी पर है। बता दें कि DPRO सूबेग सिंह पहले भी कपूरथला में अपनी सेवाएं निभा चुके हैं। यहां देखें तबादला सूची
खन्ना में बैंक डकैती:पेट्रोल पंप पर बाइक की टंकी फुल करवाई, वारदात के बाद खेतों की तरफ भागे आरोपी
खन्ना में बैंक डकैती:पेट्रोल पंप पर बाइक की टंकी फुल करवाई, वारदात के बाद खेतों की तरफ भागे आरोपी खन्ना के गांव बगली कलां में पंजाब एंड सिंध बैंक में डकैती की वारदात करने वालों की फुटेज सामने आई हैं। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। रात भर खन्ना पुलिस की टीमों ने कई जगह रेड भी की। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। वारदात से पहले टंकी फुल करवाई बीजा से समराला रोड पर एक पेट्रोल पंप पर वारदात से पहले मोटरसाइकिल की टंकी फुल करवाई गई। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए दो युवक ही गए थे। उनके साथ तीसरा नहीं था। उस समय भी इन्होंने मुंह ढके हुए थे। अब इस बात को लेकर जांच जारी है कि तीसरा युवक पंप पर क्यों नहीं गया। या तो पंप पर उसका कोई जानकर हो सकता है या फिर तीसरा आरोपी किसी रास्ते पर रेकी के लिए लगाया होगा। इसे लेकर जांच जारी है। इलाके से वाकिफ हैं आरोपी जिस तरीके से मोटरसाइकिल पर तीन आरोपी गांवों के रास्ते से बैंक में आते हैं और फिर करीब 15 लाख कैश लूटकर फरार हो जाते है। जाते समय खेतों से बने रास्तों से आगे निकलते हैं। इसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे इलाके से वाकिफ हैं। यह भी हो सकता है कि इन्होंने वारदात से पहले सेफ रास्तों से भागने की रेकी की हो। शक है कि आरोपी लुधियाना या आसपास के किसी इलाके में छिपे हैं। बैंक स्टाफ से भी पूछताछ सूत्रों के हवाले से खबर है कि वारदात को लेकर बैंक के गनमैन और अन्य स्टाफ से भी पूछताछ हो रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस बैंक का रिकॉर्ड खंगाल रही है कि पिछले समय में क्या कोई मुलाजिम बैंक से नौकरी से हटा है या फिर कोई सफाई सेवक या अन्य सेवादार जिसे कच्चे तौर पर कुछ समय के लिए काम पर रखा हो। इसे लेकर जांच की जा रही है। जल्द ट्रेस करेंगे वारदात – डीएसपी समराला के डीएसपी तरलोचन सिंह ने कहा कि एसएसपी अमनीत कौंडल की तरफ से टीमों का गठन किया गया है। जल्द इस वारदात को ट्रेस करेंगे। पुलिस को कुछ लीड्स मिली हैं जिन पर काम हो रहा