लालू यादव के समधी को OBC चेयरमैन पद से हटाया:कैप्टन बोले- कुछ लोग जहर घोल रहे थे, हरियाणा में हार के जिम्मेदार वेणुगोपाल

लालू यादव के समधी को OBC चेयरमैन पद से हटाया:कैप्टन बोले- कुछ लोग जहर घोल रहे थे, हरियाणा में हार के जिम्मेदार वेणुगोपाल

कांग्रेस ने हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं लालू यादव के समधी कैप्टन अजय यादव को ओबीसी डिपार्टमेंट के चेयरमैन पद से हटा दिया है। कैप्टन अजय यादव की जगह डॉ. अनिल जयहिंद को इस पद पर नियुक्त किया गया है। हाल ही में गुजरात में हुए अधिवेशन के बाद कांग्रेस ने पहली बड़ी कार्रवाई हरियाणा में की है। कैप्टन पिछले 3 साल, दो माह से इस पद पर थे। पद से हटाने के बाद कैप्टन अजय यादव का गुस्सा फूटा है। उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट कर नाराजगी जताई है। कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने बिना किसी औपचारिकता के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। यह उन्हें अपमानित करने के लिए एक गुट द्वारा की गई साजिश है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके खिलाफ जहर घोल रहे थे। कैप्टन ने पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए केसी वेणुगोपाल राय को जिम्मेदार ठहराया है। AICC की ओर से जारी किया गया लेटर… पद से हटाने के बाद कैप्टन की 4 बड़ी बातें…. 1. पद से हटाने का मैसेज नहीं दिया
कैप्टन अजय यादव ने बताया कि वे फिलहाल सोलापुर में हैं। यहां ओबीसी विभाग की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने आए थे। अचानक से अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। उन्हें एक मैसेज तक नहीं दिया गया, जिसके चलते वे अब शुक्रवार का कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं। वे वापस दिल्ली लौट रहे हैं। 2. 14 स्टेट में ओबीसी विभाग को मजबूत करने का काम किया
उन्होंने कहा कि कुछ समय से कई लोग पार्टी में उनके खिलाफ जहर घोलने का कार्य कर रहे हैं। 40 साल से पार्टी में अनेक पदों पर सेवाएं दे चुका हूं। क्या मुझे एक मैसेज तक उचित नहीं समझा गया। 3 माह के दौरान 14 स्टेट में ओबीसी विभाग को मजबूत करने के लिए काम कर चुका हूं। फिर भी ऐसी क्या कमी रह गई थी, जो अचानक से मुझे हटाया गया है। 3. मेरी नेता केवल सोनिया गांधी
कैप्टन ने कहा कि उनकी नेता केवल सोनिया गांधी हैं। चूंकि अब वे AICC चेयरमैन नहीं हैं तो पुराने लोगों को इस प्रकार से दरकिनार किया जा रहा है। सोनिया गांधी ने उन्हें CLP लीडर, मंत्री और चेयरमैन सहित अनेक पदों पर रखा है, लेकिन अब मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। 4. 12 साल में संगठन तक नहीं खड़ा हुआ
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कैप्टन ने कहा कि प्रदेश में हार के जिम्मेदार केसी वेणुगोपाल राय हैं। महासचिव होने के नाते उनकी जिम्मेदार थी कि यहां संगठन खड़ा करवाते। 12 साल तक संगठन नहीं होने के कारण प्रदेश में कांग्रेस का बुरा हश्र हुआ है। कुछ लोग काम करने चाहते हैं तो उन्हें करने नहीं दिया जाता। गली-मुहल्ले के लोगों को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है, जो कभी MLA तक नहीं बने। सोशल मीडिया पर कैप्टन यादव की पोस्ट… कैप्टन अजय यादव को हटाने की 3 वजहें… लालू यादव के समधी हैं कैप्टन अजय यादव
कैप्टन अजय यादव पर कार्रवाई का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है। क्योंकि कैप्टन अजय यादव बिहार में आरजेडी के सुप्रीमो लालू यादव के समधी हैं। बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं। कैप्टन अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव की शादी लालू प्रसाद की बेटी अनुष्का राव से हुई थी। चिरंजीव राव कांग्रेस की टिकट पर रेवाड़ी से विधायक रह चुके हैं। वह वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, राजस्थान प्रभारी का दायित्व संभाले हुए हैं। कांग्रेस ने हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं लालू यादव के समधी कैप्टन अजय यादव को ओबीसी डिपार्टमेंट के चेयरमैन पद से हटा दिया है। कैप्टन अजय यादव की जगह डॉ. अनिल जयहिंद को इस पद पर नियुक्त किया गया है। हाल ही में गुजरात में हुए अधिवेशन के बाद कांग्रेस ने पहली बड़ी कार्रवाई हरियाणा में की है। कैप्टन पिछले 3 साल, दो माह से इस पद पर थे। पद से हटाने के बाद कैप्टन अजय यादव का गुस्सा फूटा है। उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट कर नाराजगी जताई है। कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने बिना किसी औपचारिकता के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। यह उन्हें अपमानित करने के लिए एक गुट द्वारा की गई साजिश है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके खिलाफ जहर घोल रहे थे। कैप्टन ने पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए केसी वेणुगोपाल राय को जिम्मेदार ठहराया है। AICC की ओर से जारी किया गया लेटर… पद से हटाने के बाद कैप्टन की 4 बड़ी बातें…. 1. पद से हटाने का मैसेज नहीं दिया
कैप्टन अजय यादव ने बताया कि वे फिलहाल सोलापुर में हैं। यहां ओबीसी विभाग की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने आए थे। अचानक से अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। उन्हें एक मैसेज तक नहीं दिया गया, जिसके चलते वे अब शुक्रवार का कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं। वे वापस दिल्ली लौट रहे हैं। 2. 14 स्टेट में ओबीसी विभाग को मजबूत करने का काम किया
उन्होंने कहा कि कुछ समय से कई लोग पार्टी में उनके खिलाफ जहर घोलने का कार्य कर रहे हैं। 40 साल से पार्टी में अनेक पदों पर सेवाएं दे चुका हूं। क्या मुझे एक मैसेज तक उचित नहीं समझा गया। 3 माह के दौरान 14 स्टेट में ओबीसी विभाग को मजबूत करने के लिए काम कर चुका हूं। फिर भी ऐसी क्या कमी रह गई थी, जो अचानक से मुझे हटाया गया है। 3. मेरी नेता केवल सोनिया गांधी
कैप्टन ने कहा कि उनकी नेता केवल सोनिया गांधी हैं। चूंकि अब वे AICC चेयरमैन नहीं हैं तो पुराने लोगों को इस प्रकार से दरकिनार किया जा रहा है। सोनिया गांधी ने उन्हें CLP लीडर, मंत्री और चेयरमैन सहित अनेक पदों पर रखा है, लेकिन अब मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। 4. 12 साल में संगठन तक नहीं खड़ा हुआ
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कैप्टन ने कहा कि प्रदेश में हार के जिम्मेदार केसी वेणुगोपाल राय हैं। महासचिव होने के नाते उनकी जिम्मेदार थी कि यहां संगठन खड़ा करवाते। 12 साल तक संगठन नहीं होने के कारण प्रदेश में कांग्रेस का बुरा हश्र हुआ है। कुछ लोग काम करने चाहते हैं तो उन्हें करने नहीं दिया जाता। गली-मुहल्ले के लोगों को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है, जो कभी MLA तक नहीं बने। सोशल मीडिया पर कैप्टन यादव की पोस्ट… कैप्टन अजय यादव को हटाने की 3 वजहें… लालू यादव के समधी हैं कैप्टन अजय यादव
कैप्टन अजय यादव पर कार्रवाई का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है। क्योंकि कैप्टन अजय यादव बिहार में आरजेडी के सुप्रीमो लालू यादव के समधी हैं। बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं। कैप्टन अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव की शादी लालू प्रसाद की बेटी अनुष्का राव से हुई थी। चिरंजीव राव कांग्रेस की टिकट पर रेवाड़ी से विधायक रह चुके हैं। वह वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, राजस्थान प्रभारी का दायित्व संभाले हुए हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर